साथियो,
सादर नमस्कार। उत्तराखंड में इस बीच आयी आपदा से आप सभी लोग परिचित हैं। पिछले एक दशक से लगातार हो रहे इस हमले ने वर्ष 2010 से लगातार पहाड़ को लीलना शुरू कर दिया है। इसके जो भी कारण गिनाये जाते रहे हों, लेकिन अब यह साबित हो रहा है कि नीति नियंताओं के पहाड़ में दैत्याकार परियोजनाओं का नुकसान पहाड़ की जनता को उठाना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में हमेशा की तरह राजधनी दिल्ली के प्रवासी प्रभावित लोगों के साथ हैं। हम लोग कैसे इस आपदा में लोगों का साथ दें, किस तरह की मदद कर सकतें हैं इस पर बातचीत के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में सामाजिक संगठनों को बुलाया गया है। बैठक साउथ एक्सटेंशन स्थित अल्मोड़ा भवन में रखी गयी है। आप कार्यक्रमानुसार बैठक में शामिल होकर अपने अमूल्य सुझाव देंगे।
कार्यक्रम
स्थान : अल्मोड़ा भवन, सी-17, साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली
दिवस : 23 जून, 2013, रविवार
समय : सायं- 4 बजे
निवेदक : क्रियेटिव उत्तराखंड-म्यर पहाड़ एवं अल्मोड़ा ग्राम कमेटी
संपर्क : दयाल पांडे- 9968534993
प्रताप शाही- 9868162534