दि हाई हिलर्स ग्रुप से बिछुडे करीब १० साल हो गए थे किंतु मन में दि हाई हिलर्स ग्रुप की यादें ताजा थी और फिर बुराडी में रहने लगे / पहाड़ प्रेमी लोग मिले तो १९९७ में एक छोटी सी संस्था बना ली / नाम पर विचार हुवा तो कई नाम आए कम लोग थे तब ये विश्वास नही था कि संस्था यहाँ तक चली जायेगी/ (अनुभव जी के द्वारा इन्टरनेट में भी )
१९९८ में रविवार ११ जनवरी को कालोनी के ही बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से संस्था ने इस ओर अपना पहला कदम रखा २६ जनवरी १९९८ को ही बच्चो के लिए खेल प्रतियोग्यता का आयोजन किया/ जब पहला और दूसरा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए तो लोगो के घरो से पट-खाट लाकर स्टेज बनाया/ १९९८,१९९९ व २००० के सालो में अपने ही बच्चो को तैयार करके कार्यक्रम किए / कुछ समय के अभाव का रोना, कुछ बनाबनाया (रेडिमेड) खाने कि आदत से हम भी पार्टियों को पैसा दे कर लाने लगे जो आज भी बदस्तूर जारी है/
पहाड़ के नामी गिरामी कलाकार बुराडी को अपने मधुर आवाज से धन्य कर चुके है/
आगे बताउगा कि किस साल कौन कौन कलाकार आए थे /