बूंखाल मेले की तैयारियां जोरों पर
=====================
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013
PauriUpdated @ 5:44 AM IST
पौड़ी। राठ क्षेत्रवासियों की आराध्य देवी मां कालिंका बूंखाल में सात दिसंबर को लगने वाले बूंखाल मेले की तैयारियां जोरों पर है। गांवों से देवी मंदिर में लाई जाने वाली देवी-देवताओं की डोलियां सजने लगी हैं।
बूंखाल मेला पहले पशुबलि के चर्चित था। क्षेत्रवासियों, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से पिछले दो साल से मेले में पशुबलि बंद हो गई। मेले में पिछले साल से लोगों की ओर से देवी को चढ़ाने के लिए बागी के स्थान पर देवी-देवताओं की डोली लाई जा रही है। इस परंपरा की शुरूआत पिछले साल डांडी-कांठी संस्था की ओर से शुरू की गई। डांडी कांठी संस्था के राकेश खंकरियाल, सुरेंद्र नौटियाल, संजय नौटियाल, भूपेंद्र सिंह रावत, जितेंद्र नेगी ने बताया कि मेले को लेकर लोगों को काफी उत्साह है।
चैक पोस्ट बनाने का कार्य शुरू
बूंखाल मेले को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने बूंखाल मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चैक पोस्ट बनाने शुरू कर दिए हैं। थलीसैण के उपजिलाधिकारी जीआर बिनवाल ने बताया कि इसके तहत बेला बाजार, पैठाणी, मुसांगली, पिठुंडी, चोपड़ा, नलई, मेलसैण समेत विभिन्न जगहों पर चैक पोस्ट स्थापित की जा रही हैं।
मेले में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेले में इस बार भी युवा कल्याण विभाग की पहल पर कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी केकेएस रावत ने बताया कि कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज चौंरीखाल में आयोजित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक अनिल बिष्ट एवं साथी कलाकारों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।