मेहता जी,
मोबाइल आने से झगडे होना तो माइनस प्वाइंट है, लेकिन मोबाइल के आने से लोगों में किसी भी सूचना का प्रेषण सुगम हो गया है, पहले किसी के हाथ जबाब भेजे जाते थे, फिर सूचना होती थी, लेकिन अब यह काफी सुगम हो गया है, जैसे किसी की मृत्यु हो तो तुरन्त सूचना सभी रिश्तेदारों को तुरन्त हो पाती है, मोबाइल के बिना यह संभव भी नही था. मोबाइल के प्लस प्वाइंट मेरी दृष्टि में ज्यादा है, खासकर आपदाग्रस्त पहाड़ों के लिये......