आदरणीय मेरा पहाड़ फोरम के सभी सदस्य
मेरी देहरादून की ट्रिप बढ़िया रही पर वहां पर एक असुविधा है राजपुर रोड की तरफ वहां नजदीक में कोई दवा की दूकान नहीं है वहां पर जब किसी का पेट चल जाए और तबियत ख़राब हो जाए तो नजदीक में दवा की दुकान होनी चाहिए माना वो विशिष्ट इलाका है पर वहां दवा की दूकान तो होनी चाहिए नेता तो अपने डॉक्टर रखते हैं पर आम आदमी का क्या एक दवा की दूकान तो जरुर होनी चाहिए ताकि आदमी की तबियत सही हो सके वहां न दवा की उपलब्धता न तोलिये की उपलब्धता अगर है तो सब दूर दूर नजदीक में दवा की दूकान होनी चाहिए वहां पर में होटल पंचवटी में रहा वहां किसी की शादी थी तब मेरा देहरादून जाना हुआ में mussourie गया और ऋषिकेश भी घूम आया मेरी ट्रिप बढ़िया रही और आराम से छुट्टी बीती
धन्यवाद