Author Topic: Share Informative Articles Here - सूचनाप्रद लेख  (Read 96993 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #230 on: April 15, 2009, 10:27:27 AM »

Manu Ji,

Thanks.. this is indeed a very good artilce..

Dear/ RepectedKindly Go through the artical  An Article Address by *Azim Premji* in the *'Shaping Young Minds
Program'*(SYMP) on
*'My Lessons in Life'.*

I am very happy to be here with you. It is always wonderful to be with young
people. As my hair turned from black, to salt and pepper and finally salt
without the pepper, I have begun to realize the importance of youth. At the
same time, I have begun to truly appreciate some of the lessons I have
learnt along the way. I hope you will find them useful when you plan your
own career and life.

*First *

The first thing I have learnt is that *we must always begin with our
strengths*. There is an imaginary story of a rabbit. The rabbit was enrolled
in a rabbit school. Like all rabbits, it could hop very well but could not
swim. At the end of the year, the rabbit got high marks in hopping but
failed in swimming. The parents were concerned. They said, 'Forget about
hopping. You are anyway good at it. Concentrate on swimming.' They sent the
rabbit for tuitions in swimming. And guess what happened? The rabbit forgot
how to hop! As for swimming, have you ever seen a rabbit swim? While it is
important for us *to know what we are not good at, we must also cherish what
is good in us*. That is because it is *only our strengths that can give us
the energy to correct our weaknesses..
*Second*
The second lesson I have learnt is that a rupee earned is of far more value
than five found. My friend was sharing me the story of his eight year-old
niece. She would always complain about the breakfast. The cook tried
everything possible, but the child remained unhappy. Finally, my friend took
the child to a supermarket and brought one of those ready-to-cook packets.
The child had to cut the packet and pour water in the dish. The child found
the food to be absolutely delicious? The difference was that she has cooked
it! In my own life, I have found that *nothing gives as much satisfaction as
earning our rewards*. In fact, what is gifted or inherited follows the old
rule of come easy, go easy. I guess *we only know the value of what we have
if we have struggled to earn it.
*

*Third*
The third lesson I have learnt is *no one bats a hundred every time*. *Life
has many challenges*. You win some and lose some. *You must enjoy winning.
But do not let it go to the head*. The moment it does, you are already on
your way to failure. And if you do encounter failure along the way, treat it
as an equally natural phenomenon. *Don't beat yourself for it or any one
else for that matter! Accept it, look at your own share in the problem*,
learn from it and move on. The important thing is, when you lose, do not
lose the lesson.


*Fourth*
The fourth lesson I have learnt is *the importance of humility*.. Sometimes,
when you get so much in life, you really start wondering whether you deserve
all of it. We have so much to be grateful for. Our parents, our teachers and
our seniors have done so much for us that we can never repay them. Many
people focus on the shortcomings, because obviously no one can be perfect.
But it is important to first acknowledge what we have received. *Nothing in
life is permanent but when a relationship ends, rather than becoming bitter,
we must learn to savor the memory ofthe good things while they lasted.


*

*Fifth*
The fifth lesson I learnt is that we must *always strive for excellence*.
One way of achieving excellence is by looking at those better than
ourselves. Keep learning what they do differently. But excellence cannot be
imposed from the outside. We must also feel the need from within. It must
involve not only our mind but also our heart and soul. *Excellence is not an
act but a habit*. I remember the inspiring lines of a poem, which says that
*your reach must always exceed your grasp. That is heaven on earth.
Ultimately, your only competition is yourself.*


*Sixth*
The sixth lesson I have learnt is never give up in the face of adversity. It
comes on you suddenly without warning. Always keep in mind that it is only
the test of fire that makes fine steel. A friend of mine shared this
incident with me. His eight-year old daughter was struggling away at a
jigsaw puzzle. She kept at it for hours but could not succeed. Finally, it
went beyond her bedtime. My friend told her, 'Look, why don't you just give
up? I don't think you will complete it tonight. Look at it another day.' The
daughter looked with a strange look in her eyes, 'But, dad, why should I
give up? All the pieces are there! I have just got to put them together!' *If
we persevere long enough, we can put any problem into its perspective.


*

*Seventh*
The seventh lesson I have learnt is that while you must be open to change,
do not compromise on your values. Mahatma Gandhiji often said that *you must
open the windows of your mind, but you must not be swept off your feet by
the breeze.* Values like honesty, integrity, consideration and humility have
survived for generations. At the end of the day, it is values that define a
person more than the achievements. Do not be tempted by short cuts. The
short cut can make you lose your way and end up becoming the longest way to
the destination.


*Final*
And the final lesson I learnt is that we must have faith in our own ideas
even if everyone tells us that we are wrong. There was once a newspaper
vendor who had a rude customer. Every morning, the Customer would walk by,
refuse to return the greeting, grab the paper off the shelf and throw the
money at the vendor. The vendor would pick up the money, smile politely and
say, 'Thank you, Sir.' One day, the vendor's assistant asked him, 'Why are
you always so polite with him when he is so rude to you? Why don't you throw
the newspaper at him when he comes back tomorrow?' The vendor smiled and
replied, 'He can't help being rude and I can't help being polite. Why should
I let his rude behavior dictate my politeness?

I hope you achieve success in whatever way you define it and what gives you


the maximum happiness in life.
*'Remember, those who win are those who believe they can.'*



Manu Bisht

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 55
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #231 on: April 16, 2009, 10:34:24 AM »
Dear Guys,

Pls go through the story of a newly married women. I think you will enjoy it. If it is so than plz do reply!

                                                    इन्तजार     

वो आज बहुत खुश नजर आ रही है, मगर क्यूँ? क्योंकि उसे पता है कि जब मुंडेर पर बैठा कौआ बोलता है, तो उसका मतलब क्या होता है? वो जानती है कि पशु-पक्षी इंसानों की तरह नहीं होते, वे कभी झूठ नहीं बोलते और फिर सुबह से ही चूल्हे की जो आग भडक रही है, वह भी तो इसी बात का इशारा है कि कोई आ रहा है। मगर कौन? इस बात को लेकर उसके मन में तनिक भी संदेह नहीं है। वो जानती है कि उसके नैहर से तो कोई आने से रहा, तीज और खिचडी के समय कोई चला आता है, वही बहुत है। शायद पिताजी नहीं रहते तो वो भी न आता। फिर ऐसे में उसके पति को छोडकर और कौन हो सकता है, जो आ रहा है। सगे-संबंधी तो केवल गिने-चुने अवसरों पर ही आते हैं। हाँ एक ननदोई जी हैं जो अक्सर हाल-चाल लेने चले आते हैं, मगर तब ही जब ननद यहाँ होती है, और फिलहाल ननद यहाँ नहीं है।

   वह जल्दी-जल्दी सारे काम निपटाना चाहती है ताकि उनके आने से पहले इन सब चीजों से मुक्त रहे। पूरे तीन महीने हो चुके हैं, उसे अपने पति को देखे हुए। अभी कुछ ही दिनों पहले तो उसका टेलीफोन आया था, गाँव की बहुत याद आती है, छुट्टी मिलते ही जरूर आऊँगा। साफ-साफ कैसे कहता? मेरी बहुत याद आती है, आखिर लाज शरम भी कोई चीज है कि नहीं। जल्दबाजी में उसके दाएँ हाथ का अंगूठा जल गया, बाएं हाथ की एक अंगुली भी सब्जी काटने में कट गई थी, खून भी गिरा था, मगर दर्द जरा भी नहीं। वह पहले की तरह अभी भी खुश है।

   सुबह से अब तक, पानी गिरने का तो ठिकाना ही नहीं था, लेकिन वो जानती है पानी गिरना तो स्वाभाविक है, इतनी गर्मी पड रही है, प्यास तो उन्हें लगी ही होगी। माँ कहा करती है, जब कोई अपना प्यासा होता है, तभी इस तरह से पानी गिरता है।

   अब दोपहर हो चली है, सूरज की तीखी किरणें चमडी छेदकर अंदर जाने पर आमादा हैं। वो अपना सारा काम समेटकर लेटी हुई है। अम्मा रामायण का पाठ सुनने गई है, यहीं पास ही में तो हो रहा है, माइक की अस्पष्ट आवाज उसके कानों तक भी पहुंच रही है। बडी दूर के पंडित जी आये हुए हैं। मगर बाबूजी, उन्हें तो इन सब चीजों से कुछ मतलब ही नहीं रहता। अम्मा कहती भी हैं भक्ति भाव किसी उमर से नहीं बल्कि पूर्व जन्म के कर्मो से मन में जागता है। बैठे होंगे कहीं अपनी पंचायत लगाकर।

   खैर ये सब तो हुई अम्मा और बाबूजी की बातें। लेकिन वो खुद क्या करे? कहीं निकल भी तो नहीं सकती। चुपचाप लेटी है, हाथ-पैर फैलाए बिस्तर पर। ध्यान बार-बार पति पर ही जा अटकता है।

   उसके पिता को एक कमाऊ लडका चाहिए था। किसी अच्छे घराने में शादी करने की औकात थी नहीं। मजबूरन उसकी शादी यहाँ कर दी गई। पति फैक्ट्री में काम करता है, तीन चार महीने पर भी बडी मुश्किल से छुट्टी मिल पाती है। यदि गाँव पर उसका थोडा सा भी खेत होता तो वह उसे दोबारा काम पर कभी न जाने देती। मगर क्या करे? यहाँ रहकर किसी की बनिहारी-चरवाही करने से तो उसका काम पर जाना ही बेहतर है। कम से कम शान तो है-पति बाहर कमाता है। और फिर उसने वादा भी तो किया है, कि कुछ पैसा जमा होते ही, वह उसे अपने साथ शहर ले जाएगा। अम्मा और बाबूजी भी चलना चाहें तो चल सकते हैं।

   उसका पति जिसकी राह वह आज सुबह से ही देख रही है, अभी तक नहीं आया है, जबकि शाम अब रात में तब्दील हो चुकी है, अम्मा और बाबूजी दोनों खाकर सो गये हैं, मगर उसे भूख नहीं है, और नींद भी नहीं आ रही है।

   शाम को कितनी आत्मीयता से उसने कहा था-

   अम्मा लगता है आज वो आने वाले हैं।

   और कितनी बेरुखी भरा उत्तर था-

   अरे आने वाला है तो आ जाएगा, हमने कहाँ रोक रखा है उसे?

   वो बात नहीं है अम्मा।

   तो क्या बात है?

   उसे लगा अब कुछ बोलना ठीक नहीं होगा। चुप रही। मगर आँखों में उमडते सैलाब को रोक न सकी। उसने डबडबाती आँखों से आँसू पोछा और चुपचाप अपने काम में लग गई। लेकिन अम्मा चुप न रह सकीं-अरे जब यही सब करना था तो जाने ही क्यूं दिया उसे? बांध लिया होता अपने पल्लू से बेशरम कहीं की...। और फिर जो कुछ उन्होंने कहा वह किसी कीमत पर भद्दी-भद्दी गालियों से कम नहीं था।

   वो जानती है कि अम्मा अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं। मामूली सा बुखार होने पर खबर आई थी तब, और उन्होंने वहाँ जाने के लिए तूफान खडा कर दिया था। फिर सोचती है-कितना अलग होता है, मां की ममता और पत्नी का प्यार। अम्मा सिर्फ इस बात से संतुष्ट हैं कि उनका बेटा जहाँ भी है, कमा खा रहा है, खुश है। मगर मुझे इस बात से जरा भी तसल्ली नहीं है। मैं चाहती हूँ कि मेरा पति खुश रहे, मगर उसकी खुशी में मेरा भी कुछ योगदान हो उसे कुछ समझ नहीं आ रहा-अम्मा जिन्होंने उन्हें जन्म देने से लेकर पालपोष कर बडा किया, चुपचाप इन्तजार कर रही हैं तो मैं इतनी व्याकुल क्यूँ हूँ? अभी डेढ साल भी नहीं हुए होंगे शादी के, और इस दरम्यान कुल मिला कर डेढ महीने से ज्यादा का साथ नहीं रहा होगा, उनका और मेरा। फिर इतने कम समय में एक अजनबी से इतना अपनापन कैसे हो गया? सचमुच कमाल के होते हैं ये रिश्ते-नाते भी।

   रात का सन्नाटा अब असह्य हो चला है। तरह-तरह की बुरी आशंकाएं उसे विचलित कर रही हैं। वह अपने आपको विश्वास दिलाना चाहती है वे जरूर आ रहे होंगे, तभी तो कौआ बोल रहा था। हो सकता है स्टेशन पर लेट हो जाने से वहीं रुक गये हों, वैसे भी तो गाडियाँ हमेशा लेट ही चलती हैं। अब जमाना नहीं रहा देर-सबेर चलने का, कल सुबह वे जरूर आ जायेंगे।

   जाने कब आँख लगी, मगर जब आंख खुली तो उसकी खुशी का ठिकाना न था। सुबह हो चुकी है, मुर्गे की कुक्डूकूं-इस बात का ऐलान किये जा रही थी। उसे लगा अब उसका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। वो अपना हर काम जल्दी-जल्दी समेटने में लगी हुई है।

   जैसे-जैसे आकाश में एक तरफ लालिमा बढती जा रही है उससे कहीं अधिक उसकी व्याकुलता बढती जा रही है। आज फिर उसके मुंडेर पर कौआ बोल रहा है, मगर घिसा-पिटा समाचार सुनने से मन उद्वेलित नहीं होता। वो तो कल ही से जानती है कि उसका पति आ रहा है, कल देर हो गई तो न आ सका, आज सुबह तो उसे आना ही आना है। अब जरा सी आहट भी उसकी नजर दरवाजे की तरफ खींचने में कामयाब है। हर बार उठी नजर के साथ खुशी की लहर दौडती है। हर बार मिली मायूसी के बाद वो सोचती है, मैं भी कितनी बुद्धू हूँ! क्या जरूरत है भला बार-बार झाँकने की! अगर वो होंगे तो अंदर आयेंगे ही। मगर चाह के भी वह अपने आप को रोक नहीं पा रही है, खुशी से उठी नजर का मायूस होके गिरना बदस्तूर जारी है।

   अब ग्यारह बजने को है, लू के थपेडे शुरू हो चुके हैं। उसने अम्मा और बाबूजी को खिला दिया है और सब पडे काम भी निपटा चुकी है, मगर खुद नहीं खाया। पहले भूख थी सोचती थी उन्हें खिलाकर खाऊँगी, इतनी जल्दी भी क्या है। अब तो भूख ही नहीं है।

   बिस्तर पर लेटे-लेटे सोच रही है लगता है वे नहीं आयेंगे, आना होता तो अब तक आ गये होते। स्टेशन से आने में वक्त ही कितना लगता है, घंटे-डेढ घंटे का। अब उसे गुस्सा आ रहा है, ये मुए कौवे भी न, बिना कुछ जाने सुने काँव-काँव करने लगते हैं। कल सुबह से ही मेरा जीना हराम कर रखा है। आज शाम में अगर कुछ बोले तो इनका टेंटुआ दबा दूँगी। फिर लगता है-इन बेचारों की भी क्या गलती? इन्हें तो लगा होगा, तीन महीने से ज्यादा हो गये, गए हुए फोन पर भी आने को कहा था, इसीलिए आ रहे होंगे। इन्हें क्या मालूम कितने पत्थर दिल होते हैं ये मर्द लोग? अब कौवे के प्रति सहानुभूति पति के प्रति गुस्से में तब्दील हो रही थी। ब्याह कर ला दिया है ताकि खटती रहूं जिंदगी भर मुफ्त में, मेरी भावनाओं से उन्हें क्या मतलब? मैं तो कब से ताक रही हूँ अब वो आएं, अब वो आएं, अब वो आएं, मगर वो! उन्हें तो जब आना होगा तब ही आयेंगे। पिछली बार मैंने जिद की थी, दो दिन बाद चले जाइएगा। लेकिन नहीं जिस दिन जाना था उसी दिन गये।

   सवाल एक-दो दिन रुकने का नहीं था, सवाल था मर्दो के अहंकार का। अगर मेरे कहने से एक-दो दिन रुक जाते या मेरे चाहने से आज आ जाते तो उनकी शान जो घट जाती। ये सारे मर्द एक से ही होते हैं, जिद्दी और अहंकारी। मैं क्यूं ऐसे आदमी के लिए परेशान हूँ जिसे मेरी जरा भी परवाह नहीं। क्यूं मैंने कल से अब तक खाना नहीं खाया? नहीं, मैं खाना खाऊँगी, भला क्यूं न खाऊं? जब उन्हें मेरी कोई परवाह नहीं तो मैं ही क्यों मरूं। मैं तो जा रही हूँ खाने। वो उठकर गई खाना निकाला और फिर खाने बैठ गई।

   अभी मुश्किल से दो-चार निवाला ही निगला होगा कि पति के प्रति मन में बसी सहानुभूति जाग गई। खाना दूभर हो गया। भरी थाली में ही हाथ धो सारा खाना नांद में डाल दिया और फिर से जाकर लेट गई। आंखों में उमडे आंसू तकिए पर उतर आए। उसे पछतावा हो रहा था कि उसने अपने पति को क्या-क्या कहा, जब वो ही उन्हें नहीं समझेगी तो और कौन समझेगा? तभी अम्मा की आवाज आई अरे सुमंत आया है, मीठा पानी लाओगी भी या नहीं? उसे अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था। सुमंत उसके पति का नाम है। वो खुशी से उठी, जाकर पति के पैर छुए और मीठा पानी लाने चली गई। अम्मा बैठकर सुमंत से हाल समाचार पूछ रही है, पंखा झल रही है। मगर वो! वो तो सुमंत से लिपट-लिपट कर रोना चाहती है। पर क्या करे बताशा पानी रखकर चली गई, दरवाजे के पीछे से सारी बातें सुन रही है। उसे देख रही है।

   

 


umeshbani

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 137
  • Karma: +3/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #232 on: April 16, 2009, 12:26:34 PM »
क्या बात है बिष्ट जी बहुत खूब ....... एक महिला के दिल और दिमाग के बिच चलते घमासान द्वंद को बहुत अच्छे तरीके से सब्दों में पिरो कर लिखा है ........... हर किसी को होता है किसी न किस का इनतज़ार ............... मगर एक पत्नी को अपने पति के आने का    इंतजार ऐसा होता होगा ये तो एक पत्नी या उसका पति ही जाने ..............  मगर वाकियी बहुत बढ़िया रचना है जो की हमारे पहाड़ की महिलाओं से काफी मेल खाती है ......................


Manu Bisht

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 55
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #233 on: April 18, 2009, 12:03:21 PM »
Dear all,
Pls go through the appended story of A ENSAN! Pls think of it

                                           INSAN:-
ऊंचा कुली सूर्य की प्रचंडता अपने चरम पर थी। दूर-दूर तक खाली पडे खेतों में लपटों का नर्तन वातावरण को नीरस बना रहा था। गौरी नगर का रेलवे स्टेशन वीरान पडा था। जो इक्का-दुक्का लोग आ रहे थे वे टिकट-खिडकी के सामने वाले हाल में शरण ले रहे थे। प्लेटफार्म नंबर तीन पर पीपल के वृक्ष के नीचे आठ-दस कुली और कुछ यात्री लेटे बैठे थे। तभी खट से आवाज हुई। हरखू कुली ने आसमान की ओर ताक कर कहा- बताओ, एक बज रहा होगा, अब पैसेन्जर का लाइन हुआ है। सियाराम ने करवट बदलते हुए कहा- आज तो तूफान भी काफी लेट हो गया है। ससुरा निकल जाता तो घर जाते, सिर दर्द कर रहा है। तभी ट्रेन की सीटी सुनाई दी। कुछ यात्रियों ने अपना सामान उठाया और इधर-उधर जाने लगे। किंतु कुलियों में कोई हलचल नहीं हुई। शायद पैसिंजर गाडी को ये लोग इज्जत की निगाह से नहीं देखते। कुछ ही देर में गाडी चें-चें करती हुई प्लेटफार्म पर आकर खडी हो गयी। दो-तीन वेन्डर खीरा-ककडी, पानी, चाय-समोसा लेकर आ गये और एक क्षीण आशा आंखों में लिये चिल्लाते हुए इधर-उधर दौडने लगे। कुछ यात्री गाडी से उतरे और लगभग उतने ही चढे भी। इसी बीच एक वृद्ध कपडे का झोला लिये पेड की ओर आता दिखाई पडा। सियाराम की नजर उस पर पडी तो फुर्ती से उठ बैठा और संशययुक्त स्वर में बोला- रज्जब, दीनू, लग रहा है रग्घू काका आ रहे हैं। इतना सुनते ही सारे कुली उठकर खडे हो गए। हरखू ने आगंतुक के आते ही उसे गले से लगा लिया। कई कुलियों ने लपककर उसके पैर छुए तो रज्जब ने अदब से सलाम किया। बीस-बाइस बरस के एक लडके की ओर मुखातिब होकर हरखू ने कहा- ए बबुआ, ई तुम्हरे रग्घू काका हैं। पैर छुओ। उस लडके ने वृद्ध के पैर छुए तो वृद्ध ने उसके सिर पर हाथ फेरते हुए हरखू से पूछा नया कुली है? हरखू बोला- अरे समेसर भइया का छोटका है। अबकी स्टेशन मास्टर से कह सुन कर इसका लाइसेंस करा दिये। भौजी लै के आयी थीं। कहिन- गांव में मटरगस्ती करत है तो हम कहे कि इहां रोटी-दाल की कौन कमी है। मजे में रहे। रग्घू बबुआ की पीठ देर तक सहलाता रहा मानो उसकी देह में अपने रमेसर को तलाश रहा हो। तभी दीनू एक प्लेट में दो बिस्कुट और लोटे में पानी ले आया और रग्घू की ओर बढा दिया। रग्घू ने एक बिस्कुट खाकर पानी पी लिया और एक बिस्कुट जबरन बबुआ को खिला दिया। फिर इधर-उधर देख कर जमीन पर अंगौछा बिछाया और लेट गया। उसे लेटता देख रज्जब बोला- थक गए का चाचा? पैर दबा दूं? न भाई ई पीपल के पेड के नीचे लेट कर जिन्दगी के छियालिस बरस गुजारे हैं। इहां लेटता हूं तो माई की गोद में लेटने के जैसा सुख मिलता है। फिर कुछ रुक कर रग्घू ने हंसते हुए कहा- ई मुनुआ सब खेल खराब कै दिहलस। इतनी दूरी पर घर बनाये है कि शहर में रहकर भी स्टेशन पहुंचना ई बुढापे में मुश्किल है। हरखू बोला-बहुत भाग्यशाली हौ रग्घू। मुनुआ तौ सरबन है सरबन। आठ-दस दिन पहिले राजधानी पकडे आवा रहा बहू के साथ। हम सामने पड गये तौ सबके सामने लपक के हमरे पांव छुई लिहिस। जे देखिस वहैं सन्न रह गवा। - तौ का! डाक्टर हो गये तौ का लडिका न रहिहैं? उनका मालूम है कि .. तो हमार औकात उनका डॉक्टरी पढावै की न रही। जब हमार पैर फैक्चर हुआ रहा और हम डेढ महीना चारपाई पर रहै तो ऊ साल फीस के पचपन सौ तुमही भरे रहौ जो हम दो साल में चुकाय पाये। न कबौ तगादा, न ब्याज। कहौ अबै, कुछ बाकियै होय। काहे कि न तुम पढे-लिखे न हम पढे-लिखे।- रग्घू यह कहते-कहते हंस पडा। रग्घू ने एक-एक कर सभी कुलियों का हाल लिया। अपना भी हाल बताया कि मुनुआ और बहू दोनों चाहते हैं कि उनके पास शहर में ही रहें, लेकिन उहां अच्छा ही नहीं लगता। कहां तमाखू थूकें? किससे बात करें? बच्चे तक अंग्रेजी में गिट-पिट करत हैं। इसीलिए कौनौं-न कौनौं बहाने से गांव भाग जाते हैं। वहां मनमाफिक जिंदगी कटत है। जब धूप की तेजी कुछ कम हुई तो रग्घू ने सबसे राम-जुहार की और जाते समय हाथ जोडकर बोला- कल मुनुआ कै नर्सिग होम का उद्घाटन है। सभी लोगन का सुबह दस बजे आना है। सभी कुलियों ने खुश होकर कहा- ई तो बहुत खुशी की बात है। हम जरूर आएंगे। रग्घू के जाने के बाद बबुआ ने दीनू से पूछा- क्या यह पहले कुली थे? दीनू बोला- अबहूं हैं। हर साल लाइसेंस की फीस भरते हैं। पिछले दो साल से आना-जाना बंद हो गया है। लडका शहर का सबसे बडा सर्जन है। उसने नई बस्ती में कोठी बना ली है। पहले मोती नगर में रहते थे तो रोज ही स्टेशन आ जाते थे और घंटों हमारे साथ बैठते-बतियाते थे। बबुआ ने पूछा- लडके के डॉक्टर बनने के बाद भी कुलीगीरी करते थे? - हां-हां। कभी-कभार कमाई कर भी लेते थे। कहते थे पेशा कोई बुरा नहीं। काम ईमानदारी का होना चाहिए। प्लेटफार्म को वह मां का दर्जा देते हैं और सब कुलियों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। कहते हैं कि जो सुकून उन्हें स्टेशन पर मिलता है, वह कहीं और नहीं मिलता। दीनू ने बताया तो बबुआ की आंखें आश्चर्य से फैल गयीं। अगले दिन सुबह नौ बजे सारे कुली तय कार्यक्रम के अनुसार लाल शर्ट पहनकर प्लेटफार्म नंबर एक पर इकट्ठे हुए। फिर हंसते बतियाते हुए नई बस्ती की ओर चल पडे। रास्ते में सब कुली एक-एक कर अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे थे। रज्जब ने बबुआ को बताया कि पिछले साल उसकी बीबी के ट्यूमर का आपरेशन मुनुआ ने ही किया था। जब रज्जब ने हाथ जोडकर फीस पूछी तो मुनुआ ने कहा- याद है बचपन में जब स्टेशन पर मिल जाते थे तो अठन्नी हाथ पर धर देते थे। मेरी फीस तो उन अठन्नियों के ब्याज में ही चुकता हो गयी भाईजान। मुनुआ का जवाब सुनकर रज्जब आंखें मलता हुआ डाक्टर के कमरे से बाहर निकल आया। थोडी देर में यह सब प्रेरणा नर्सिग होम के सामने खडे थे। बाहर बडा पण्डाल लगा था। उसमें कुर्सियां पडी थीं। शहर के बडे नेता, व्यापारी, समाजसेवी, सरकारी ओहदेदार सभी वहां मौजूद थे। जब कुलियों की टोली पहुंची तो रग्घू ने लपककर उनका स्वागत किया। तभी पीछे से डॉ. नारायण उनकी ओर बढे और सभी को सम्मानपूर्वक कुर्सियों पर बैठाया। कुछ देर बाद नगर के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने नर्सिग होम के गेट पर लगा फीता काट कर नर्सिग होम का उद्घाटन किया। अंदर घुसते ही गेट के सामने एक बडी फोटो लगी थी जिसके ऊपर लिखा था प्रेरणा-पुरुष और नीचे लिखा था रग्घू कुली। फोटो देख कर एक पत्रकार ने डॉक्टर नारायण से प्रश्न किया- यह आपके कौन हैं? डाक्टर बोले- मेरे पिता, मेरे प्रेरणा-पुरुष। पत्रकार ने फिर प्रश्न किया- इनके नाम के साथ कुली लिखने का क्या औचित्य है? डाक्टर ने हंसकर कहा- यह इनकी खुशी के लिए मैंने किया है। मैंने जब शहर में अपना मकान बनवाया तो गेट पर इनके नाम का पत्थर लगवाया। उसमें लिखा राघव राम तिवारी पढ कर यह खूब हंसे थे। फिर बोले- कौन जानता है तुम्हारे राघव राम तिवारी को? मैंने तो सारी जिंदगी रग्घू कुली बनकर गुजारी हैं। अब तो यही मेरा असली नाम है। इसीलिए मैंने यहां उनका असली नाम लिखवाया है। फिर कुछ रुककर डा. नारायण बोले- इस नाम में एक साधनहीन व्यक्ति के संघर्ष की झलक भी स्पष्ट दिखाई देती है। आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने तो कोशिश की है किंतु इन्होंने इसके लिए कडा संघर्ष किया है। आपके पिता की किस बात ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया? पत्रकार ने फिर प्रश्न दागा। डाक्टर नारायण सोच में पड गये फिर बोले- एम.बी.बी.एस. करने के बाद ही मुझे एम.एस. में प्रवेश मिल गया। स्टाइपेन्ड के रूप में जब पर्याप्त धन मुझे मिलने लगा तो मैंने अपने पिता से कुलीगीरी का व्यवसाय न करने के लिए कहा। इस पर वह बोले- यह पेशे के साथ गद्दारी होगी मुनुआ। इसी पेशे से हमारी इतनी तरक्की हुई है। जब तक हाथ-पैर चलें, हम इसे नहीं छोड सकते मुनुआ। इसके बाद मैंने उन्हें कभी नहीं रोका-टोका। तभी पत्रकार की निगाह रग्घू पर पडी। उसने रग्घू से पूछा- इस अवसर पर आप कुछ कहना चाहेंगे? आज मैं बहुत खुश हूं। मुनुआ के सफल डॉक्टर बनने से अधिक खुशी मुझे इस बात की है कि इतना ऊंचा उठकर भी वह अपनी जमीन और जडों से वैसे ही जुडा है जैसे बचपन में जुडा था। यह जमीन से जुडाव उसे जिंदगी भर ताकत देगा। यह कहकर रग्घू कुलियों की टोली में समा गया।

savitanegi06

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 66
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #234 on: April 19, 2009, 11:39:16 AM »
Just see the video, very touchy

http://www.youtube.com/watch?v=jWhJ9bk3TPs

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
देश के उत्तरी भाग में पारा तेजी से चढ़ रहा है। हर कोई गर्मी और दिन में बह रही तेज लू से बेहाल है। ऐसे में खानपान में जरा सी लापरवाही गंभीर परेशानी खड़ी कर सकती है। डाक्टरों की सलाह है कि गर्मी के दिनों में फलाहार को तरजीह देकर न सिर्फ धूप की तपिश से राहत पाई जा सकती है, बल्कि कई जटिल रोगों से भी बचा जा सकता है। दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट की पोषण आहार विशेषज्ञ गीतिका अहलूवालिया का कहना है कि गर्मी के मौसम में अगर कुछ खास फल खाए जाएं तो बढ़ते तापमान के असर कम करने के साथ बीमारियों से भी बचा जा सकता है। डा. अहलूवालिया के मुताबिक जूस के बजाय फल खाने को तरजीह देनी चाहिए। जूस निकालने के दौरान फल में पाए जाने वाले विटामिन की मात्रा कम हो जाती है। फल खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर और विटामिन मिलता है। गर्मी में फल खाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अधिक पसीना निकलता है। इस कारण शरीर में खनिज-लवण की मात्रा कम हो जाती है। फल इनकी पूर्ति कर देते हैं। यही नहीं फलों में पाए जाने वाले साइटो केमिकल्स भी गर्मी के असर को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं।न्यूट्रिशन फाउंडेशन आफ इंडिया की सलाहकार डा. सुषमा शर्मा के मुताबिक फलों में विटामिंस के अलावा सोडियम, पोटेशियम और लवण मौजूद होते हैं। कोल्ड ड्रिंक्स के भरोसे रहने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि इससे सिर्फ शरीर में पानी की कमी दूर होती है।

Manu Bisht

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 55
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #236 on: April 23, 2009, 10:24:49 AM »
Dear All,
Pls go through the artical!

Q. Who is the GM of Hewlett Packard (hp) ?
A. Rajiv Gupta


Q. Who is the creator of Pentium chip (needs no introduction as 90% of the today's computers run on it)?
A. Vinod Dahm


Q. Who is the third richest man on the world?
A. According to the latest report on Fortune Magazine, it is Azim Premji, who is the CEO of Wipro Industries. The Sultan of Brunei is at 6 th position now.

Q. Who is the founder and creator of Hotmail (Hotmail is world's No.1 web based email program)?
A. Sabeer Bhatia

Q. Who is the president of AT & T-Bell Labs (AT & T-Bell Labs is the creator of program languages such as C, C++, Unix to name a few)?
A. Arun Netravalli

Q. Who is the new MTD (Microsoft Testing Director) of Windows 2000, responsible to iron out all initial problems?
A. Sanjay Tejwrika


Q. Who are the Chief Executives of CitiBank, Mckensey & Stanchart?
A. Victor Menezes, Rajat Gupta, and Rana Talwar.

Q. We Indians are the wealthiest among all ethnic groups in America , even faring better than the whites and the natives.
There are 3.22 millions of Indians in USA (1.5% of population). YET,
38% of doctors in USA are Indians.
12% scientists in USA are Indians.
36% of NASA scientists are Indians.
34% of Microsoft employees are Indians.
28% of IBM employees are Indians.
17% of INTEL scientists are Indians.
13% of XEROX employees are! Indians.


Some of the following facts may be known to you. These facts were recently published in a German magazine, which deals with WORLD HISTORY FACTS ABOUT INDIA .
1. India never invaded any country in her last 1000 years of history.
2. India invented the Number system. Zero was invented by Aryabhatta.
3. The world's first University was established in Takshila in 700BC. More than 10,500 students from all over the world studied more than 60 subjects. The University of Nalanda built in the 4 th century BC was one of the greatest achievements of ancient India in the field of education.
4. According to the Forbes magazine, Sanskrit is the most suitable language for computer software.

5. Ayurveda is the earliest school of medicine known to humans.
6. Although western media portray modern images of India as poverty striken and underdeveloped through political corruption, India was once the richest empire on earth.

7. The art of navigation was born in the river Sindh 5000 years ago. The very word "Navigation" is derived from the Sanskrit word NAVGATIH.
8. The value of pi was first calculated by Budhayana, and he explained the concept of what is now k! nown as the Pythagorean Theorem. British scholars have last year (1999) officially published that Budhayan's works dates to the 6 th Century which is long before the European mathematicians.

9. Algebra, trigonometry and calculus came from India . Quadratic equations were by Sridharacharya in the 11 th Century; the largest numbers the Greeks and the Romans used were 106 whereas Indians used numbers as big as 10 53.
10. According to the Gemmological Institute of America, up until 1896, India was the only source of diamonds to the world.

11. USA based IEEE has proved what has been a century-old suspicion amongst academics that the pioneer of wireless communication was Professor Jagdeesh Bose and not Marconi.
12. The earliest reservoir and dam for irrigation was built in Saurashtra.

13. Chess was invented in India .
14. Sushruta is the father of surgery. 2600 years ago he and health scientists of his time conducted surgeries like cesareans, cataract, fractures and urinary stones. Usage of anaesthesia was well known in ancient India .
15. When many cultures in the world were only nomadic forest dwellers over 5000 years ago, Indians established Harappan culture in Sindhu Valley ( Indus Valley Civilisation).
16. The place value system, the decimal system was developed in India in 100 BC.


Quotes about India .
We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made.
Albert Einstein.




India is the cradle of the human race, the birthplace of human speech, the mother of history, the grandmother of legend and the great grand mother of tradition.
Mark Twain.

If there is one place on the face of earth where all dreams of living men have found a home from the very earliest days when man began the dream of existence, it is India .
French scholar Romain Rolland.

India conquered and dominated China culturally for 20 centuries without ever having to send a single soldier across her border.
Hu Shih
(former Chinese ambassador to USA )


ALL OF THE ABOVE IS JUST THE TIP OF THE ICEBERG, THE LIST COULD BE ENDLESS.
BUT, if we don't see even a glimpse of that great India in the India that we see today, it clearly means that we are not working up to our potential; and that if we do, we could once again be an evershining and inspiring country setting a bright path for rest of the world to follow.
I hope you enjoyed it and work towards the welfare of INDIA .




Please forward this email to all known INDIANS................

 

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #237 on: April 28, 2009, 09:53:32 AM »
अब बढ़ेगी आपकी टेंशन
अगर आप नई कार या टू वीलर खरीदने जा रहे हैं या फिर पुरानी गाड़ी ट्रांसफर कराने जा रहे हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। पैन कार्ड न होने पर इनमें से आपका कोई काम नहीं हो पाएगा। इसी तरह ड्राइविंग लाइसंस (डीएल) के लिए आपको पासपोर्ट जैसे दस्तावेज से यह साबित करना पड़ेगा कि आप भारतीय नागरिक हैं। अगर आपकी नागरिकता दर्शाने वाला दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपका डीएल नहीं बनेगा।

खास बात यह है कि अगर आपके पास वोटर आई-कार्ड है और आप वोट डालते हैं तो यह अधिकार आपको भारतीय नागरिक होने के नाते ही हासिल है लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग ने भारतीय नागरिक मानने वाले दस्तावेजों में वोटर आई-कार्ड को शामिल नहीं किया है। इन सभी नए नियमों के नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिए हैं लेकिन आम आदमी को इसकी जानकारी तक नहीं है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने इस संबंध में कोई पब्लिक नोटिस नहीं जारी किया। नए नियम दिल्ली वालों के लिए मुसीबत बनने वाले हैं क्योंकि दिल्ली में एक बड़ा वर्ग है जिसके पास न तो पैन कार्ड है और न ही पासपोर्ट। इस आदेश को एक झटके में लागू कर दिया गया है।

इसी नोटिफिकेशन के साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और ट्रांजेक्शन के लिए पैन कार्ड जरूरी होगा। इस आदेश का सीधा अर्थ यही है कि अब कोई भी नया वाहन वही व्यक्ति खरीद पाएगा, जिसके पास अपना पैन कार्ड होगा। यही नहीं, अगर कोई व्यक्ति ढाई-तीन हजार रुपये का पुराना वाहन खरीदता है और उसे अपने नाम ट्रांसफर कराना चाहता है तो उसके लिए भी पैन कार्ड जरूरी होगा।

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #238 on: May 05, 2009, 01:14:47 PM »
दिल्लीवालों को अब देना होगा पेट्रॉल डीजल पर उपकर
दिल्ली सरकार पेट्रॉल और डीजल पर विशेष उपकर (सेस)लगाने वाली है। इससे मिली रकम का इस्तेमाल 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो रेल को विस्तार देने में किया जाएगा। उपकर लगाने का प्रस्ताव दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी)का है।

शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है कि इस साल जून से दिल्ली में पेट्रॉल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपया प्रति लीटर उपकर लगाया जाए। शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि केन्द्र में नई सरकार के गठन के बाद इस प्रस्ताव को लागू किए जाने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण के तहत 100 किलोमीटर लंबी पटरी बिछानी है जिस पर करीब 15,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बेंगलुरु में भी मेट्रो के लिए रकम जुटाने के मद्देनजर इसी तरह का उपकर लगाया गया था। पेट्रॉलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। इस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'मंत्रालय की इसमें कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि यह राज्य का विषय है।' अधिकारी ने कहा कि पेट्रॉलियम मंत्रालय पेट्रॉल-डीजल पर किसी तरह का उपकर लगाए जाने के खिलाफ है क्योंकि 'ये संवदेनशील (राजनीतिक रूप से) ईंधन हैं और लाभ-हानि का आकलन करने के बाद ही केन्द्र सरकार इनकी कीमतें तय करती है।' राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रॉल पंप मालिकों ने शनिवार को दिल्ली सरकार से मुलाकात कर इस कदम पर अपनी आपत्ति जताई थी। अखिल भारतीय पेट्रॉलियम व्यवसायी महासंघ (एफएआईपीटी) के महासचिव अजय बंसल ने कहा, 'अनौपचारिक रूप से हमने राज्य के वित्त मंत्री को बता दिया है कि अगर उपकर लागू किया गया तो हम बिना कोई नोटिस दिए हड़ताल कर देंगे।'

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #239 on: May 06, 2009, 09:36:09 AM »

आंखों की अद्भुत डाक्टर है कमलाMay 05, 01:45 am

गंगोलीहाट(पिथौरागढ़)। उसके पास नहीं मेडिकल की डिग्री है और न कोई डिप्लोमा, फिर भी वह किसी नेत्र चिकित्सक से कम नहीं है। किसी की आंख में कुछ चुभ जाये या फिर नाक या कान में कोई चीज फंस जाये बस पांच से बीस मिनट के भीतर परेशान मरीज की समस्या का समाधान हो जाता है। यह करिश्मा कोई और नहीं बल्कि चूल्हा चौकी के काम में व्यस्त रहने वाली गंगोलीहाट की कमला उप्रेती करती है।




तहसील मुख्यालय से मात्र चार किमी की दूरी पर स्थित कोठेरा गांव निवासी कमला उप्रेती सीधी साधी और कामकाजी महिला है। राजमर्रा की चूल्हा चौकी, जानवरों के लिये चारे का इंतजाम करने के अलावा भी उनका एक महत्वपूर्ण कार्य होता जो मरीजों का उपचार करना है। किसी की आंख में कंकण, घास, मिट्टी चुभ जाय तो कमला के लिये पीड़ित को राहत देना मामूली सी बात है। आंखों में चुभी किसी भी चीज को वह पांच मिनट के भीतर निकाल देती है। इस कार्य के लिये नहीं वह लेंस और नहीं किसी उपकरण का प्रयोग करती है बल्कि एक सुई की सहायता से वह पीड़ित की परेशानी दूर कर देती है। अब तक वह एक हजार से अधिक लोगों को राहत दे चुकी है। इतना ही नहीं कुछ समय पूर्व एक बच्चे की नाक में माला का एक दाना फंस गया। चिकित्सकों ने परिजनों को आपरेशन के लिये बाहर ले जाने की सलाह दी। जिस पर किसी ने एक बार कमला देवी से मिलने को कहा। और कमला देवी ने मात्र बीस मिनट में ही माला के दाने को बच्चे की नाक से बाहर निकाल दिया। कमला देवी भगवान का दिया हुनर मानते हुये कभी किसी भी मरीज से फीस नहीं लेती है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5444446.html

A similiar women in Bageshwar Distt (village Dak) Name Haruli Devi who has been doing the same think since 2 decades.

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22