भाइयो
क्या आप उत्तराखंडी पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले traditional costume के विषय में कुछ बता सकते हैं |
दुर्गा पूजा में बंगाली लोगो को उनकी अपनी ड्रेस में देखा ,वही क्यों सभी culturally strong communities अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस में दीखती हैं like gujraties डांडिया ,गरबा के समय , Marathies गणेश पूजा के समय , साउथ Indians , etc लेकिन अपने पहाड़ के लोग टी-शर्ट या जीन्स (या इसी तरह का कुछ ) में ही नज़र आते हैं चाहे होली हो या दिवाली या बग्वाल या हिल्जात्रा या फिर शादी ब्याह |
ज्ञानी लोग कह गए हैं की कोई भी सभ्यता तभी उन्नति कर सकती है जब वो अपनी वेशभूषा व भाषा से प्यार करती है तथा उसे अपनाने में शर्म महसूस नहीं करती. मुझे लगता है की एन दोनों ही बातों में हमारे उत्तराखंडी लोग बहुत बहुत पीछे हैं. अधिकतर लोग शर्म महसूस करते हैं | just pick couple of photos of any festival/public gathering of any other cultures and compare that to pahadi one , you will understand what I mean to say.
आपके विचार
तो उत्तराखंडी पुरुषों की परंपरागत वेशभूषा क्या है जो क़ि में किसी भी उत्सव या समारोह में शान से पहन पाऊ और अपनी पहाड़ी पहचान प्रकट कर सकूं ?