ये जो न्यूज़ है वो mere गाँव क है
गुलदार के आंतक से ग्रामीण दहशत में
===========================
घनसाली(टिहरी)। भिलंगना प्रखंड के ग्यारहगांव पट्टी के दर्जनों गांवों में गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। सायं ढलते ही गुलदार गांव में दस्तक दे रहा है, जिससे लोगों में भयजदा हैं। रविवार को ही गुलदार ने जाख निवासी लालमणी जोशी पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
प्रखंड के जाख, शांताखाल, भेटी, पाख, दोणी, खसेती, डांग और मुंडेती सहित दो दर्जन से अधिक गांव में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार ने अब तक दो दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। जबकि कई बच्चों और महिलाओं को भी अब तक घायल कर चुका है।
रविवार को गुलदार ने जाख निवासी लालमणी जोशी पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग निकला। ग्रामीण प्यारे लाल डंगवाल, पुरुषोत्तम सिंह पंवार, प्रताप सिंह सजवाणा, दुर्गा कंसवाल और सूरत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के भय से ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुलदार सुबह-शाम को गांव में धमक जाता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
http://www.amarujala.com/city/Tihri/Tihri-5747-16.html