Author Topic: Wild Animal Menace In Uttarakhand-उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक  (Read 68308 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

दोस्तों जेशा की आप जानते हैं की हमारा उत्तराखंड अनेक गाँवों का राज्य हैं ये राज्य गांवों पर ही निर्भर हैं, कभी आपने सोचा

की उन पहाडों मैं रहें वाले ग्रामीण केसी रहते होंगें जहाँ की बिजली नहीं और आज भी लोग लकडी जलाकर अपना जीवन

ब्यतीत कर रहे हैं और उत्तराखंड के गाँव जंगलों से लगे हुए हैं यहाँ बाघ के आतंक भी बहुत बढ़ रहा है !

हर रोज किसी न किसी गाँव से खबर आती है कि आज बाघ ने वहां ये किया और यहाँ उनका बैल खाया और ऊपर वाले गाँव मैं बड्डा जी का कुत्ता भी खा लिया है!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कई गांवों में बाघों का आतंक, ग्रामीण दहशत में
बागेश्वर। जनपद के कई गांवों में बाघ का आतंक छाया हुआ है। बाघ के आतंक के चलते सायं होते ही ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। सोमवार की रात्रि जौलकांडे में बाघ ने एक मवेशी को अपना शिकार बना लिया जबकि गरुड़ के पोखरी में दो गाय व एक बैल को अपना शिकार बना लिया। जानकारी के अनुसार जनपद के जौलकांडे, बोरगांव, लेटी, डोबा-नौघर समेत पुंगर घाटी के कई गांवों में बाघ का आतंक छाया हुआ है। सोमवार की रात्रि जौलकांडे गांव के ढुंगाधारा तोक में बाघ ने एक मवेशी को अपना शिकार बना डाला। ग्रामीणों ने बताया कि सायं होते ही बाघ लोगों के आंगन में बैठ जाता है तथा काफी हो हल्ला मचाने के बाद भी बाघ नहीं भाग रहा है। कहा कि अब तक कई जानवरों को बाघ अपना निवाला बना चुका है जबकि गरुड़ के पोखरी गांव में गुंसाई राम पुत्र नरी राम के यहां बाघ ने गौशाले में घुसकर तीन मवेशियों को अपना शिकार बना लिया। बाघ को भगाने पर बाघ ने गुंसाई राम पर हमले का प्रयास किया। भाजपा प्रदेश पार्षद शिव सिंह बोरा व ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी बाघ के जानवरों के हमले की घटना को मामूली घटना बनाकर टाला जा रहा है उन्होंने प्रभावित परिवार को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है। कहा कि विभाग किसी मानव पर हमले की घटना का इंतजार कर रहा है कई बार मांग करने के बाद भी विभाग गांवों में पिंजरे नहीं लगा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाने की मांग की है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गरुड़ के कई गांवों में बाघ का आतंक
गरुड़ (बागेश्वर)। विकास खंड के कई गांवों में इन दिनों बाघ का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों का अनुमान है कि गत दिनों बंड गांव में एक बाघ का शव मिलने के कारण अन्य बाघ गांव में किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है। बाघ के आतंक के चलते ग्रामीण रात भर मशाल जलाकर मवेशियों की सुरक्षा कर रहे है। विकास खंड के बण्ड पन्याली, भनरखोला, स्यालटीट, सेलखोला, जिनखोला व मटेना गांवों में गत कुछ दिनों से बाघ का आतंक बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ दिन दहाड़े ही इन गांवों में देखा जा रहा है तथा सायं होते ही वह बस्ती की तरफ रुख कर रहा है। बाघ के दिन में ही देखे जाने के कारण बच्चों का स्कूल जाना व महिलाओं का खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सायं होते ही बाघ गांवों में दहाड़ रहा है।
 ग्रामीणों का अनुमान है कि गत दिनों बंड पन्याली गांव में एक बाघ के अज्ञात कारणों से मौत होने के कारण बाघों का आतंक बना हुआ है तथा वह इन दिनों गुस्से में होने के कारण गांव में किसी बढ़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। इसके अलावा कौसानी, पिंगलो आदि स्थानों में भी बाघ का आतंक बना हुआ है। मटेना के पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर जोशी ने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गरुड़ में बाघ का आतंक, बैल को मार डाला

गरुड़ (बागेश्वर)। गरुड़ विकास खंड के कई गांवों में बाघ का आतंक छाया हुआ है। सोमवार को माल्दे गांव में बाघ ने दिन दहाड़े ग्रामीण के गौशाले से बैल को उठाकर अपना निवाला बना दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित काश्तकार को मुआवजा प्रदान करने व बाघ को पकड़ने की मांग की है। विकास खंड के अकुणाई, अणां, ककड़धार, माल्दे, फल्यांटी, गैरलेख, ढोलगांव, लोहागढ़ी में बाघ का आतंक छाया हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि बाघ दिन दहाड़े ही गांव में घूम रहा है तथा सायं होते ही आबादी के बीच आकर लोगों के आंगन में बैठ जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद भी वह भाग नहीं रहा है। बताया कि बाघ के भय से महिलाएं पानी लेने व जंगल नहीं जा पा रही है इससे उनका खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
 सोमवार को बाघ माल्दे गांव में घुस गया तथा ग्रामीण कुंवर सिंह खड़ाई के गौशाले में घुसकर वहां बंधे उसके बैल को उठाकर अपना निवाला बना लिया दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण गिरीश बिष्ट, दयाल सिंह, मोहन किरमोलिया, मोहन खड़ाई ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने व प्रभावित परिवार को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गरुड़ के कई गांवों में बाघ का आतंक

गरुड़ (बागेश्वर)। तहसील के कई गांवों में इन दिनों बाघ का आतंक छाया हुआ है। बाघ द्वारा कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया जा चुका है। बाघ के दिन में ही गांवों में घूमने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चला है। ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

तहसील के तिलसारी, अणां, नरग्वाड़ी आदि गांवों में गत सप्ताह से बाघ का आतंक छाया हुआ है। तिलसारी व नरग्वाड़ी में बाघ ने दो गायों को अपना निवाला बना लिया नरग्वाड़ी में बाघ ने गत सायं गोपाल दत्त जोशी की तीन बकरियों को अपना निवाला बनाया जबकि जिनखोला गांव में भूपाल सिंह के बैल को अपना निवाला बनाया जबकि चनोली गांव में बाघ ने 5 पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है।

 एक सप्ताह के भीतर हुई इन घटनाओं से लोगों का जीना दूभर हो गया है। उधर अणां के ककड़धार तोक में बाघ के दिन दहाड़े घूमने के कारण चाय बागान में मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया है। इधर नौटा कटारमल, डनफाट, बिनखोली, चौंरसों आदि गांवों में भी बाघ का आतंक बना हुआ है। तिलसारी के ग्राम प्रधान मदन मोहन भट्ट व डीसी पांडे ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान किए जाने व बाघ को पकड़े जाने की मांग की है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5706432_1.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
आतंक का पर्याय बना जंगली जानवर बाघ नहीं गीदड़

मानपुर, 17 जून, 2009 : यहां आतंक का पर्याय बना हिसंक जंगली जानवर वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघ नहीं गीदड़ है। उन्होंने यह घोषणा बकायदा क्षेत्र की कांबिंग और हिंसक पशु के पंजों निशान देखने के बाद की। लेकिन ग्रामीण है कि वे यह बात मानने को तैयार नहीं। उनके अनुसार यह हिंसक पशु बाघ नहीं तो चीता अवश्य होगा।

इस जानवर का आतंक अचानक मंगलवार की रात ढाई बजे से क्षेत्र में फैल गया। इस में परसेहरा के मजरा मौजमपुर में सलीम के दरवाजे पर बंधे दो वर्ष के पड़वे पर हमला कर दिया। पड़वा छटपटाया और चिल्लाया भी लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। दूसरे दिन सुबह परिवार तथा गांव के लोगों ने देखा कि पड़वा मरा पड़ा है और उसका पेट चीर कर कलेजा निकालकर खाया जा चुका है।
 तभी से लोगों ने इस हिंसक पशु को पेट फाड़कर कलेजा खाने वाला जानवर का नाम दे दिया और इसे बाघ या शेर कहने लगे। इस घटना की जानकारी गांव के प्रधान ने वन विभाग को दी और बुधवार को मौके पर वन क्षेत्राधिकारी यूपी सिंह, उपवन क्षेत्राधिकारी गंगाराम दल बल के साथ पहुंचे और घंटो काम्बिंग की। अधिकारियों की टीम के अनुसार पंजे तो गीदड़ के हैं।
पागल हो जाने पर गीदड़ गांव में धावा बोलता है ऐसी हालत में वह जानवरों के अलावा आदमियों पर भी हमला कर देता है। उन्होंने गांव वासियों को एक दो दिन तक घर के बाहर आग जलाने के लिए कहा। लेकिन गांव वाले वन अधिकारियों की बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि गीदड़ अपने से दस गुने जानवर पर कैसे हमला कर सकता है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
जाखी जी,
      यह विषय उठाने के लिये धन्यवाद। चूंकि उत्तराखण्ड में बसावट जंगल के साथ-साथ ही है, इसलिये हमें इस समस्या से अक्सर ही दो-चार होना पड़ता है। उत्तराखण्ड में बाघ का ही आतंक नही है, बल्कि अन्य कई जंगली जानवरों के गुस्से का भी सामना हमें करना पड़ता है। जैसे भालू, सुअर, हाथी, बन्दर, शेही आदि। उक्त जानवर पहाड़ी गांवों की आबादी में घुसकर फसलों को भी क्षति पहुंचाते हैं और मानव जीवन को भी। आज उत्तराखण्ड के गावों की ६०-७०% जनता जंगली जानवरों के हमलों से परेशान है।
हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार और हल्द्वानी-कालाढूंगी के जो इलाके राजाजी और कार्बेट नेशनल पार्क से जुड़े हैं, वहां पर जंगली हाथी अक्सर उत्पात मचाते हैं। न जाने कितनी की फसलों और जिन्दगियों को यह नुकसान पहुंचा चुके हैं। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों का उत्पात आम बात है, साथ ही झुण्ड के झूण्ड सुअर आकर खड़ी फसल को चौपट कर जाते हैं। बाघ तो पता नहीं क्यों इतनी संख्या में आदमखोर होते जा रहे हैं?

हमें यह भी पता लगाना चाहिये कि जंगली जानवरों का रुख आबादी की ओर क्यों हो रहा है? क्या कारण है कि वह अपने प्राकृतिक आवास को छोड़कर यहां आ रहा है। मेरे मतानुसार जंगलों में बढती मानवीय गतिविधि इसका मुख्य कारक है। आज जंगल खाले हो रहे हैं, जंगलों में चौड़ी पत्ती वाले मिश्रित जंगलों की बजाय चीड़ पनप रहा है, जहां बंदर, भालू जैसे जानवर निगालू के पत्ते और जंगली फलों पर ज्यादा निर्भर रहते थे, उन्हें अब वह चीजें जंगल में उपलब्ध नहीं हो रही हैं, या तो हमने उसे खत्म कर दिया है या हमारी गतिविधियों से उनके खाने-पीने के संसाधन समाप्त हो रहे हैं। इसलिये उनका झुकाव मानव आबादी की ओर हो रहा है। यह विषय बहुत गंभीर है, इस पर सभी को पहल करनी चाहिए और अपनी-अपनी ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिये जो हो सके करना चाहिये।

रही बात बाघ के हमले की, तो मानव जीवन सबसे अमूल्य है...जैसे ही कोई बाघ किसी मानव पर हमला करता है या किसी मानव को अपना शिकार बनाता है तो उसे चिन्हित कर मारने की जो प्रक्रिया है, उसका सरलीकरण किया जाना बहुत जरुरी है। होता यह है कि कोई बाघ आदमखोर हो गया, तो उसे वन विभाग से आदमखोर घोषित कराना पड़ता है, फिर ही उसे मारा जा सकता है और तब तक वह २-४ और लोगों को शिकार बना चुका होता है। इसके लिये होना यह चाहिये कि संबंधित और संक्रमित क्षेत्र में यह अधिकार वहां की पंचायत और वन पंचायत को होना चाहिये। जो तत्काल निर्णय करे और उसे जितनी जल्दी मारा जा सके, उसका प्रयास कर सके। शिकारी को हायर करने के लिये भी ग्राम सभा के बजट में अलग से मद बनाई जानी चाहिये। ताकि जनहानि कम से कम हो।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
सरकार को भी इस गंभीर समस्या के समाधान के प्रयास करने चाहिये, वनों की सुरक्षा के लिये नियुक्त कार्मिकों को जंगली जानवरों के व्यवहार, आचार के बारे में जानकारी देनी चाहिये और जरुरी हो तो वन्यजीव विशेषज्ञों के द्वारा इनके लिये समय-समय पर प्रशिक्षण तथा कार्यशालायें आयोजित करनी चाहिये। क्योंकि कोई भी जानवर एक-दो ही दिन में आदमखोर नहीं हो जाता या उन्मत नहीं हो जाता। इसके विषय विशेषज्ञों से परामर्श लेकर बीट कर्मियों को प्रशिक्षित करने से मैं समझता हूं कि इस समस्या से काफी हद से निपटा जा सकेगा।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
उत्तराखण्ड में यह समस्या बहुत ज्यादा है, जंगली जानवर अक्सर दुधारु पशुओं को भी अपना शिकार बना लेते हैं, यदि किसी हलिया के एक बैल को बाघ खा ले तो उसकी तो कमर ही टूट जाती है। सरकार को अपनी अनुदान राशि को बढ़ाकर व्यवहारिक और मार्केट रेट पर निर्धारित करना चाहिये। क्योंकि सरकार द्वारा गाय की जान जाने पर शायद ३००० रुपये का अनुदान दिया जाता है, जो कि बहुत कम है। क्योंकि आज २० हजार से नीचे कोई दुधारु गाय नहीं मिलती है।

इसके अतिरिक्त नील गाय का आतंक भी हरिद्वार-पौड़ी-नैनीताल जनपदों में बहुतायत है, यह भी झुण्ड में आकर खेती को नुकसान पहुंचाती हैं। इनके उन्मूलन के लिये भी सरकार को प्रयास करना चाहिये। मुख्य कार्य सरकार को यह करना चाहिये कि इन पशुओं के व्यवहार पर शोध कराये कि आखिर यह किस कारण से मानव आबादी का रुख कर रहे हैं। मेरी समझ के अनुसार तो यही है, कि जंगल में अवांछित मानवीय गतिविधि से इनके भोजन के मुख्य स्रोत कम हो गये हैं, जिस कारण ये मानव आबादी में आ रहे हैं।

लेकिन यह बहुत गम्भीर बात है, इससे ईकोसिस्टम भी प्रभावित होगा, जो प्रकृति के लिये कदापि उचित न होगा।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
जखोली : बाघ के बाद अब भालू का आतंक

जखोली क्षेत्र में आजकल जंगली जानवरों के आतंक ने लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित कर दी है। एक ओर जहां गत दिवस पौंठी गांव में बाघ के नौ वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारने की घटना के बाद अब ग्रामीण सहमे हुए हैं। वहीं क्षेत्र के कई गांवों में भालू का भय भी बना हुआ है।

जिले के अंतर्गत जखोली क्षेत्र के पौंठी सहित आस पास के गांवों में बाघ के आतंक से लोग खौफजदा हैं। गत पच्चीस अगस्त को पौंठी गांव में बाघ द्वारा एक नौ वर्षीय बालक पर किए गए जानलेवा हमले के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना ने अब ग्रामीणों के अंदर और अधिक भय पैदा कर दिया है।
 वहीं, दूसरी ओर जखोली क्षेत्र के बांगर, मुन्य घर सहित आसपास के गांव में भालू का आतंक भी बना हुआ है। गत दिवस भालू ने बांगर गांव में दो लोगों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर-शराबे के बाद भालू वहां से भाग निकला।
इस घटना से अब लोग काफी दहशत में हैं। ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार रोष जताया कि वन विभाग बाघ के आतंक को रोकने में पूरी नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने मांग की बाघ व भालू के आतंक को रोकने के लिए तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाए जाएं। वहीं डीएफओ सुरेन्द्र मेहरा का कहना है कि बाघ के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा भी दिया जा रहा है।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22