Author Topic: Your Like/Dislike Related To Uttarakhand - पहाड़ से सम्बंधित आपकी पसंद एव नापसंद  (Read 7731 times)

hem

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 154
  • Karma: +7/-0
  a)   आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी भोजन ?

उत्तर :  रस - भात


b) आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी फल ?

उत्तर :  काफल

c) आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी जगह?

उत्तर :  बेलकोट

d)  आप का उत्तराखंड के लिए सपना ?

उत्तर :  चूंकि उत्तराखंडियों की छवि इमानदार आदमी की है इसलिए उत्तराखंड एक भ्रष्टाचार रहित राज्य   बने 


e)  आपका उत्तराखंड वासियों के लिए संदेश ?

उत्तर :   समय के महत्त्व को समझें 


f) आपका सबसे पंसंदीदा उत्तराखंडी गाना ?

उत्तर :  कैले बजे मुरली........
a)  उत्तराखंड की जिस चीज को आप पसंद नही करते ?

उत्तर :  शिकार और शराब का सेवन और पत्ते खेलना
 



b) आपका सुझाव ?

उत्तर: उत्तराखंडी  केवल छोटी-बड़ी नौकरियों के पीछे ही न भागें बल्कि स्वयं के उद्यम का भी प्रयास करें   

खीमसिंह रावत

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 801
  • Karma: +11/-0
प्रश्न:  आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी भोजन 
उत्तर : झोई भात, भटुक  राझड, मासुकी खिचड़ी पतलीवाली  :)

प्रश्न  आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी फल
 उत्तर : बेडू, हिसाऊ, तिमिल  :)

प्रश्न  आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी जगह
 उत्तर : अपना गाँव (यानी कि नगचुला तल्ला सल्ट)  8)

प्रश्न  आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी गाना 
 उत्तर : एक हो तो बताऊ फिर भी श्री हीरासिंह राना, श्री नरेंदरसिंह नेगी एवं स्व श्री गोस्वामी जी के बहुत सारे गाने  8)

प्रश्न:  आपका उत्तराखंड के लिए सपना 
उत्तर : रोजगार मिले पलायन रुके  :D

प्रश्न:  आपका उत्तराखंड के वासियों के लिए सन्देश 
उत्तर :  :( सूर्य अस्त उत्तराखंड मस्त का लेबल समाप्त करें |   :) जिससे परिवार संपन व  विकास हो सके |

प्रश्न:  उत्तराखंड की जिस चीज को आप पसंद नहीं करते
उत्तर:  महिलाओं की दयनीय दशा |
  :(

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
दोस्तों इन सभी प्रश्नों के उत्तर देना इतना आसान भी हैं और नहीं भी है और काफी बड़े होंगेनिके उत्तर लेकिन हमें इन सभी के उत्तर संक्षिप्त मैं देने होंगें !

१-आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी भोजन ?

उत्तर -वैसे सभी उत्तराखंडी -खाना मुझे बहुत ही पसंद हैं लेकिन जो मैं जब भी मैं छुट्टी से घर जाता हूँ तो सबसे पहले मांजी को कनाली का कापुलू और भात बनाने के कहता हूँ !


२-आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी फल?
उत्तर- बहुत मुश्किल सवाल हैं -लगभग सभी उत्तराखंडी फल मुझे बहुत ही पसंद है -काफल,फेडू या बेडू,तिम्ला,किन्गोड़,हिंसर,घिंगारू तुन्गलू वाह मजा आ गया !

३-आपकी सबसे प्यारी उत्तराखंडी जगह ?
उत्तर-सबसे पहली प्यारी जगह है वो हैं मेरा अपना गाँव जहां मैंने जन्म लिया है,उसके बाद मसूरी,नैनीताल,बद्रीनाथ और  केदार  नाथ !

४-आपका उत्तराखंड के लिए सपना ?
उत्तर-क्षेत्र वाद रहित एक विकसित राज्य जिसे लोग यहाँ की संस्कृति और देवभूमि नाम की  पहचान कायम रहे !


५-आपका उत्तराखंडी वासियों के लिए सन्देश ?

उत्तर-गंगाजी बुलानी छ हिमालय बीलाणु

दौडिक आवा भाइयों ,यु उत्तराखंड छ बूलाणु

जुगराज या धरती और इं देवभूमि मा जन्म लेन वाला मनखी,दोस्तों कभी भी इस देवभूमि को छोड़कर मत जाओ ,ये गंगाजी और हिमालय आपको बुला रहा है ,इस देवभूमि को आपकी जरुरत है !


६-आपका पसंदीदा उत्तराखंडी गाना ?

उत्तर- मुझे सभी उत्तराखंडी गाने बहुत ही पसंद है !
धरत हमरा उत्तराखंड की क्थ्गा रौन्त्याली स्वाणी चा, मेरी मानिए धानी हम तेरी बलिये ल्युला, जय मैय्या दुर्गा भवानी

७-उत्तराखंड की जिस चीज को अप पसंद नहीं करते हैं ?
उत्तर-क्षेत्रवाद और घटिया राजनीति

"उत्तराखंड से  क्षेत्रवाद और घटिया राजनीति,तथा भ्रष्टाचार को मिटाना ही हर उत्तराखंडी का कर्तब्य हैं "

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
doston aap sabhi logon se nivedan hai ki aap log bhi apni pasand or naa pasand yhaan sab logon ke stha baantne ki mhaan kirpa karen

दीपक पनेरू

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 281
  • Karma: +8/-0
१- आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी भोजन ?
उत्तर :Mundwe ki roti or Muli aalu ka थेचुआ
२- आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी फल ?
उत्तर : हिसालू, किल्मोड़ा, बड़ा आडू.
३- आपका सबसे प्यारी उत्तराखंडी जगह?
उत्तर : भीमताल. और मेरा पैत्रिक ganv  Dalkandiya
४- आप का उत्तराखंड के लिए सपना ?
उत्तर : उत्तराखंड का संम्पूर्ण विकाश ही मेरा उद्देश्य है...शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी KA VIKASH और शराब का पूर्ण रूप से नाश.
५- आपका उत्तराखंड वासियों के लिए संदेश
उत्तर : Sabhi log mil jul kar रहे, औरतों का सम्मान.
६- आपका सबसे पंसंदीला उत्तराखंडी गाना ?
उत्तर :  मुझे सारे उत्तराखंडी सोंग्स पसंद है....सबसे ज्यादा भुर भुर उज्ज्यालो हैगो
७- उत्तराखंड की जिस चीज को आप पसंद नही करते ?
उत : पोलटिक्स ऑफ़ उत्तराखंड.
८- आपका सुझाव ?
उत्तर : में सर्कार का ध्यान यहाँ की रीड यानि युवाओं को रोजगार हेतु पलायन से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए .

Sunder Singh Negi/कुमाऊंनी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 572
  • Karma: +5/-0
aap sabhi dosto ke sujhaw padkar bhaut acha laga.

Jai Uttarakhand Jai Bharat.

Sunder Singh Negi/कुमाऊंनी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 572
  • Karma: +5/-0
हजारो ख्वाईशै है तेरे लिए,
मेरे गुलजार "उत्तराखण्ड"।

मगर बयां नही कर सकता,
"सुन्दर" ख्वाईशै लफ्जो मे।

क्योकी दुरियों से रिस्ते,
कभी टुटा नही करते है।

सुन्दर सिंह नेगी 08-03-2010

धनेश कोठारी

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 232
  • Karma: +5/-0
a)   आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी भोजन ?
उत्तर : काफली-भात।
b) आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी फल ?
उत्तर : काफळ
c) आपका सबसे प्यारा उत्तराखंडी जगह?
उत्तर : केदारनाथ।
d)  आप का उत्तराखंड के लिए सपना ?
उत्तर : राजधानी गैरसैंण में हो।
e)  आपका उत्तराखंड वासियों के लिए संदेश ?
उत्तर : व्यक्तिगत हितों से आगे समग्र पहाड़ के लिए एकजुट हों।
f) आपका सबसे पंसंदीला उत्तराखंडी गाना ?
उत्तर : बिराणा पिछाड़ी जब दिन काटणा, टुप-टुप जुठा पथ्ळा चाटणा (गीत- भगवती चरण निर्मोही, गायक- नरेन्द्र सिंह नेगी)
------------------------------------------
a)  उत्तराखंड की जिस चीज को आप पसंद नही करते ?
उत्तर : शराब, क्षेत्रवाद, जातिवाद और अपनी भाषा को भुलना।
b) आपका सुझाव ?
उत्तर : १-   देश-दुनिया में कहीं भी रहिए, अपनी तरक्की के साथ-साथ पहाड़ का नाम रोशन कीजिए। पहाड़ और पहाड़ी (गढ़वाली, कुमांऊनी, जौनसारी) बोलना तथा अपने वंशजों को सीखाना मत भुलिए।
   २-   अभिवादन में पहाड़ी सम्बोधनों का प्रयोग करें।
   ३-   फोन पर जय उत्तराखण्ड बोलना शुरू करें।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22