माइक्रोसॉफ्ट भाषाइंडिया का Indic IME विंडोज पर हिन्दी टाइपिंग हेतु एक श्रेष्ठ IME टूल है। इसे माइक्रोसॉफ्ट ने वैबदुनिया के सहयोग से विकसित किया था। इसमें आठ प्रकार के कीबोर्ड उपलब्ध हैं जिनमें फोनेटिक, रेमिंगटन तथा इनस्क्रिप्ट प्रमुख हैं। यह विंडोजएनटी वाले ऑपरेटिंग सिस्टमों यथा विंडोज २०००, एक्सपी, २००३ तथा विस्टा पर चलाया जा सकता है। यह विंडोज पर रेमिंगटन टाइपिंग हेतु एकमात्र उपलब्ध टूल है। इसके अतिरिक्त यह तीन सर्वाधिक प्रचलित फोनेटिक टूल्स में से एक है।
नीचे Windows-XP पर Indic IME स्थापित करने की विधि समझाई गई है। Windows 2000 पर प्रयोग होने वाली विधि इस से मिलती जुलती है।
1. विंडोज में हिन्दी सपोर्ट इनेबल करना: अपने कंप्यूटर के Control Panel में जाएँ। वहाँ Regional and Languages Options को क्लिक करें। वहाँ Languages टैब पर क्लिक करें। अब Install files for complex scripts को चुनें, OK क्लिक करें। मांगे जाने पर Windows-XP की CD डालें। इससे Indic Languages (हिन्दी सहित) सपोर्ट आप के कंप्यूटर पर स्थापित हो जाएगा। स्थापन के अंत में आप को कंप्यूटर रिबूट करना पड़ सकता है।
2. Indic IME इंस्टाल करना: hindi_IME_setup.zip आप के चुने फोल्डर में संचित हो जाएगी। इस फाइल को अपनी पसन्द के फोल्डर में unzip कर लें।
setup.exe नाम की फाइल को चला दें (run करें)। Hindi Indic IME1 (v5.0) आप के कंप्यूटर पर स्थापित हो जाएगा।
3. इंडिक आईएमई का कीबोर्ड जोड़ना: Details बटन को दबाएँ। अब Add बटन को दबाएँ Input language सूची में से हिन्दी चुनें, Keyboard layout/IME डिब्बे को सक्रिय करें, और सूची में से Hindi Indic IME1 (v5.0) चुनें।
http://www.bhashaindia.com/Downloads/IME/hindi_IME_setup.zip
Isi Tarah 1 Or Hindi ka software hai INDIC HINDE IME jiske dwara bhi hum hindi me likh sakte hai...
पाठक जी,
उक्त साफ्टवेयर का लिंक देने का कष्ट करें।