Home page par kuchh modification waali baat par main Himanshu ki baat ka samarthan karta hoon..Quote from: Himanshu Pathak on March 28, 2008, 02:11:10 PMAbhi Chat room Ki Koi Jarurat to nahi.. Bhavisya me member bad jaane par iske baare me sochna chahiye.MeraPahad ka Home Page Thoda Change Kar dena Chahiye.. Kyunki Naye Users ke liye is forum ko use karna thoda confusing hota hai...Jaisa Joshi Jee ne khaa ki Moderators ka aham role hona chahiye.... Moderators ko topic ka khyaal rakhna chahiye, ki ye topic usi board se related hai.... If kisi or board se relted hai to wo topic sahi board ke andar move kar dena chahiye...Dhanywaad
Abhi Chat room Ki Koi Jarurat to nahi.. Bhavisya me member bad jaane par iske baare me sochna chahiye.MeraPahad ka Home Page Thoda Change Kar dena Chahiye.. Kyunki Naye Users ke liye is forum ko use karna thoda confusing hota hai...Jaisa Joshi Jee ne khaa ki Moderators ka aham role hona chahiye.... Moderators ko topic ka khyaal rakhna chahiye, ki ye topic usi board se related hai.... If kisi or board se relted hai to wo topic sahi board ke andar move kar dena chahiye...Dhanywaad
किस तरह का मॉडिफिकेशन चाहिये इस बात पर चर्चा हो तो उचित है. ताकि सारे सुझावों को एक साथ कार्यांवित किया जा सके. किसी मैम्बर को यदि फोरम या इसकी प्रोग्रामिंग से संबंधित जानकारी है तो कृपया आगे आयें ताकि मिलजुल कर काम को आगे बढ़ाया जा सके.
सदस्यों की मांग पर चैट का ऑप्शन फोरम में जोड़ा गया है. यह प्रायोगिक तौर पर ही है. यदि सद्स्यों को लगता है कि इससे कोई लाभ नहीं हो रहा है तो इसे हटाया जा सकता है. कुछ नये ऑप्शन और उत्तर 1.फ़ोरम को अपग्रेड कर दिया गया है. जिससे यह ज्यादा सुरक्षित और तेज हो गया है.2. फोरम में नयी थीम लगायी गये है. यह थीम पांच अलग अलग रंगो में उपलब्ध है. एकदम ऊपर दांये कोने में जाकर आप पांचों में से कोई भी रंग चुन सकते हैं. 3. चैट के लिये आप चैट पर क्लिक करें. अगली स्क्रीन पर Room के सामने MeraPahad लिखें. इस तरह आप मेरा पहाड़ के चैट रूम में पहुंच जायेंगे. आप अपने साथियों से यहाँ पर चैट कर सकते हैं. चैट केवल सदस्यों के लिये ही खुली हुई है. 4. राजेश जी. मेरा पहाड़ वर्तमान स्वरूप में सिर्फ फोरम ही है.इसका उद्देश्य गपबाजी कभी भी नहीं रहा. यह प्रयास है उत्तराखंड से संबंधित समस्त जानकारियों को इंटरनैट के माध्यम से नई पीढ़ी के लोगों तक पहुंचाना. इस कार्य में आप सहित सभी सदस्य हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस हेतु धन्यवाद. आगे जाकर यह एक पोर्टल का रूप भी लेगा और ब्लॉग का रूप भी.समय आने पर आप सभी के सहयोग से इसे एक बृहत पोर्टल का रूप दिया जायेगा. 5.आप फोरम से संबंधित और पोर्टल से संबंधित विचार यहां पर रखें. विश्वास करें कि आपके विचारों को हम बहुत गम्भीरता से लेते हैं और उन पर अमल करने का पूरा प्रयास करते हैं. 6. फोरम के तकनीकी सदस्यों से अनुरोध है कि वह तकनीकी सहयोग के लिये आगे आयें ताकि योजनाओं को शीघ्र कार्यान्वित किया जा सके.
Mera Pahad is looking more attractive in its new look.