वरीस्ठ पत्रकार, उत्तराखन्ड आन्दोलन्कारी , विश्व पर्यावर्ण से सम्बन्धित ग्रीन पार्टी के पर्तिनिधि श्री सुरेश नौतियाल जी की माता जी का देहावसान २०-८-२००८ को हो गया / वह ८५ वर्श की थी और पिछ्ले एक माह से बिमार थी / उनका अन्तिम सन्स्कार निगम बोध घाट पर आज ल्ग्भग दो बजे सम्पन्न हुआ / इस अवसर पर सुरेस जी को जानने वाले उनके पत्रकार मित्र, उन्के थियेटर, गढ्वाल भवन और आन्दोलन के दौर के अनेक पुराने साथी , और परिवार के लोग उपस्थित थे / इनमे राजेन्द्र धस्माना, राजेन्द्र रतुरी, विक्र्म सिन्घ अधिकरी, दातराम च्मोलि, चारू तिवारी, दिनेश बिज्ल्वाण , खुशाहाल सिन्ग बिसट, ब्रिज ्मोहन शर्मा , क्रिश्नकन्त उनियाल , देवेन्द्र राव्त, मनमोहन बुडाकोटी, हरिपाल रावत , उमाकन्त बलुनी , देव सिन्ग रावत, एल डी पान्डे , के एम पान्डे नन्दन सिन्ग घुग्तियाल आदि थे /