ALMORA: पश्चिम बंगाल व पंजाब के पूर्व राज्यपाल पद्मविभूषण बीडी पांडे का गुरुवार को में दोपहर निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे और पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। निधन के समय उनके छोटे पुत्र पद्मश्री डा.ललित पांडे व पुत्रवधू अनुराधा पांडे मौजूद थीं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे अचानक श्री पांडे का स्वास्थ्य बिगड़ा। उन्हें तत्काल बेस चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना ज्येष्ठ पुत्र अरविन्द पांडे, पुत्रवधू हिन्दुस्तान की सम्पादक मृणाल पांडे तथा पुत्री रत्ना सुदर्शन को दिल्ली में दी गई है।