जय उत्तराखंड, सभी मेरा पहाड़ फोरम के सदस्यों को हेमंत बंगवाल का प्रणाम और नव वर्ष की शुभकामनाए. मै मूलतः सौरु, टिहरी गड्वाल का निवासी हू. अभी नॉइदा मै जॉब करता हू. मै नेट के थ्रू मेरा पहाड़ फोरम मै पहुचा हू और यहाँ पहाड़ी भाइयों का ग्रूप देखकर बहुत प्रसंता हुई. फोरम निर्माताओं को मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद.