Mera Pahad > Introduction of MeraPahad Community - मेरा पहाड़ के सदस्यों का परिचय

Today's Thought - पहाड़ के मुहावरों/कथाओं एवं लोक गीतों पर आधारित: आज का विचार

<< < (41/42) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
महाकवि कालिदास ने हिमालय के बारे में यह वर्णन किया था! 
 
 अस्तुरत्तरस्यांम दिशि देवतात्मा, हिमालयो नाम नगाधिराजः !
 पूर्वापरो तोय विधि गाह्रा, स्थितिः पृथ्वी व्याम इव मानदण्डः !!

The Great poet Kalidas, a fifth Century AD Poet described the Lord Himalaya:- In the northern quarter is divine Himalayas, the lord of the Mountains, reaching from Eastern to Western Ocean, firm as a rod to measure the earth. There demigods rest in the shade of clouds, which spread like girdle below the peaks but when the rains disturb them, they fly to sunlit summits..

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के ।
अब अँधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गाँव के ।

कह रही है झोपडी औ' पूछते हैं खेत भी,
कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गाँव के ।

बिन लड़े कुछ भी यहाँ मिलता नहीं ये जानकर,
अब लड़ाई लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के ।

कफ़न बाँधे हैं सिरों पर हाथ में तलवार है,
ढूँढने निकले हैं दुश्मन लोग मेरे गाँव के ।

हर रुकावट चीख़ती है ठोकरों की मार से,
बेडि़याँ खनका रहे हैं लोग मेरे गाँव के ।

दे रहे हैं देख लो अब वो सदा-ए-इंक़लाब,
हाथ में परचम लिए हैं लोग मेरे गाँव के ।

एकता से बल मिला है झोपड़ी की साँस को,
आँधियों से लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के ।

तेलंगाना जी उठेगा देश के हर गाँव में,
अब गुरिल्ले ही बनेंगे लोग मेरे गाँव में ।

देख 'बल्ली' जो सुबह फीकी दिखे है आजकल,
लाल रंग उसमें भरेंगे लोग मेरे गाँव के ।
---रचनाकार: बल्ली सिंह चीमा ___

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
"दैण्या होयां खोलि का गणेश, दैण्या होयां मोरि का नारैण!"
हे बाबा केदार तेरू जनि ऊँचो थान, तनि ऊँचो राखि ये देश कु मान।
जुग-जुग बटि या दुनिया रे बाबा, त्यारा दर्शनो कु आणि छ,
दु:ख विपदा त्वैमा छोड़िकि, सुख उकरि ली जाणी छ,
हे शम्भो! जो जस दे भगवान, जो जस दे भगवान..........।"

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
 सड़का की घूमा, सड़का की घूमा

सड़का की घूमा, सड़का की घूमा

सदानि नि रैंदी सुवा, जवानी की धूमा

सदानि नि रैंदी सुवा, जवानी की धूमा

सदानि नि रैंदी सुवा हो...

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version