रजनीकांत भाई थोडा सा अपना संसिप्त परिचय भी हमें दे क्योंकि ये बहुत जरुर हो जाता है की हमें कुछ आपके बारे में कुछ जानकारी हो .. आप कहा से है .. क्या करते है... हिंदी गायन के बाद अचानक पहाड़ी गानों की तरफ कैसे रुख किया.. आप सिर्फ गाने गाते है या फिर... कुछ और .. भी करते है...