Author Topic: Live Chat with Famous Singer Madhulika Negi -गायिका मधुलिका नेगी से सीधी बात  (Read 43380 times)

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
मधुलिका जी, यह बहुत खुशी की बात है कि आप अपनी गले की परेशानी से उबर कर पुन: रिकार्डिंग करने लगीं हैं.. हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं.

आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी की मैं बहुत जल्द एक हिंदी साईं भजन एल्बम रिकॉर्ड करने जा रही हूँ | जिसके लिए आप सब की शुभकामनाएं चाहती हूँ |
thanx :)
मधुलिका जी नमस्ते,मैं आपकी नई एल्बम का इन्तजार कर रहा हूँ

madhulika negi

  • Newbie
  • *
  • Posts: 14
  • Karma: +2/-0
सुंदर नेगी जी मैं आपके कथन की इज्ज़त करती हूँ पर ऐसा नहीं है की मैं पूजा पाठ नहीं करती | भगवान् में मेरी बहुत आस्था है पर ये भी है की मुझे अपनी आस्था का दिखावा करने के लिए भजन का एल्बम निकलने की बिलकुल भी ज़रुरत नहीं है | १०० % इस एल्बम को करने में मेरा स्वार्थ भी छिपा है आखिर कलयुग है ना, निस्वार्थ कुछ नहीं होता , निस्वार्थ में भी स्वार्थ तो होता ही है :)
क्षमा कीजियेगा |
भगवान का भजन करना धर्म की बात है, मगर लालच के लिए भजन करना उतना ही बडा पाप.

नेगी जी आशा करता हु की भगवान आपकी भगवान लीला समपुर्ण करे.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Negi ji

मुझे लगता है शायद मधुलिका जी ने यह साईं बाबा का यह एल्बम लालच या बहुत पैसे कमाने के लिए नहीं कर रहे होंगे! जैसा ही हमने पहले लिखा है मधुलिका जी कुछ स्वास्थ्य के निजी कारणों से उत्तराखंडी लोक संगीत से बहुत लम्बे समय तक दूर रही है उनका इलाज भी चल रहा है!  उनका बीमारी के कारण हमारे लोक संगीत में वापस आना मुस्किल हो गया था लेकिन आप सब लोगो की दुवाओ से मधुलिका नेगी जी फिर से वापसी कर रहे है साईं भजन से!

इससे पहले भी उन्होंने हिंदी में साईं भजन गाये है! मधुलिका नेगी मात्र एक ऐसी कलाकार है उत्तराखंड के लोक संगीत में जिन्होंने ने क्लास्सिकल संगीत सीखा हुवा है!

मुझे इसमें किसी भी प्रकार का लालच नहीं दिखता है! किसी भी कलाकार के लिए मुसीबात से वापस आना और फिर अपने क्षेत्र में कदम बढाना बहुत मुस्किल है!

आशा है आप इसे अन्यथा नहीं लेंगे १

भगवान का भजन करना धर्म की बात है, मगर लालच के लिए भजन करना उतना ही बडा पाप.

नेगी जी आशा करता हु की भगवान आपकी भगवान लीला समपुर्ण करे.

धनेश कोठारी

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 232
  • Karma: +5/-0
manyvar madhlika praitbhashali gayika hai, lekin shastrya shiksha unke alawa anuradha nirala ne bhi li thi. lihaja madhulika ko ekmatr nahi kah sakte hain

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22