Author Topic: Live Chat With Prakash Pant(Tourism Minister) On 18th Feb 2009 At 11:00 AM  (Read 33234 times)

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
महाराज पन्त ज्यूँ आपको मेरा पैलाग है.  मैं पिथोरागढ़ में रहता हूँ.
मेरा तो महाराज आप से यही निवेदन है कि टनकपुर - पिथौरागढ़ मोटर रोड जो कि हमेशा टूटी-फूटी रहते है उसे ठीक करवा दीजिये.  अब सड़क अच्छी होगी तो पर्यटक तो अपने आप ही आजायेंगे|

और दूसरी बात जो मेरे को आपसे कहानी है वो ये कि पहाडों में कई जगहों पर 'डाक बंगले' हैं जो कि अंग्रेजों के टैम के हैं, उनकी हालत बहुत ख़राब है हो और उन पर पता नही कब्जा भी किस-किस का है.  ऐसे डाक-बंगलों को किसी अच्छे ब्यक्ति/संस्था को देकर उसका ठीक ठाक रख रखाव कर दिया जाय जिससे कि पर्यटक वहाँ रुकें.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
नाम       :     एम् एस मेहता
ग्राम         :     जारती
जिला         :     बागेश्वर (उत्तराखंड)

पन्त जी, सबसे पहले में आपका मेरापहाड़ पोर्टल मे स्वागत करता हूँ! 

We would also like to congratulate Tourism Dept of UK for winning  “Galileo Express Travel World Award 2008” in the best domestic tourism destination category. Many-2 congratulations to you also for wining this achievement.

 


प्रशन १ :  जैसे की  उत्तराखंड राज्य बनने के बाद लोगो को बहुत उम्मीद थी पर्यटन के क्षेत्र मे बहुत विकास लेकिन उम्मीद के मुताबिक विकास नही हो पाया है ! (हमारे एक विकास का सर्वेक्षण की रिपोर्ट यहाँ पर है) !   कहा जाता कि पर्यटन उत्तराखंड कि आर्थिक दशा को बदल सकता है ! सरकार का इस विषय पर क्या stand है ?

http://www.merapahad.com/forum/development-issues-!/development-survey-of-uttarakhand-!/

प्रशन २ :   हमारा जिला बागेश्वर मे भी बहुत -२ तीर्थ स्थल है जैसे कि मूल नारायण भगवान् का मन्दिर जो शिखर नाम स्थल पर है ( ८००० ft)  जहाँ से नंदा देवी की दुर्गम चोटी बिल्कुल नजदीक है ! लेकिन यहाँ तक पहुचने के लिए सड़क मार्ग से 15 किलोमीटर की देरी है !  वही दूसरी तरफ़ प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर है जहाँ पर देश विदेश से काफ़ी शैलानी आते है पर गत 15 वर्सो से अभी तक यहाँ पर सड़क मार्ग से यह क्षेत्र नही जुडा है ! 
सरकार की भविष्य में इस क्षेत्र के लिए क्या योजनाये है ?
[/color]

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Name : Hem Pant
Vill. - Bharkatiya
Distt. - Pithoragarh

Respected Pant ji Namaskar and welcome to Mera Pahad Forum,
We feel proud that you are representing our Legislative Assembly and holding important portfolios in Cabinet. And most importantly doing a remarkable public service.

I have 3 questions to ask about Pithoragarh-

1. What is the development in Naini Saini Airstrip issue? It has become a long ending wait for all of us.

2. There are some Industries which are closed now (namely Magnasite, Chandak).
Is there any plan to re-open them?

3. When we can expect to have artifiacial lake (Rai) and rope ways (Chandak and Thalkedar) to be completed?



Veer Vijay Singh Butola

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 57
  • Karma: +7/-0
महर जी व् मेहता जी पन्त जी को आपने हमारा पहाड़ फोरम में निमंत्रित कर वास्तव में अनुपम कार्य किया है | हमें आशा है की भविष्य में भी आप इसी प्रकार  जन प्रतिनिधियों से हमारी बात करवाते रहेगे |
शुभकामनाये

shailesh

  • MeraPahad Team
  • Jr. Member
  • *****
  • Posts: 51
  • Karma: +5/-0
मेरे भी कुछ सवाल है !

१) पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार  किस नीति पर काम कर रही है ? स्थानीय लोगों को पर्यटन से सम्बंधित रोजगार से  जोड़ने के लिए  क्या योजना है ! पर्यटन सम्बन्धी रोजगार परक पाठ्यक्रमो जैसे डिप्लोमा इन टूरिस्म, डिप्लोमा इन होस्पिटालिटी मैनेजमेंट,Diploma and dgree courses in ecotourism व अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों को, व MBA (tourism management)  पाठ्यक्रमों को सुरु करने की कोई योजना  है !

२) स्थानीय उत्पाद व संस्कृति पर्यटन की आत्मा होती है ! उसके प्रमोशन के लिए सरकार की क्या योजना है !

३) नए शहरों का विकास पर्यटन, संस्कृति, रोजगार ,शिक्षा , व सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हो ता  है ! इसी सम्बन्ध मै गैरसैण राजधानी बनाने पर क्या सरकार विचार कर रही है !

४) धार्मिक पर्यटन के नाम पर तमाम फर्जी बाबाओं , आखाडों ,मठों ने हरिद्वार से लेकर बदरीनाथ तक तमाम जगह पर पहाड़ मै अवैध रूप से कई जगह कब्जा किया है ! क्या सरकार ऐसे निर्माण को रोकने के लिए कुछ काम कर रही है

५) पर्यटन के नाम पर, कुछ तीर्थ यात्री हर साल स्थानीय लोगों को ना केवल परेशान करतें है बल्कि मार पिटाई उपद्रव हिंसा तक उतर आते हैं खासकर हेम्कुन्ढ यात्रा के मार्ग पर , और पुलिस का रवैया हमेशा ही स्थानीय लोगों के खिलाफ़ रहा है, स्थानीय लोगों की सुरक्षा, व साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास कर रही है ?

६) पर्यटन के नाम पर जिस तेरह से देश के अनेक प्रभाव शाली लोगों ,  अवेध रूप से अनेक जगह जैसे , भीमताल, मुकेत्श्वर , रामगढ , बिनसर मसूरी , धनोल्टी इत्यादि जगह पर कब्जा किया है ! सरकार इस तरह के  अवेध निर्माण कार्यों को रोकने पर विचार कर रही है या नही

७) गो मूत्र सम्बन्धी उत्पाद, संजीविनी की खोज जैसे महत्वहीन योजनाओं के अतिरिक्त भी क्या सरकार कोई ठोस योजनाओं पर काम कर रही है, जो यहाँ के स्थानीय उत्पादों को पहचान दिला सके व उनको देशी व विदेशी बाज़ारों मै स्थापित  कर सके ! ?

८) यारसा गोम्बा एक बहुत ही कीमती औसधि है , पहाडों मै यारसा गोम्बा की  तस्करी बहुत ही अधिक होती है खासकर पिथोरागढ़ मै ! सरकार  यारसा गोम्बा व इस तेरह की अन्य कीमती औसधियों के नियोजित दोहन और उसके विकास पर विचार कर रही है ?

९) जैव विविधता  व वनसंपदा उत्तराखंड के पर्यटन व रोजगार का मजबूत आधार बन सकती है परन्तु हर साल उत्तराखंड मै कई वन्य जीव अवेध रूप से शिकारियों व तस्करों द्वारा मरे जाते है! दुर्लभ वन्य जीव  खासकर कॉर्बेट पार्क , नंदा देवी पार्क, अस्कोट वन्य विहार , राजाजी पार्क इत्यादि मै  व हमारे जंगलों मै कीमती वन्य सम्पदा का अवैध रूप से दोहन होता है ! इन कार्यों मै उत्तराखंड के कई राजनीतिज्ञ व अन्य प्रभाव शाली लोग भी शामिल है ! इसके अतिरिक्त हर साल उत्तराखंड के वन आग की चपेट मै आ जाते हैं कई बार यह आग अवेध शिकार के लिए , कई बार अवेध काटन के लिए ,व कई बार स्थानीय लोगों की आपसी लडाई या लापरवाही से लगती है जिससे पेड़ तो नष्ट होते ही है कई छोटे छोटे नए पोधे खत्म हो जाते है , इनको रोकने के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं ! 


१०) अभी हाल ही मे घोषित पर्वतीय औद्योगिक नीति मे क्या पर्यटन को भी उद्योग का दर्जा प्राप्त है ! अगर पर्यटन औद्योगिक नीति मे नही शामिल है तो सरकार पर्यटन के जरिये किस तरह से राजस्व प्राप्त करेगी ! और पर्वतीय क्षेत्रों मे पर्यटन के लिए यदि कोई बाहरी व्यक्ति ५ स्टार होटल , ३ स्टार होटल या इस तरह का कोई भी पर्यटन सम्बन्धी कारोबार शुरू करना चाहता है तो वह किस तरह से भूमि अधिग्रहण करेगा , और किन शर्तों पर करेगा ! और उसको सरकार द्वारा किस तरह  करों मैं  छूट दी जायेगी ?


Risky Pathak

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,502
  • Karma: +51/-0
Name: Himanshu Pathak

Village: Lachhima(Dasouli)

District: Pithoragarh

Your Question:

1. Sir, I would like to ask you are there any future plans to promote local famous   places/temples(like Shikhar, Kotgaari Mandir etc) apart from Nainital, Corbett etc.??

2. Is there good scope of employment of localli-tes under your future tourism prospective??

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Name :   M S Mehta

Village :  Jarti,

District :  Bageshwar

Pant ji, i have already posted to questions related to development of tourism on my area.  Now some questions crucial questions.

Questions:  I was just watching a news recently where New Zealand tourism has invited Indian Cricket Captain M S Dhoni for the upcoming tour of Indian Team there, for a sky jump game just to promote their tourism. Since we have several reputated personality from uttarakhand who can be instrumental in promoting Uttarakhand at national and international level and have not seen any of them evening visit uttarakhand. Have Govt ever approached them ?

Some of the top personalities are  :

           -   Mr M S Dhoni who has even paternal link with uttarakhand also.

           -   mr Prasoon joshi,  Add Guru and famous bollyhood lyricst who has already used one of the famous songs of uttarakhand in add "Thand matalb Coca cola" featuring Amir Khan a few years ago. once i had word with him and he told me that he has never got any invitation from uttarakhand govt in this regards

         -    There are several other film stars in bollyhood who can be appraoched to promoting tourism etc.

What is Govt stand on this ?


Questions No 3 :  Uttarakhand has a rich culture but it has been over 8 since when the uttarakhand state was formed and we do not have a Registered Film Industry and TV Channels.  What is the future Plan of Govt on Film Industry issue ?  


QUESTION 4 : This is a suggestion from our side, if Govt start air services in various parts of uttarakhand, tourism can increase in manifold. Due to poor road connectivity, people are even able to visit several places. What is Govt Plan on this ?


हुक्का बू

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 165
  • Karma: +9/-0
महाराज पन्त ज्यू, पैलाग,
        सबहें पैल्ली तो तुमोर स्वागत छु, कि अपना भौते बिजी कार्यक्रम में भटी टैम निकाली बेर तुम नान्तिनों की बात सुनणा लिजी आछा।
प्रश्न  यो छू महाराज-

 पहाड़ बटी पलायन जारी छू, पर्यटन उद्योग भटी स्वरोजगार/रोजगार दी बेर येके बहुत हद तक रोकी जा सकिछ, लेकिन येको सही रिजल्ट आज तक नी आयो, जैके काम चांई, उस काम नै मिलनो, ये में सरकारे स कै न कै करन पड़ोल। सरकारे से यस पोलिसी बनुन चांई, जै मे फजीं मस्टर रोल नै बणू, सरकारी धनों को अपव्यय नी हो और प्रवासी मजदूर भटी काम नै कराई जौ। नीति यस बनाई जौ, जै में आम आदिम की, स्थानीय आदिम की सीद्धी सहभागिता हो।
     मैले बाट मिन कतुक यसा पर्यटक सूचना केन्द्र देखी, जैमे तालु लटक रई, लाखों रुपायां को यो हाथ्थी सिर्फ दिखिना का शो-पीस बण बेर रै गईं, यस नै हुन चांई.....।

सुधीर चतुर्वेदी

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 426
  • Karma: +3/-0
Name : Sudhir Chaturvedi
Place  : Lohaghat
District: Champawat

पन्त जी नमस्कार आपका स्वागत ................
पन्त जी मै चम्पावत जनपद का रहने वाला हु जैशा की आप को मालूम होगा की चम्पावत जिला उत्तराँचल मे सबसे पिछड़ा हुआ है महोदय आपसे विन्रम आवेदन है की चम्पावत जनपद मे पर्यटन को बढावा दीजिये जिससे की लोग इस जिले को जाने और वहा के लोगो को रोजगार से जुडने का मोका मिलेगा , कुदरत ने अपनी अनमोल सुन्दरता इस जिले को दी है बस जरुरत है उन जगहों को प्रोमोट करने की माँ पूर्णागिरी , देवीधुरा मन्दिर ,बालेश्वर, रिशैस्वर महादेव मन्दिर, मायावती आश्रम आदि..........

Lalit Mohan Pandey

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 254
  • Karma: +7/-0
Name : Lalit Mohan Pandey
Dist : Pithoragarh
Pant Ji Namaskar, Sir I have two questions

Question1) Sir I have heard that one Artificial Lake is also proposed near "Mahadev Dhara (Hudeti Village, GUC Pithoragarh)", Is it a true news? If yes, what are the tentative dates for commencement of work and completion of work.

Suggestion2) This is regarding how can we increase number of tourist in our Pahad - Sir switzerland is know as one of the most beautiful place in the earth. I have seen switzerland believe me our pahad is more beautiful, the only difference is they have decorated their hills, they have better transport system finally they have better ways of marketing there tourist places. Sir being you a knowledgeable person minister of tourism, can we expect that our government will also take some steps towards having better connectivity between our tourist places, a better transport system for tourists, a better way of marking our places.

Thanks for your time.

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22