Author Topic: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand on 21 Jan 2011 at 11 am  (Read 48966 times)

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #10 on: January 19, 2011, 04:52:25 AM »
बडी अच्छी बात है. 
प्रिय उन्मुक्त को मेरे और मेरे पूरे गांव-मोहल्ले वालों की ओर से ढेर सारी शुभ-कामनायें ठैरी. 
इस बार आइ पी एल में आपकी ही धूम रहेगी बल हो राजा सैप.

Pawan Pahari/पवन पहाडी

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 115
  • Karma: +1/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #11 on: January 19, 2011, 05:03:16 AM »
वह उन्मुक्त , तुमने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है...... हमारी हार्दिक शुभकामनाएं आपके साथ है. आप बहुत आगे तक जाओगे.........

kanchhee (कांछी)

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +13/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #12 on: January 19, 2011, 05:05:06 AM »
ALL D BEST UNMUKT BHAIYAA.
You have brought glory to our Pithouragarh.

Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #13 on: January 19, 2011, 05:11:55 AM »
वाह आनंद आगया, नमोनारायण.
गैंद-बल्ले के इस खेल में तुम हिमालय की ऊंचाइयों से भी ऊंचे उठो.
नमोनारायण.




This is the news about Unmukt Playing in IPL.



Unkumt With Cricket Virat Kohli.



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #14 on: January 19, 2011, 05:29:42 AM »
 सितारों से आगे जहां और भी हैं     कुछ दिन पहले हमने उन्मुक्त चन्द ठाकुर के दिल्ली की रंजी ट्रॉफ़ी टीम में बतौर ओपनर चुने जाने और उसकी विकास यात्रा को लेकर एक ख़ासी इमोशनल क़िस्म की पोस्ट लगाई थी.

दिन भर मैं और सुन्दर बीसीसीआई की ऑफ़ीशियल वैबसाइट पर उसके प्रदर्शन पर निगाह लगाए ज़रूरत से ज़्यादा व्यग्र रहे.

आज उन्मुक्त ने हमें मौक़ा दिया है कि एक बार फिर उस के कारनामों को आपके सामने पेश करें.

लवी यानी उन्मुक्त ने आज अपना चौथा प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए दिल्ली के कुल स्कोर २९० के आधे से ज़्यादा यानी १५१ रन ठोके. मैच भूतपूर्व चैम्पियन टीम रेलवेज़ से था. लवी की पारी की बदौलत दिल्ली को ३१ रन की बढ़त मिल गई.

शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने निकले उन्मुक्त ने १९ चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा पिछले तीन मैचों में उसने दो हाफ़ सेन्चुरियां मार कर अपने कैरियर एवरेज को ६३.०० पहुंचा दिया था अब उसका औसत ८५.०० है. इस आक्रामक बल्लेबाज़ को छक्के मारने में महारत है और वह अब तक छह छक्के मार चुका है प्रथम श्रेणी क्रिकेट में.

उसने मार्च में १२वीं का बोर्ड इम्तेहान देना बाक़ी है.

टाइम्स ऑफ़ इन्डिया ऑनलाइन ने अभी अभी उसकी तारीफ़ में एक क़सीदा छापा है. पेश है जस का तस.

Young Unmukt provides slender lead with a splendid ton

NEW DELHI: 17-year old opener Unmukt Chand hit his maiden first-class century as Delhi got a slender lead of 31 runs against city rivals Railways at stumps on the second day of the sixth round Ranji Trophy encounter being played at the Roshanara ground.

In reply to Railways' modest first innings score of 259, Delhi fared marginally better courtesy Unmukt who scored 151 with the help of 19 boundaries and two sixes. The youngster who batted close to seven hours (418 minutes) facing 291 deliveries in the process was the only batsman who was hardly troubled by veterans Jai Prakash Yadav (5/88) and Sanjay Bangar (4/57).

In fact the duo bowled to disciplined line as none of the other Delhi batsmen were even able to cross 40-run mark. Both skipper Shikhar Dhawan and Gaurav Chhabra scored 39 each.

It was young Unmukt, who showed lot of maturity as he notched up his first three-figure mark after having scored half centuries against Saurashtra and Assam in the earlier matches.

He didn't even let the seasoned pros like JP and Bangar dominate him as he hit both for a six each. The first over long-on and the next was over deep mid-wicket.

He was finally out in the last over of the day being the ninth batsman of his team to be dismissed.

"The match is still open. I would term this pitch as a sporting one where both batsmen and bowlers are getting a lot of help. I am happy that we have got the lead and I have been able to contribute for my team," said Unmukt, who is supposed to appear for his XIIth standard board exams next year.

शाबास उन्मुक्त! शाबास सुन्दर!   Posted by Ashok Pande at 9:56 PM Labels: उन्मुक्त चन्द ठाकुर    2 टिप्पणियां:     'उदय' said...  ... badhaai va shubhakaamanaayen !!!
 December 9, 2010 10:01 PM   प्रवीण पाण्डेय said...  बहुत शुभकामनायें।  (Source :http://kabaadkhaana.blogspot.com/2010/12/blog-post_09.html)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #15 on: January 19, 2011, 05:38:52 AM »
 
The detailed news Article by Sunder Chand Thakur ji.. Uncle of Unmukt Thakur. (from http://kabaadkhaana.blogspot.com/2010/11/blog-post_660.html)
 
 लव यू लवी, ऑल द बेस्ट    आज मेरा सीना चौड़ा होकर दूना हो गया है. लवी यानी उन्मुक्त चन्द, मेरा पुत्र-भ्राता-मित्रसुलभ याड़ी बच्चा आज एक इतनी बड़ी ख़बर ले कर आया है. रहस्य ज़रा बना रहे. बस यह कि नीचे लिखा नोट सुन्दर ठाकुर कबाड़ी का लिखा है.

मैं लवी को धन्यवाद देता हूं. उसके माता-पिता को धन्यवाद देता हूं और सबसे ऊपर अपने सबसे प्यारे यार सुन्दर को कहता हूं "बौफ़्फ़ाइन बेटे! बौफ़्फ़ाइन!!"

लव यू लवी, योर चाचू सेज़ ऑल द बेस्ट टु यू! इतनी ख़ुशी देने का शुक्रिया!

कि रंग लाती है हिना पत्थर पे घिस जाने के बाद

*सुंदर चंद ठाकुर

यह एक बेहद निजी मामला है, मगर मैं अशोक भाई के कहने पर इसे सार्वजनिक कर रहा हूं। वैसे मौका खुशी का है भी, ऐसी खुशी जिसे समेट पाना मेरे लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा। दो घंटे पहले ही खबर मिली है कि उन्मुक्त दिल्ली की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया है। वीनू मांकड अंडर-19 टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करते हुए उसने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों ही मैचों में लगातार शतक ठोक कर अपनी दावेदारी रखी थी। सेलेक्टरों ने संभवतः उसके पिछले साल का भी रेकार्ड देखा हो। उसने शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए रणजी वनडे में पंजाब के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी।

अब मैं उन्मुक्त के बारे में कुछ और बातें आपसे साझा करना चाहता हूं। उन्मुक्त मेरा भतीजा है यानी बड़े भाई का बेटा. दिल्ली में पला-बढ़ा बच्चा है और चार साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा है। मेरे कुछ साहित्यकार मित्र जानते हैं कि उन्मुक्त के क्रिकेट को लेकर मैं और उसके पापा बचपन से ही पागलपन की हद समर्पित रहे हैं। एक बार जब वह सात साल का था, उसकी सहनशक्ति को बढ़ाने के इरादे से मैं और भाई मई की भरी दोपहर उसे पब्लिक पार्क में ले गए थे और हमने चार घंटे प्रैक्टिस करवाई थी। उस दिन भाई, जो कि अन्यथा बहुत सीधा-सरल और अपेक्षाकृत भीरू है, अपनी बॉलिंग की स्पीड दिखाने पर तुला था। एक बॉल, वह बाकायदा क्रिकेट बॉल थी, मगर साइज में जरा-सी छोटी थी, उन्मुक्त के हेलमेट की ग्रिल से निकलकर सीधे उसकी नाक पर लगी और खून की धार बह चली। मगर उस चोट के बावजूद हम उसे प्रैक्टिस पूरे चार घंटे प्रैक्टिस करवाकर ही लौटे। उन्मुक्त की यही खासियत रही है। उसने प्रैक्टिस से कभी जी नहीं चुराया और दो-दो घंटे बसों में धक्के खाकर भी प्रैक्टिस करने मयूर विहार से भारत नगर जाता रहा।

दिल्ली में स्कूलों और मध्यवर्गीय घरों में बच्चों के करियर को लेकर माता-पिता बहुत चिंतित रहते हैं। उन्मुक्त के साथ भी ऐसा था। मैं आजमाना चाहता था कि अगर एक लक्ष्य चुनकर पूरी ताकत और समर्पण के साथ उसे हासिल करने की कोशिश की जाए, तो वह हासिल होता है या नहीं। लेकिन उन्मुक्त के दसवीं तक आते-आते मुझे भी डर लगने लगा। अगर क्रिकेटर नहीं बन पाया तो! तब यह फेसला किया गया कि क्रिकेट के साथ उसकी पढ़ाई को भी बराबर महत्व दिया जाए। इस मामले में मैं उन्मुक्त को सलाम करूंगा। उन्मुक्त चौदह साल की उम्र में दिल्ली की अंडर-15 टीम में आ तो गया था, मगर उसे एक ही मैच खेलने को मिला, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाया। तब हमें दिल्ली क्रिकेट की राजनीति समझ में आई क्योंकि उन्मुक्त ने दो साल लगातार टायल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। मगर उसके दिल्ली अंडर-15 टीम में आने से मुझे बहुत राहत मिली। जिस साल उन्मुक्त को दसवीं का बोर्ड देना था, उस साल नियम बदले और बीसीसीआई ने अंडर-15 के बदले अंडर-16 शुरू कर दिया। इस साल भी टायल मैचों में उन्मुक्त ने सबसे ज्यादा रन बनाए, मगर उसका फिर भी टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ। मैं गुस्से में फनफनाया तब उन्मुक्त की अब तक अखबारों में छपी खबरों की पूरी फाइल लेकर सीधे डीडीसीए के प्रेजिडेंट अरूण जेटली जी से मिला। उनके हस्तक्षेप से उन्मुक्त को तीसरे मैच में खेलने का मौका मिला। इसके बाद तो उन्मुक्त ने दिल्ली की ओर से रन बनाने का ऐसा सिलसिला शुरू किया कि इस साल उसे अंडर-19 की कप्तानी ही दे दी गई। मगर वह पढ़ाई को बराबर तवज्जो देता रहा और दसवीं के बोर्ड में महज डेढ़ महीने की तैयारी के बावजूद 83 फीसदी अंक लेकर आया।

उन्मुक्त की एक ओर खासियत उसका नेचर है। उसे मैंने जब जो कहा उसने किया। ऐसे बच्चे किसी को कम ही मिलते हैं। पिछले साल एक दिन वह दस किलोमीटर भागा, क्योंकि मुझे लग रहा था कि उसका वजन बढ़ने से उसके मूवमेंट धीमे हो रहे हैं। मैं अपने साहित्यकार मित्रों से भी उसे मिलाता रहा हूं। विष्णु खरे की कविता कवर डाइव मैंने उसे पढ़कर सुनाई। वे जब भी मेरे घर आए मैंने उन्मुक्त को उनसे जरूर मिलाया। मेरे साहित्यिक लगाव ने उसे ज्ञानरंजन की कहानी अमरूद का पेड़ पढ़ने को मजबूर किया। अशोक के साथ उसका और भी गजब का रिश्ता है। अशोक हर बार उसे चुनौती देकर जाता- इतने रन बनाएगा तो ये दूंगा, वो दूंगा। उसे इसका नुकसान भी उठाना पड़ा है। पिछले साल उसे उन्मुक्त को 18000 का मोबाइल देना पड़ा और इस साल लगता है कि वह लैपटॉप हारने वाला है। पिछले महीने दिल्ली में उसने लैपटॉप के लिए उन्मुक्त के सामने अंडर-19 में तीन सेंचुरी मारने की शर्त रखी थी। उन्मुक्त अब तब दो सेंचुरी मार चुका है। हालांकि एक में वह 96 पर आउट हो गया। 15 को उन्मुक्त फाइनल खेल रहा है। अगर इसमें सेंचुरी लग गई तो अशोक को 30000 की चपत लगनी तय है। वैसे वह उदार है। हर बार दो पैग पीने के बाद उन्मुक्त की पिछली कामयाबियों से खुश होकर उसे हजार-दो हजार रूपये तो थमा ही देता है।

खत्म करने से पहले उन्मुक्त के बारे में कुछ और बातें - कि वह किताबें पढ़ता है। अशोक ने उसे दसियों किताबें दी हैं। बड़े भाई ने उसके लिए पूरी लाइब्रेरी ही बना दी है। वह पिछले कई सालों से डायरी भी लिखता है। मुझे हमेशा लगा है कि लिखने की आदत डालने के लिए डायरी लेखन सबसे बेहतरीन तरीका है। खुद मैंने 14 साल बिना एक दिन छोड़े डायरी लिखी। बहरहाल, क्रिकेट और उन्मुक्त की बात की जाए। उन्मुक्त के समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 साल की उम्र से अब तक एग्जाम्स के दिनों के अलावा शायद ही कोई दिन होगा जब उसने बैट नहीं पकड़ा हो। उसे इस समर्पण के लिए मैं सौ में से सौ नंबर देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह सिर्फ अच्छा क्रिकेटर नहीं, एक पढ़ा-लिखा, समाज के प्रति दायित्वों को समझने वाले इंसान बने। मित्रों से भी उसके लिए ऐसी शुभकामना की अपेक्षा करता हूं।

फिलहाल इतना ही।

Kiran Rawat

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 135
  • Karma: +12/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #16 on: January 19, 2011, 05:40:00 AM »
Congratulations to Unmukt for this achienvemnet .............. he will motivate more youth who wanted or dream of making carear in sports, specially highly competative sports Cricket

All the best for the future ............. want to see him in India XI

Cheers

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #17 on: January 19, 2011, 06:55:00 AM »
उनमुक्त भायी, आप उत्तराखन्ड की शान हो. आपको बधायी एवम हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है. शुभकामनाये .:)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand Thakur
« Reply #18 on: January 19, 2011, 07:06:11 AM »
उन्मुक्त के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं !!

Anubhav / अनुभव उपाध्याय

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,865
  • Karma: +27/-0
Re: Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand on 21 Jan 2011 at 11 am
« Reply #19 on: January 19, 2011, 11:41:41 AM »
Mera Pahad congratulates Unmukt for his dedication towards Cricket and wishes him a great career ahead.

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22