Uttarakhand > Music of Uttarakhand - उत्तराखण्ड का लोक संगीत

Mukesh Jakhi Upcomming singer fromUttarakhand,मुकेश जाखी एक उभरता गायक उत्तराखं

(1/6) > >>

Devbhoomi,Uttarakhand:
प्यारे उत्तराखंडी दोस्तों ऐसा की हम जानते हैं कि-उत्तराखंड के संगीत  कारों और गायकों कि एक इतनी लम्बी सूची है कि -इनकी गिनती करना बहुत  मुश्किल काम है लेकिन इस देवभूमि उत्तराखंड हमें नेगी जी,गोपालबाबू  जी,जैसे महान गायकों को  इस देवभूमि में जन्म दिया है,इनकी बराबरी तो सायद  ही कोई कर सकेगा लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कि इन महान गायकों के नक्से  क़दमों पर चलकर अपना नाम कमाया है !

  मुकेश जाखी एक बहुत ही सीधा-साधा लड़का और बहुत ही होनहार है,मुकेश जाखी  का जन्म १९८५ में ग्राम जाख टिहरी में हवा है, मुकेश ने बी ए कि पदाई करने  बाद उत्तराखंडी संगीत में अपने रुछी दिखाई! मुकेश जाखी को गायकी का बचपन  से ही गाने का सौक था, उसने अपने स्कूल और कोलेज के समय भी बहुतअच्छे परफोर्मेंस  दी हैं !
    बी ए की पड़ी करने बाद जब मुकेश दिल्ही आया तो उसने बहु सारे उत्तराखंडी  गायकों को सुना और उन्हें मिला और मुकेश ने भी उत्तराखंडी गानों में अपनी  रुच्ची दिखाई और उसने एक गढ़वाली एल्बम बनाई  जिसका नाम है (घनसाली बाज़ार  ) ये एल्बम बहुत ही हित हुई थी ! लेकिन उसे सी एल्बम का वीडियो बनाए का  मौका नहीं मिला !
    मुकेश की खासियत है कि ये गाने खुद लिखता है और गाता भी है ,मुकेश कि पहले  एल्बम घनसाली बाज़ार,मुकेश और मीना राणा जी ने अपनी सुरीली आवाज दी थी !  दोस्तों ऐसे उभरते गायकों को हम सब उत्तराखंडियों का साथ ओत आशीर्वाद चाहिए ताकि ये उभरते गायक  उत्तराखंडी संगीत को आगे बधा सके !


 

 
  यम यस जाखी

Devbhoomi,Uttarakhand:
               मुकेश जाखी की पहली एल्बम घनसाली बाज़ार का वीडियो तो नहीं बना लेकिन इसके ऑडियो  गीत आप सुन सकते हैं !




http://www.ghughuti.com/music/album/id_407/


०९ घनसाली बाज़ार गढ़वाली गीत माला ०९-गायक मुकेश जाखी व मीना राणा और साथी

०१ चल घुमान जौला मनीषा घनसाली बाज़ार

०२-खायी जालू पान हे उर्मिला

०३-आज की ब्वारियुं का देखा मिजाज

०४-चला भैन्टिक ओला हमू आखरी बार

०५-डंडियों मा हिलांस बसान

 ०६-लोग काना फ्हुन्ग्दियुं मा जांदा

 ०७-फोज नौकरी हे मांजी

०८ ये गाना मेरे भीजी बेटी पूजा के लिए लिखा है प्रिया साथियों ये मेरी पहले गढ़वाली एल्बम है ,घनसाली बाज़ार सायद आप लोंगों पसंद ए या न ए लेकिन आपके सुझाओ की मैं प्रतीछा करूंगा,

FROM MUKESH JAKHI



Devbhoomi,Uttarakhand:
दोस्तों मुकेश की पहली एल्बम (घनसाली बाज़ार )के गीत आपको अगर अच्छे लगे तो आप यहाँ से इन्हें  दावूनलोड कर सकते है !




http://www.4shared.com/dir/cWt3-LdF/Ghansali_bazaar_mukesh_jakhi_w.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

बहुत सुंदर प्रयास मुकेश जी का. उनकी आने वाली एल्बम के लिए शुभकामनाये!

Rajen:
  मुकेश जाखी के संगीत के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version