पांडव नृत्य में स्वांग जोड़ी रही आकर्षण का केंद्र

ग्राम खासकोटी में पांच दिवसीय पांडव नृत्य का समापन हो गया है। मेले में स्वांग जोड़ी आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत बमणगांव के तहत ग्राम खासकोटी में पांच दिवसीय पूजा-अर्चना व पांडव नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गांव व दूर क्षेत्रों से दर्जनों देवताओं के अवतारी दिन रात मंडाण में नृत्य करते रहे।
इस दौरान ग्रामीणों व पाडवों की टोली ने नदी में स्नान भी किया। बाद में पूजा-अर्चना कर पाडवों ने गांव की सुख, शांति के लिए प्रार्थना की। मंडाण में देर दराज क्षेत्र सहित आस-पास गांव के दर्जनों देवताओं के अवतारी नाच पडे़।
इस अवसर पर कुशला नंद, महिमा नंद, गुलाब सिंह, सुमन लाल, मगन लाल, सोवत सिंह राणा, रामभरोसा, रणवीर सिंह, आंनद सिंह, गोपाल सिंह, जबर सिंह, सूरत सिंह रावत, महिपाल सिंह, भरत सिंह आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।
Source Dainik jagran