एकता ने बड़ौदा में जलवा बिखेरा
==================================
अल्मोड़ा: नगर की उदीयमान महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने बड़ौदा में हुई चैलेंजर ट्राफी प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें उत्तरप्रदेश महिला क्रिकेट का कप्तान बनाया गया। एकता के प्रशिक्षक लियाकत अली ने बताया कि एकता बिष्ट ने झूलन गोस्वामी के नेतृत्व में मैच खेला। जिसमें उन्होंने 9 ओवरों में 21 रन देकर व दो विकेट लेकर फाइनल मैच जीता।
एकता की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धवन, प्रशिक्षक लियाकत अली, कुंदन बिष्ट, तारा बिष्ट, बहन श्वेता बिष्ट, विनीत बिष्ट, ललित लटवाल, बिट्टू कर्नाटक, मनोज सनवाल, कमलेश तिवारी, जगदीश वर्मा, संजय वर्मा टैनी, राजेंद्र बोरा, संजय कांबली, सुशील साह, राजू तिवारी, दीप सिंह डांगी, तनुजा बिष्ट, श्वेता वर्मा, गिरीश मल्होत्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Source Dainik jagran