Author Topic: Ekta Bisht 1st Women Cricket Player from Uttarakhnd in Indian Team - एकता बिष्ट  (Read 44199 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

अल्मोड़ा जैसे छोटे शहर इस मुकाम तक पहुचना बहुत बड़ी कामयाबी है.. बहुत-२ बधाई.. एकता को..... आगे के करियर के लिए शुभकामनाये!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Ekta Bisht (2nd in photo) after taking wicket against Austlia.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
एकता ने बड़ौदा में जलवा बिखेरा
==================================


अल्मोड़ा: नगर की उदीयमान महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने बड़ौदा में हुई चैलेंजर ट्राफी प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें उत्तरप्रदेश महिला क्रिकेट का कप्तान बनाया गया। एकता के प्रशिक्षक लियाकत अली ने बताया कि एकता बिष्ट ने झूलन गोस्वामी के नेतृत्व में मैच खेला। जिसमें उन्होंने 9 ओवरों में 21 रन देकर व दो विकेट लेकर फाइनल मैच जीता।

एकता की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धवन, प्रशिक्षक लियाकत अली, कुंदन बिष्ट, तारा बिष्ट, बहन श्वेता बिष्ट, विनीत बिष्ट, ललित लटवाल, बिट्टू कर्नाटक, मनोज सनवाल, कमलेश तिवारी, जगदीश वर्मा, संजय वर्मा टैनी, राजेंद्र बोरा, संजय कांबली, सुशील साह, राजू तिवारी, दीप सिंह डांगी, तनुजा बिष्ट, श्वेता वर्मा, गिरीश मल्होत्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Source Dainik jagran

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
वेस्टइंडीज को उंगलियों में नचाएगी उत्तराखंड की बेटीअल्मोड़ा। बचपन का शौक कैरियर बन जाएगा इसे तो एकता ने भी नहीं सोचा था। हां, एक सपना था कि वह देश के लिए खेले और इसके लिए उसने जिद, जुनून और लगन से मेहनत की। परिणाम यह रहा कि वह देश की महिला क्रिकेट टीम में बतौर लेग स्पिनर खेल रही है। जुलाई 2011 में इंग्लैंड में आयोजित चार देशों की एक दिवसीय प्रतियोगिता में उसने देश का प्रतिनिधित्व किया। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण उसका चयन फिर भारतीय टीम में किया गया है। इस बार वह वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। वह वर्तमान में यूपी की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है।
 <blockquote>अल्मोड़ा की एकता बिष्ट वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल</blockquote> निम्न मध्यम वर्ग परिवार की अल्मोड़ा के खजांची मुहल्ले की रहने वाली एकता बिष्ट की पढ़ाई अल्मोड़ा के साधारण स्कूलों में हुई। बचपन में घर के पास हुक्का-क्लब के आंगन में साथियों के साथ शौकिया क्रिकेट खेला करती थी। वर्ष 2002 में उसने प्रैक्टिस के लिए अल्मोड़ा के छोटे से स्टेडियम में जाना शुरू किया। उसकी प्रतिभा को पहचानकर अल्मोड़ा स्टेडियम में क्रिकेट कोच लियाकत अली ने उसे लेफ्ट आर्म स्पिन की प्रैक्टिस करानी शुरू की। एकता ग्रेजुएट की पढ़ाई के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में चुन ली गई। उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम नहीं बन पाने के कारण वह यूपी की टीम से खेलने लगी।
वर्ष 2005 में एकता का चयन भारतीय जूनियर टीम के कैंप के लिए हुआ लेकिन चोट के कारण उसे लौटना पड़ा। नवंबर 2009 में उसने यूपी की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ आठ ओवर में बगैर कोई रन दिए तीन विकेट लिए। जुलाई 2011 में वह भारतीय टीम में शामिल कर ली गई। जुलाई में इंग्लैंड में हुई चार देशों की एक दिवसीय प्रतियोगिता में एकता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इस मैच में वह मैच ऑफ द वूमैन चुनी गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद एकता को वर्ष 2011 में यूपी की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया।
चेन्नई में हुई इंटर जोनल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकता ने सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए तीन मैचों में कुल 74 रन देकर 13 विकेट हासिल किए। एकता का चयन अब आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में हुआ है। आजकल वह बंगलूरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण ले रही है। एकता लेग स्पिनर तो है ही साथ ही बेहतरीन क्षेत्र रक्षक के रूप में उसकी पहचान है। (अमर उजाला से साभार)

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
BEST WISHES TO EKTA BISHT AND INDIAN WOMEN'S CRICKET TEAM.
तुम्ही तो हो देश की आशा.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
एशिया कप में भी एकता का शानदार प्रदर्शन 
 अल्मोड़ा। नगर निवासी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट ने चीन में खेली जा रही एशिया क्रिकेट प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। थाईलैंड के खिलाफ आज खेले गए पहले मैच में एकता ने भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एकता ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए।
चीन के गोंगझू में भारतीय टीम ने थाईलैंड के खिलाफ आज टूर्नामेंट का पहला मैच खेला। जिसमें भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। कप्तान मिताली राय ने 28 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम मात्र 32 रन पर सिमट गई। इस मैच में एकता ने चार ओवर गेंदबाजी की। जिसमें दो ओवर मैडेन रहे। उन्होंने सात रन देकर थाइलैंड के दो विकेट झटके और भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। एशिया कप के पहले मैच में भारत ने थाइलैंड पर 77 रन से जीत हासिल की। कोच लिकायत अली तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धवन तथा नगरवासियों ने ने एकता की सफलता पर हर्ष जताया है। आशा जताई है कि एकता आगामी मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी

(source amar ujala)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



  अल्मोड़ा की एकता बिष्ट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में न सिर्फ अपनी जगह बनाई बल्कि इंग्लैंड के साथ हुये मैच में बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत तक पहुंचाया। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला। भारतीय महिला क्रिकेट के प्रति भले ही सरकारें उदासीन हों पर ल्मोड़ावासियों को अपनी इस प्रतिभावान बेटी पर गर्व है 

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
Ekta is now a regular member of Indian Women's Cricket Team.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Ekta, Harmanpreet guide India to victory over Bangladesh women
« Reply #18 on: April 14, 2013, 11:00:16 AM »

Ekta, Harmanpreet guide India to victory over Bangladesh women
AHMEDABAD: Skipper Harmanpreet Kaur's hit a valuable unbeaten half-century and left-arm spinner Ekta Bisht grabbed three wickets as India beat Bangaldesh by five wickets in the first women's ODI played on Monday.
 Opting to bat, Bangladesh scored 194 for nine in 50 overs with skipper Salma Khatun remaining not out on 75. For the Indian eves, Bisht scalped three for 27 while pacer Subhalakshmi Sharma got two wickets.articles.timesofindia.indiatimes.com

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
अपनी शानदार गेंदबाजी से एकता बिष्ट ने किया उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन

लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को रविवार को सात विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप क्वालिफायर के सुपर सिक्स में तीसरी जीत दर्ज की।कोलंबो में हुए मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 67 रन पर सिमट गई। एकता बिष्ट ने गेंदों से 10 ओवर में सात मैडन डालते हुए मात्र आठ रन देकर पांच विकेट लिये।

यह प्रदर्शन उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन पांच विकेट के साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिये। एकता बिष्ट इस टूर्नामेंट में अब तक 12 विकेट ले चुकी हैं।आपको बता दे की एकता बिष्ट का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 8 फ़रवरी 1986 को हुआ।
http://www.pyarauttarakhand.com/

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22