Uttarakhand > Personalities of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की महान/प्रसिद्ध विभूतियां

उत्तराखंड की वैजानिक प्रतिभाये : FAMOUS SCIENTIST FROM UTTARAKHAND ORIGIN !

(1/8) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

उत्तराखंड की वैजानिक प्रतिभाये :  FAMOUS SCIENTIST FROM UTTARAKHAND ORIGIN !
============================================================

Dosto,

उत्तराखंड के इस देव भूमि संतो एव महा तपसीयो की तपो भूमि तो रही ही है! जगह जगह पर देवी देवताओ के मंदिर है! इस भूमि मे कई वीर पैगम्बर ने भी जन्म लिया है ! उत्तराखंड के इस देव भूमि के नव जवान देश की रक्षा के लिए भी सबसे आगे रहे है ! 

लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के उन वैज्ञानिको की बारे में इस थ्रेड के अर्न्तगत जानकारी दे रहे है जिन्होंने ना के अपनी प्रतिभाओ से देश नाम रोशन किया बल्कि उत्तराखंड के लिए भी ये गौरव में प्रेणा क्ष्रोत है !

हमारे वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर मनोज उप्रेती की धर्म पत्नी श्रीमती मेघा उप्रेती जी ने इन वैज्ञानिको के बारे में यह बहुत exclusive जानकारी इक्कठा की है जो हम आपके बीच शेयर कर रहे है !

आप सभी मित्रो से भी गुजारिश है कि यदि आपके आप भी संभंधित जानकारी है तो इस थ्रेड में जरुर शेयर कीजियेगा ताकि इन वैज्ञानिको कि उपलब्धिया आनी वाली पीड़ी ले लिए एक प्रेणा क्ष्रोत बन सके !

REGARDS,

एम् एस मेहता

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


श्री नैन सिह रावत (मौलिक पंडित )   
-----------------------------------------

श्री रावत का जन्म १८३० में पिथोरागढ़ जिले के मुनसियारि जिले के सिलम गाव में हुवा था! श्री रावत तिब्बत कि राजधानी ल्हासा का सटीक भौगौलिक विवरण, वायुमंडल, उबाल बिंदु, तापक्रम के साथ -२ हिमालयः तथा मध्य एशिया के भौगौलिक, सामाजिक एवं सर्वेक्षण करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति है ! श्री नैन सिह रावत जी का यह कार्य सेक्सतेट कदमो कि दूरी व् अपने अनुभव अंदाज से किया ! आपके महतवपूर्ण सर्वेक्षण के लिए आपको ब्रिटिश शाशन ने " कम्पनियन आप इंडियन एम्पायर" रायल जियोग्राफिकल सोसाइटी ने अति विशिष्ठ पटरेनस गोल्ड मैडल प्रदान किया !  संन १८९२ में श्री रावत उर्फ मौलिक पंडित का देहांत हो गया !

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


श्री किशन सिह रावत
================

राय बदहुर किशन सिह रावत का जनम पिथोरागढ़ जिले के मुन्सियारी तहसील, ग्राम मिलम में हुवा ! ये श्री नैन सिह रावत जी के चचरे भाई थे ! आप भी एक विशिष्ट सर्वेक्षक  थे ! इन्होने भी अति सामान्य उपकरणों यहाँ विशिष्ठ अनुभव से लद्दाख, लेह, तिब्बत, दार्जिलिग, मंगोलिया का सर्वेक्षण किया !

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

श्री कृषण जोशी ( अनुमानित जीवन काल 1860 1924 ) :

======================================

श्री कृषण जोशी का जन्म अल्मोडा स्थित त्युनरा मोहल्ले में हुवा ! उनकी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोडा में हुयी थी ! सौर उर्जा का सफलतम प्रयोग करने वाले आप पहले वैज्ञानिक थे ! आपने भानुताप (HOLIOTHERM)  का अविष्कार कर, इससे वाष्प इंजन चलाकर दिखाया ! इनके द्वारा बनाया गया चरखा तथा लैंप भी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज है !

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


डाक्टर नीलाम्बर जोशी (1947 - 1988)
=============================

आपने सामान्य उपकरणों जैसे चाकू / कैची के बिना सुई के बड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया ! इन्होने गले कि सर्जरी, पील्पाव रोग, वक्ष कैंसर पर महत्वपूर्ण कार्य किये ! आप को अमेरिकन कॉलेज आप सर्जन के फैलो के लिए चुना गया ! आज दिल्ली के करोलबाग में डाक्टर जोशी के नाम पर एक सड़क मार्ग है ! डाक्टर नीलाम्बर जोशी ने दिल्ली में एक चिकित्सालय की भी शुरुवात की थी जो आज दिल्ली प्रशाशन के अर्न्तगत है !

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version