हरक सिह उर्फ़ इन्द्र सिह
निवासी जिन्खोला, डाकघर बैजनाथ, पट्टी तल्ला कतियूर! १९४१ के स्वतंत्रता संग्राम मे भाग लेने के लिए ६ माह की सख्त कैद ! पच्चास रूपये अर्थ दंड की भी सजा हुयी ! १९३२ मे सविनय अवज्ञा आन्दोलन मे भाग लेने पर छः माह कैद और १०० अर्थ दंड मिला! इस ने देने पर डेड साल की सख्त सजा काटी ! व्यक्तिगत सत्याग्रह मे ८ मार्च १९४१ को फिर से ६ माह की सजा और ५० रुपये का अर्थ दंड ना देने पर दो माह की अतिरिक्त सजा हुयी ! १० सितम्बर १९४१ को जेल से रिहा हुए !