फिल्म सिटी के लिए उपयुक्त है छमनियांचौड़ : पाण्डेयDec 06, 02:51 am
लोहाघाट(चम्पावत)। प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार हेमंत पाण्डेय ने लोहाघाट स्थित छमनियांचौड़ सुई को फिल्म सिटी के लिए उपयुक्त जगह बताते हुए कहा है कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लोहाघाट क्षेत्र कश्मीर की वादियों से कम नहीं है। लोहाघाट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि छमनियांचौड़ को उन्होंने फिल्म सिटी निर्माण के लिए पहले पायदान पर रखा है। वे भूमि का निरीक्षण भी कर चुके है। इसके लिए वे पूरा प्रयास करेगे।
श्री पाण्डेय ने बताया कि फिल्म निर्माता पहाड़ों की शूटिंग के लिए नोयडा अथवा पहाड़ों की ओर रुख करते है या फिर उन्हे इसके लिए स्विट्जरलैण्ड जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोहाघाट व चम्पावत का नैसर्गिक सौंदर्य उन्हे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। वे फिल्म सिटी के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त सुई स्थित छमनियांचौड़ में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए जिले के अधिकारियों व मुख्यमंत्री से वार्ता करेगे।
उन्होंने बताया कि अब वह अपने पूर्वजों की पैतृक भूमि सिमल्टा में रहते हुए चम्पावत जिले के विकास के लिए कुछ करना चाहते है। उनका लक्ष्य यहां की प्रतिभाओं को सिनेमा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का भी है। श्री पाण्डेय ने बताया कि वे यहां अधिक से अधिक फिल्मों की सूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे है। पत्रकार वार्ता के दौरान वे योग का जिक्र करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों के लोगों के लिए पहाड़ जैसी आबोहवा मिलना दुष्कर है। उनको मौका मिला तो वे यहां योग शिविर भी लगायेंगे।