ऑफिस-ऑफिस के पांडे जी भाजपा में पहुंचेDec 15, 01:38 am
देहरादून। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ऑफिस-ऑफिस' के 'पांडे जी' ने अब 'रील' लाइफ के अलावा 'रियल' लाइफ में भी हिट होने की तैयारी कर ली है। 'पांडे जी' ने इसके लिए कहीं और नहीं, बल्कि सियासत के मैदान में ताल ठोंकी है। जी हां, रुपहले पर्दे पर एक उम्दा हास्य कलाकार के रूप में प्रसिद्धि पा चुके हेमंत पांडे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। मूलरूप से पिथौरागढ़ के निवासी हेमंत पांडे ने आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बची सिंह रावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार-प्रचारकों की फेहरिस्त में शत्रुघन सिन्हा, धमर्ेंद्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, स्मृति ईरानी, वाणी त्रिपाठी के बाद अब हास्य कलाकार हेमंत पांडे का नाम भी शुमार हो गया है। देहरादून में बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हेमंत पांडे का जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान श्री पांडे ने कहा कि वह पद-प्रतिष्ठा के लालच से नहीं, बल्कि जनसेवा का इरादा लेकर राजनीति में उतरे हैं। चूंकि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से वह और उनके परिजन पहले से प्रभावित रहे हैं, लिहाजा सियासी दल के रूप में भाजपा को चुना। दरअसल, आम जनता की उम्मीदों व राजनीतिज्ञों को हेमंत ने तब करीब से जाना, जब उत्तराखंड विधानसभा के बीते चुनाव में उन्होंने 'जस्ट एमेजिन.पांडे जी पूछिन' व मध्य प्रदेश के हालिया चुनाव में 'बोले तो पाडे जी' नामक टेलीविजन कार्यक्रम में काम किया। बकौल हेमंत इन्हीं कार्यक्रमों के बाद राजनीति की तरफ उनका रुझान हुआ। भाजपा में उनके पदार्पण के पीछे पिथौरागढ़ में पुराने पड़ोसी रहे राज्य के पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के प्रयास भी रहे। हास्य कलाकार के रूप में हेमंत 'मुझे कुछ कहना है', 'बधाई हो बधाई', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' व 'क्रिश' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जबकि उनकी आगामी फिल्मों की फेहरिस्त में 'मिलेंगे-मिलेंगे', 'हार्न ओके प्लीज', 'डोन्ट वरी जस्ट बी हैप्पी' आदि कई नाम शुमार हैं। हेमंत का कहना है कि फिल्में पर्यटन के प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम हैं। उनकी इच्छा है कि इस कड़ी में अपने राज्य उत्तराखंड की बेहतरी के लिए कुछ किया जाए।