Author Topic: Manasvi Mamgai Femina Miss India from UK- मनस्वी ममगाई फेमिना मिस इंडिया 2010  (Read 14247 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


From   Parashar Gaur <parashargaur@yahoo.com>
to   M S Mehta <msmehta@merapahad.com>
date   Sun, May 2, 2010 at 9:15 PM
subject   Re: Uttarakhand origin girl Manasvi Mamgai won Femina Miss India World 2010
mailed-by   yahoo.com
signed-by   yahoo.com
   
hide details 9:15 PM (1 hour ago)
   
Badhi ho sab  uttrakhandi yo ko . special badhi manavsi

parashar from Canada

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

from   Pooran Kandpal <kandpalp@yahoo.com>
to   M S Mehta <msmehta@merapahad.com>
date   Sun, May 2, 2010 at 9:54 PM
subject   Re: Uttarakhand origin girl Manasvi Mamgai won Femina Miss India World 2010
   
It is a great achievement for all of us.  The name of Uttrakhand is
in international news. congrets Mansvi Mamgai, the girl of Uttrakhand.
Mehata ji pl convey my heartiest regards to the family.

 

Pooran Chandra Kandpal

Sahityakar

Malkanigopal

  • Newbie
  • *
  • Posts: 7
  • Karma: +1/-0
Congrulations to Manasvi & All the best for Miss World Competition ..... Jai Ho!

dayal pandey/ दयाल पाण्डे

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 669
  • Karma: +4/-2

Kanika Bhatt (Devbhoomi)

  • Newbie
  • *
  • Posts: 19
  • Karma: +3/-0
Congrulations to Manasvi..........She made all of us very proud...........

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
जिन्दगी में विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी अपने लक्ष्य को पाकर मनस्वी ने उत्तराखण्ड का नाम पूरे देश में रोशन किया है. हमें उम्मीद है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी विजयी होंगी.

हार्दिक शुभकामनायें

सुधीर चतुर्वेदी

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 426
  • Karma: +3/-0
Congratulation to manasvi ................... we proud to uttarakhandi girl's ............. all the best for your future & next competition

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
मनस्वी को उनकी इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाईयां और उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिकतम शुभकामनाये।

Sunder Singh Negi/कुमाऊंनी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 572
  • Karma: +5/-0
मिस इंडिया के ननिहाल, ददिहाल में ख़ुशी की लहर
शालिनी जोशी

देहरादून से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए


मनस्वी ने मिस इंडिया बनने की ठान ली थी
जैसे ही पेंटालूंस मिस इंडिया वर्ल्ड-2010 का ताज़ मनस्वी ममगई के सिर सजा तो नैनीताल में रह रही 65 वर्ष की पुष्पा नैलवाल की आँखे खुशी से छलक उठीं.

पुष्पा नैलवाल मनस्वी की नानी हैं. आंखों से छलकते आंसू को संभाल कर वे खुशी से कहती हैं, “मनस्वी का सपना पूरा हो गया. वो तो बचपन से ही मिस इंडिया बनना चाहती थी.”

उसके नाना चंद्रशेखर नैनवाल गर्व से एक फ़ैशन शो में खींची गई मनस्वी की फोटो दिखाते हैं.

उन्हें पूरा भरोसा है कि मनस्वी जहां भी जाएगी जो भी करेगी उसमें वे ज़रूर कामयाब होगी. वो कहते हैं, “अब वो दिन दूर नहीं कि मिस वर्ल्ड का खिताब भी उसके नाम होगा.”

मनस्वी की दिली तमन्ना थी कि वो मिस इंडिया बने और उसने ये कर दिखाया है.

मनस्वी की माँ प्रभा नैलवाल
नानी को इंतजार है कि उनकी लाडली नातिन घर आए तो उसे चिलक्वाणी खिलाएं. चिलक्वाणी एक पहाड़ी व्यंजन है जो सोयाबीन की दाल को पीस कर बनाया जाता है.

पुष्पा नैलवाल कहती हैं, “चाहे वो कहीं भी घूमकर आए और कुछ भी खाकर क्यों न आए मनस्वी चिलक्वाणी कभी छोड़ नहीं सकती. पहाड़ी भोजन उसे पसंद है.”

मनस्वी के नाना-नानी नैनीताल में रहते हैं तो ददिहाल हलद्वानी में है. उनका घर भी बधाई देनेवालों से गुलज़ार है और रातों-रात परिवार को मिली इस प्रसिद्धि से वो फूले नहीं समा रहे हैं. सबका कहना है कि मनस्वी ने उनका मान बढ़ाया है.


इतनी बड़ी प्रतियोगिता जीतकर नाम रोशन किया है. उसकी बुआ देवकी कहती हैं, “मनस्वी बेहद प्रतिभाशाली है और 14 वर्ष की उम्र में ही उसने कई प्रतियोगिताएं जीत ली थीं.”

सपना बना हक़ीकत

मनस्वी एक साधारण परिवार से आती है. उसके माता-पिता दोनों ही मूल रूप से उत्तराखंड के रहनेवाले हैं लेकिन मनस्वी का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली और चंडीगढ़ में हुआ. पिता इंजीनियर हैं और मां शिक्षाविद् रही हैं.


मनस्वी की नानी पुष्पा नैलवाल के घर ख़ुशी का माहौल.
मनस्वी की माँ प्रभा नैलवाल को बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है. उन्होंने मुंबई से फ़ोन पर बताया,“मनस्वी की दिली तमन्ना थी कि वो मिस इंडिया बने और उसने ये कर दिखाया है. किसी मां को इससे ज़्यादा और क्या चाहिए कि उसके जीते-जी उसके बच्चे का का सपना पूरा हो जाए.”

उनका कहना है, “जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड जीता तभी मनस्वी ने भी कह दिया था कि उसे भी एक दिन ये क्राउन पहनना है.”

मनस्वी पढ़ाई में भी अच्छी रही हैं लेकिन उसका लक्ष्य मॉडलिंग ही है. तीन साल पहले उसका चयन इंजीनियरिंग में हुआ लेकिन उन्होंने मॉडलिंग को ही अपना करियर चुना.

प्रभा नैनवाल का कहना है कि मनस्वी का नैनीताल और भीमताल दोनों ही जगहों से गहरा लगाव है और हर साल दो महीने वो यहां ज़रूर रहने आती हैं. मनस्वी को स्केटिंग और नृत्य का शौक है.

नैनीताल में मानो हर कोई ये बताने पर तुला है कि उसने इस पहाड़ी बाला को देखा है और वो कितनी सुंदर और साथ ही कितनी साधारण भी है.

मनस्वी के मिस इंडिया बनने पर कहें तो उत्तराखंड में ही खुशी की लहर है.

इसे देश के फ़ैशन और ग्लैमर जगत में पहाड़ी सौंदर्य की बढ़ती दस्तक के तौर पर भी देखा जा रहा है. 2005 में देहरादून की निहारिका सिंह ने फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22