Author Topic: Personalities of Uttarakhand/उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध/महान विभूतियां  (Read 150212 times)

प्रहलाद तडियाल

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 61
  • Karma: +4/-0
Re: Personalities of Uttarakhand
« Reply #120 on: August 13, 2008, 12:59:51 PM »
ले मशाले चल पडे हैं, लोग मेरे गांव के,
बल्ली सिंह चीमा जी एक क्रान्तिकारी कवि के रूप में पूरे भारत में एक जाना पहचाना नाम हैं. वह ऊधमसिंह नगर के बाजपुर कस्बे में रहते हैं. उन्होनें आमजन के सरोकारों से जुङे मुद्दों और अपने अधिकारों की रक्षा के लिये संगठित होकर संघर्ष करने के लिये जोश भरने वाली कई मशहूर कविताएं लिखी हैं. उनकी एक कविता आप लोगों के लिये प्रस्तुत हैं. यह गीत उत्तराखण्ड आनदोलन के दौरान प्रमुख गीत बन कर उभरा. वर्तमान समय मे यह गीत भारत के लगभग सभी आन्दोलनों में मार्च गीत के रूप में व्यापक रूप से प्रयोग में लाया जाता है.

ले मशाले चल पडे हैं, लोग मेरे गांव के,
अब अंधेरा जीत लेंगे, लोग मेरे गांव के,
कह रही है झोपङी और पूछते हैं खेत भी,
कब तलक लुटते रहेंगे, लोग मेरे गांव के,
बिन लङे कुछ भी नहीं मिलता यहां यह जानकर
अब लङाई लङ रह हैं , लोग मेरे गांव के,
कफन बांधे हैं सिरो पर, हाथ में तलवार हैं,
ढूंढने निकले हैं दुश्मन, लोग मेरे गांव के,
एकता से बल मिला है झोपङी की सांस को
आंधियों से लङ रहे हैं, लोग मेरे गांव के,
हर रुकावट चीखती है, ठोकरों की मार से
बेडि़यां खनका रहे हैं, लोग मेरे गांव के,
दे रहे है देख लो अब वो सदा-ए -इंकलाब
हाथ में परचम लिये हैं, लोग मेरे गांव के,
देख बल्ली जो सुबह फीकी है दिखती आजकल,
लाल रंग उसमें भरेंगे, लोग मेरे गांव के।

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
Re: Personalities of Uttarakhand
« Reply #121 on: August 13, 2008, 01:06:07 PM »
उत्तराखंड की शान ठैरे गिर्दा
जन जागरन की जान ठैरे गिर्दा
कौन अपरिचित होगा इस नाम से
पहाड़ की तो पहचान ठैरे गिर्दा ||
                                 हलिया

Anubhav / अनुभव उपाध्याय

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,865
  • Karma: +27/-0
Re: Personalities of Uttarakhand
« Reply #122 on: August 13, 2008, 01:31:49 PM »
Great work Prahlad bhai +1 karma aapko.

D.N.Barola / डी एन बड़ोला

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 255
  • Karma: +20/-0
Re: Personalities of Uttarakhand
« Reply #123 on: August 20, 2008, 09:42:51 AM »
Munshi Hari Prasad Tamta’s 121st birth anniversary

Munshi Hari Prasad Tamta

   In the pantheon of eminent personalities of modern Kumaon, one name which has not received due adulation, recognition and acclaim is that of Munshi Hari Prasad Tamta, a man of many parts and, without an iota of doubt, a pioneer of Dalit reform movement in the hill region.

   The 121st Birth anniversary of Munshi Hari Prasad Tamta, a pioneer of Dalit reform movement in hill region is celebrated on the 26th August. Munshi Hari Prasad was born on 26th August, 1887. He began his crusade against caste prejudices at a tender age of 15. In 1911 a grand celebration was held on the occasion of King George V’s Coronation, where Hari Prasad was denied entry into the Pandal on account of his humble origin. This enraged him and he took a pledge to devote his whole life in the service of the down trodden.
 
    In 1905, Tamta Sudharak Sabha was established, but since this name betrayed a bias towards his own Coppersmith community, Hari Prasad renamed it as Shilpkar Sabha and this organization remained the ‘Karma Bhumi’ of this great Dalit leader who worked for the emancipation of the down trodden throughout his life. Being a graduate and a lawyer, and being financially well off, Munshi Hari Prasad not only commanded respect in the society but succeeded in holding his own amongst his peers hailing from higher echelons of the society. Even the stiff upper-lipped British bureaucrats were wont to keep him in good humour as is evident from the voluminous and continual correspondence between them.

    He had the dual distinction of serving as the Chairman of Almora Municipal Board as well as District Board, Almora. In 1933 he was awarded the honorary title of Rai Saheb. He was elected to the State Legislative Assembly Uttar Pradesh from Gonda Constituency. In 1934 he started a Newspaper aptly called SAMTA with a view to highlight the plight of his brethren. This was considered to be a big leap forward in the field of regional Journalism. Even Mahatma Gandhi was unequivocal and effusive in praising this latest entrant in the field of regional journalism, and was particularly enamoured of the name-SAMTA. For Munshi HP Tamta, SAMTA was an integral and unalienable part of his larger mission, his alter ego, and as long as he lived he was associated with it in one way or the other. It was his profound vision, his unalloyed self-confidence and resilience coupled with his missionary zeal that enabled SAMTA to evolve into a veritable mouthpiece of Dalit empowerment.

This was the time when a new agenda in Dalit Politics of Uttara Pradesh was under discussion stage in 1946-48. The awakened untouchable repeatedly asked the Congress if they could not remove the ‘social evil’ of their own creation without political power, how they expect us [the untouchables] to liberate ourselves without political power’. He remained associated with the discussions one way or the other till be breathed his last.  Ultimately the Dalits got reservation, which was provided in the Constitution of India. He left for his heavenly abode on 23 February 1960 leaving behind a void that is yet to fill. (By D.N.Barola with Dr.Anil Joshi)
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Personalities of Uttarakhand
« Reply #124 on: August 20, 2008, 10:42:59 AM »
Thanx for this information.


Munshi Hari Prasad Tamta’s 121st birth anniversary

   In the pantheon of eminent personalities of modern Kumaon, one name which has not received due adulation, recognition and acclaim is that of Munshi Hari Prasad Tamta, a man of many parts and, without an iota of doubt, a pioneer of Dalit reform movement in the hill region.

   The 121st Birth anniversary of Munshi Hari Prasad Tamta, a pioneer of Dalit reform movement in hill region is celebrated on the 26th August. Munshi Hari Prasad was born on 26th August, 1888. He began his crusade against caste prejudices at a tender age of 15. In 1911 a grand celebration was held on the occasion of King George V’s Coronation, where Hari Prasad was denied entry into the Pandal on account of his humble origin. This enraged him and he took a pledge to devote his whole life in the service of the down trodden.
 
    In 1905, Tamta Sudharak Sabha was established, but since this name betrayed a bias towards his own Coppersmith community, Hari Prasad renamed it as Shilpkar Sabha and this organization remained the ‘Karma Bhumi’ of this great Dalit leader who worked for the emancipation of the down trodden throughout his life. Being a graduate and a lawyer, and being financially well off, Munshi Hari Prasad not only commanded respect in the society but succeeded in holding his own amongst his peers hailing from higher echelons of the society. Even the stiff upper-lipped British bureaucrats were wont to keep him in good humour as is evident from the voluminous and continual correspondence between them.

    He had the dual distinction of serving as the Chairman of Almora Municipal Board as well as District Board, Almora. In 1933 he was awarded the honorary title of Rai Saheb. He was elected to the State Legislative Assembly Uttar Pradesh from Gonda Constituency. In 1934 he started a Newspaper aptly called SAMTA with a view to highlight the plight of his brethren. This was considered to be a big leap forward in the field of regional Journalism. Even Mahatma Gandhi was unequivocal and effusive in praising this latest entrant in the field of regional journalism, and was particularly enamoured of the name-SAMTA. For Munshi HP Tamta, SAMTA was an integral and unalienable part of his larger mission, his alter ego, and as long as he lived he was associated with it in one way or the other. It was his profound vision, his unalloyed self-confidence and resilience coupled with his missionary zeal that enabled SAMTA to evolve into a veritable mouthpiece of Dalit empowerment.

This was the time when a new agenda in Dalit Politics of Uttara Pradesh was under discussion stage in 1946-48. The awakened untouchable repeatedly asked the Congress if they could not remove the ‘social evil’ of their own creation without political power, how they expect us [the untouchables] to liberate ourselves without political power’. He remained associated with the discussions one way or the other till be breathed his last.  Ultimately the Dalits got reservation, which was provided in the Constitution of India. He left for his heavenly abode on 23 February 1960 leaving behind a void that is yet to fill. (By D.N.Barola with Dr.Anil Joshi)
 


पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
Re: Personalities of Uttarakhand
« Reply #125 on: August 20, 2008, 12:37:41 PM »
उत्तराखण्ड में आजादी से पूर्व व बाद में कई सामाजिक आंदोलन चलाए गये। जिनमें अछूतोद्घार, नायक सुधार, डोला पालकी जैसे आंदोलनों प्रमुख थे। इसमें महात्मा गांधी, गोविंद बल्लभ पंत, हरगोविन्द पंत, जयानंद भारती, हरि प्रसाद टम्टा,खुशी राम टम्टा "शिल्पकार" आदि की अग्रणी भूमिका रही।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
आजाद हिन्द फौज के सिपाही और संगीतकार रहे कै० राम सिंह ठाकुर ने ही भारत के राष्ट्र गान "जन गन मन" की धुन बनाई थी। वे मूलतः पिथौरागढ़ जनपद के मुनाकोट गांव के मूल निवासी थे, उनके दादा जमनी चंद जी १८९० के आस-पास हिमाचल प्रदेश में जाकर बस गये थे।
     १५ अगस्त १९१४ को वहीं उनका जन्म हुआ और वह बचपने से ही संगीत प्रेमी थे। १४ वर्ष की आयु में ही वे गोरखा ब्वाय कम्पनी मेम भर्ती हो गये। पश्चिमोत्तर प्रांत में उन्होंने अपनी वीरता प्रदर्शित कर किंग जार्ज-५ मेडल प्राप्त किया। अगस्त १९४१ में वे बिट्रिश सिपाही के रुप में इपोह भेजे गये, पर्ल हार्बर पर जापानी हमले के दौरान उन्हें जापानियों द्वारा बन्दी बना लिया गया। जुलाई १९४२ में इन्हीं युद्ध बन्दियों से बनी आजाद हिन्द फौज में यह भी सिपाही के रुप में नियुक्त हो गये। बचपने में जानवर के सींग से सुर निकालने वाले राम सिंह अपनी संगीत कला के कारण सभी युद्ध बन्दियों में काफी लोकप्रिय थे। ३ जुलाई, १९४३ को जब नेताजी सिंगापुर पहुंचे तो राम सिंह ने उनके स्वागत के लिये एक गीत तैयार किया-
                              "सुभाष जी, सुभाष जी, वो जाने हिन्द आ गये"
                               है नाज जिसपै हिन्द को वो जाने हिन्द आ गये"
       अपनी पहली ही मुलाकात में राम सिंह जी ने नेताजी का दिल जीत लिया, जिसका प्रतिफल उन्हें मिला सुभाष जी की वायलिन के रुप में, {इस वायलिन को वह हमेशा अपने साथ रखते थे} और उन्हें आजाद हिन्द फौज में बहादुरी और जोश भरा ओजस्वी गीत-संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी भी। यहां से उनका गीत-संगीत के साथ-साथ सैनिक कार्य का सफर शुरु हुआ और "कदम-कदम बढ़ाये जा-खुशी के गीत गाये जा" जैसे सैकड़ों ओजस्वी गीतों की धुनों की रचना उन्होंने की। वर्ष १९४५ में उन्हें अंग्रेजी सेना द्वारा रंगून में गिरफ्तार कर लिया गया। ११ अप्रैल, १९४६ को उनकी रिहाई मुल्तान में हुई।
       २० जून, १९४६ को बाल्मीकि भवन में महात्मा गांधी के समक्ष "शुभ सुख चैन की बरखा बरसे" गीत गाकर उन्हें भी अपनी मुरीद बना लिया। १५ अगस्त, १९४७ को राम सिंह के नेतृत्व में आई०एन०ए० के आर्केस्ट्रा ने लाल किले पर "शुभ-सुख चैन की बरखा बरसे" गीत की धुन बजाई। यह गीत रवीन्द्र नाथ टैगोर जी के "जन-गण-मन" का हिन्दी अनुवाद था और इसे कुछ संसोधनों के साथ नेताजी के खास सलाहकारों के साथ नेता जी ने ही लिखा था और इसकी धुन बनाई थी कै० राम सिंह ठाकुर ने। "कौमी तराना" नाम से यह गीत आजाद हिन्द फौज का राष्ट्रीय गीत बना, इस गीत की ही धुन को बाद में "जन-गण-मन" की धुन के रुप में प्रयोग किया गया। इस तरह से हमारे राष्ट्र गान की धुन राम सिंह जी द्वारा ही बनाई गई है।

         अगस्त, १९४८ में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरु के अनुरोध पर वह उत्तर प्रदेश पी०ए०सी० में सब इंस्पेक्टर के रुप में लखनऊ आये और पी०ए०सी० के बैण्ड मास्टर बन गये। ३० जून, १९७४ को वे सेवानिवृत्त हो गये और उन्हें "आजीवन पी०ए०सी० के संगीतकार" का मानद पद दिया गया। १५ अप्रैल, २००२ को इस महान संगीतकार का देहावसान हो गया।  उनके अंतिम संस्कार में प्रतिभाग करने का अवसर मुझे भी मिला था, शत-शत नमन

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
कै० राम सिंह जी को कई पुरस्कार मिले और अपने जीवन के अंतिम दिनों तक वे लखनऊ की पी०ए०सी० कालोनी में रहते थे, वायरलेस चौराहे से सुबह शाम गुजरते वायलिन पर मार्मिक धुनें अक्सर सुनाई देती थी। उनके द्वारा कई पहाड़ी धुनें भी बनाई गईं, जैसे- "नैनीताला-नैनीताला...घुमी आयो रैला"।  नेताजी द्वारा भेंट किया गया वायलिन उन्हें बहुत प्रिय था, वे कहते थे "बहुत जी लिया, अब तो यही इच्छा है कि जब मरुं यह वायलिन ही मेरे हाथ में हो" अनेक सम्मानों से पुरुस्कृत राम सिंह जी कहा करते थे कि "जिस छाती पर नेता जी के हाथों से तमगा लगा हो, उस छाती पर और मेडल फीके ही हैं"

उनको निम्न पुरस्कार मिले

किंग जार्ज-५ मेडल, १९३७
नेताजी गोल्ड मेडल, १९४३
उ०प्र० राज्यपाल गोल्ड मेडल (प्रथम), १९५६
ताम्र पत्र, १९७२
राष्ट्रपति पुलिस पदक, १९७२
उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी एवार्ड, १९७९
सिक्किम सरकार का प्रथम मित्रसेन पुरस्कार, १९९३
पश्चिम बंगाल सरकार का प्रथम आई०एन०ए० पुरस्कार, १९९६

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0


कहते हैं कि प्रतिभा और महानता उम्र, परिचय, स्थान और प्रमाण पत्र की मोहताज नहीं होती, यह बात राष्ट्रीय गान जन गण मन की धुन के रचयिता पर शत-प्रतिशत खरी उतरती है।

राष्ट्रगान की जिस धुन को सुनते ही पूरा देश सम्मान में उठ खड़ा होता है, उस धुन समेत आजाद हिंद फौज के अधिकतर गीतों की धुन तैयार करने वाले राम सिंह ठाकुर ने स्कूली शिक्षा के नाम पर मात्र मिडिल तक की पढ़ाई की है। संगीत शिक्षा के लिए तो उन्होंने किसी संस्थान का मुंह तक नहीं देखा। बस फौज की नौकरी में ही बैंड बजाते-बजाते संगीत की बारीकियां सीख लीं।

संगीत के बल पर आजादी की लड़ाई में क्रांति का बीजारोपण करने वाले महान संगीतकार राम सिंह ठाकुर को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने तो आजीवन सम्मान दिया लेकिन अपने जन्म स्थान हिमाचल में उन्हें याद करने वाला ढूंढ़े नहीं मिलता है। उनके गांव के लोगों को छोड़ दें तो यहां की सरकार और किसी स्वयंसेवी व सामाजिक संगठन ने तो कभी भूले से औपचारिकता पूरी करने के लिए भी आजादी के उस महान सपूत को याद करने की जहमत नहीं उठाई है।

महान क्रांतिकारी कैप्टन राम सिंह ठाकुर आजाद हिंद फौज के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होंने आजाद हिंद फौज के अधिकतर गीतों की धुन तैयार की। उन्होंने आजाद हिंद रेडियो के सिंगापुर तथा रंगून में संगीत निदेशक भी रहे।

राष्ट्रगान की धुन भी उन्होंने आजाद हिंद फौज के प्रमुख गीत शुभ सुख चैन की बरखा-बरसे भारत भाग्य है जागा...की धुन को तराश कर बनाई थी।

उनका जन्म 15 अगस्त 1914 को धर्मशाला के खनियारा गांव में हुआ था। इस गांव में अभी भी उनका पैतृक घर उनके बचपन की यादों की गवाही है। इस घर में अब राम सिंह के परिवार का कोई सदस्य तो नहीं रहता, लेकिन इसकी देखरेख का जिम्मा उन्होंने अपनी पत्नी की एक बहन को सौंपा था और अब उनका परिवार वहां रह रहा है।

राष्ट्रीय गान की धुन के रचयिता स्वर्गीय राम सिंह ठाकुर ने जनवरी 1927 में गोरखा राइफल धर्मशाला छावनी में बतौर ब्वाय बैंड नौकरी की शुरुआत की। अपनी लगन और मेहनत के बल पर जल्द ही तरक्की की सीढि़यां चढ़ते हुए 1941 तक वे हवलदार मेजर बन गए। इसी वर्ष सूबेदार मेजर शमशेर सिंह की पुत्री प्रेमकली से उनका विवाह हुआ।

उनके जीवन में दिसंबर 1941 में तब क्रांतिकारी परिवर्तन आया, जब जापानी सेना से लड़ते हुए वे बंदी बना लिये गए। जापान ने उन सहित कुछ लोगों को आजादी का मतलब समझाया तो वे आजाद हिंद फौज के संस्थापक टीम के सदस्य के रूप में शामिल हो गए। संगीत के बल पर वे लोगों में क्रांति का बीज बोते थे। उन्होंने आजाद हिंद फौज के लिए कई गीत तैयार किए। मई 1945 में रंगून पर अंग्रेजी सेना का कब्जा हुआ तो वे फिर बंदी बनाकर भारत लाये गए। दिल्ली में उनके खिलाफ अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध मुकदमा शुरू हुआ। इसी बीच सहगल व ढिल्लों का केस हार जाने के बाद अंग्रेजी सरकार को आजाद हिंद फौज के कैदियों को रिहा करना पड़ा।

15 अगस्त 1947 के दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने और ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय झंडा फहराने लगे तो उनके आग्रह पर राम सिंह ठाकुर ने आईएनए आर्केस्ट्रा के कलाकारों के साथ आजाद हिंद फौज के कौमी तराने की धुन सुनाई।

सन् 1948 से कैप्टन राम सिंह ठाकुर तथा उनके सहयोगियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएसी बैंड में उम्र भर के लिए भर्ती कर लिया और तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई। इस पद पर वे 15 अप्रैल 2002 को 88 वर्ष की उम्र तक बने रहे। भारत सरकार ने आजादी के 25 साल बाद 15 अगस्त 1972 को उन्हें स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद आठ जनवरी 1977 को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक भव्य समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र व एक लाख रुपये की नकद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया।

साभार- http://newsjharkhand.com

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0


कै० राम सिंह

Captain Ram Singh Thakur, extreme right, playing the violin in Gandhi's presence, possibly during one of Gandhi's visits to INA prisoners at Red Fort.


उनसे संबंधित समाचार/सामग्री
http://www.tribuneindia.com/2002/20020504/windows/main2.htm
http://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Singh_Thakur
http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/7007390.cms

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22