Author Topic: REMARKABLE ACHIEVEMENTS BY UTTARAKHANDI - उत्तराखंड के लोगों की उपलब्धियाँ  (Read 76280 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
राणा को मिला राष्ट्रीय पुरस्कारDec 26, 02:20 am

कीर्तिनगर (टिहरी गढ़वाल)। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यो के लिए नवोदय विद्यालय पौखाल में कार्यरत अध्यापक पीएस राणा को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह द्वारा प्रदान किया गया। श्री राणा राज्य में पहले अध्यापक है जिन्हें यह पुरस्कार मिला है।

अभी हाल ही में बाल भवन नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यो एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक,चारित्रिक,शारीरिक और सांस्कृतिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दिए जाने पर देश भर के 32 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें नवोदय विद्यालय पौखाल में कार्यरत शिक्षक पीएस राणा भी शामिल थे। श्री राणा को इससे पूर्व नवेादय विद्यालय समिति द्वारा वर्ष 2003-04 का गुरू श्रेष्ठ पुरस्कार, वर्ष 2004-05 में गुरू परम व 2005-06 में पुन: गुरू श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
अंकुर व अखिलेश राष्ट्रीय हाकी टीम में

नरेन्द्रनगर (टिहरी गढ़वाल)। राजकीय इंटर कालेज नरेंद्रनगर के दो छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली हाकी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

विद्यालय के कक्षा दस में अध्ययनरत छात्र अंकुर मोहन एवं अखिलेश पटेल का पांच जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर हाकी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। ये प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेगे। विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन प्रतिभावान छात्रों ने जनपद व राज्य का नाम रोशन किया। अंकुर मोहन व अखिलेश पटेल का कहना है कि इस सफलता में विद्यालय के व्यायाम शिक्षक एसपी जोशी व प्रधानाचार्य केएस असवाल का सहयोग रहा है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_4032999.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
किरन बेदी और महेंद्र मोहन को प्राइड आफ नेशन सम्मानJan 07, 02:32 am

देहरादून। मैगसेसे अवार्ड विजेता और भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरन बेदी व दैनिक जागरण के प्रबंध संपादक महेंद्र मोहन गुप्त को प्राइड ऑफ नेशन पुरस्कार से नवाजा गया। राजधानी देहरादून में राज्यपाल बीएल जोशी ने दून सिटिजन काउंसिल की ओर से होटल मधुबन में आयोजित समारोह में किरन बेदी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में राज्यपाल बीएल जोशी ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर समाज में विशिष्ट पहचान बनाने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज को प्रेरणा प्रदान करने में सफल होते हैं। ऐसे लोगों का सम्मान कर लोग गर्व महसूस करते हैं। ऐसे लोग समाज में सकारात्मक प्रभाव डालकर राष्ट्र के लिए मिसाल कायम करते हैं। उन्होंने दून सिटिजन काउंसिल द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किए गए सभी व्यक्तियों को बधाई दी। हालांकि श्री महेंद्र मोहन गुप्त किन्हीं कारणों से पुरस्कार ग्रहण करने नहीं आ पाए। राज्यपाल ने इस अवसर पर उत्तराखंड के लोकायुक्त एसएचए रजा, विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, स्वास्थ्य मंत्री डा. रमेश पोखरियाल 'निशंक', लेखक एवं कवि गिरजा शंकर त्रिवेदी, शिक्षाविद आरवी गार्डनर तथा वाइस एडमिरल वसंत कोपिकर को प्राइड आफ उत्तरांचल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कम्प्यूटर के क्षेत्र में बाल प्रतिभा अमन रहमान को दून सिटिजन काउंसिल की ओर से पचास हजार का चेक प्रदान किया। सात वर्षीय रहमान सेंट जोजफ स्कूल का छात्र है। समारोह में लोकायुक्त एसएचए रजा ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त एक्ट में संशोधन किए जाने की बात कही। उन्होंने इसके लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने कहा कि उत्तराखंड से युवा शक्ति के पलायन को रोकना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए उत्तराखंड को एक समृद्धशाली राज्य बनाए जाने की आवश्यकता है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
प्रीति ने किया राष्ट्रीय स्तर पर सूबे का नाम रोशनJan 07, 02:32 am

नई टिहरी (टिहरी गढ़वाल)। महाराष्ट्र के बारामती में गत दिवस हुई 15वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के विज्ञान मेले में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली टिहरी जिले की बालिका जूनियर वर्ग की एकमात्र बाल वैज्ञानिक कु. प्रीति सकलानी ने बी प्लस ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय, जनपद व सूबे का नाम रोशन किया है।

प्रीति सकलानी नई टिहरी के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा है। बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए उनका लघु शोध माडल हेवल नदी घाटी में 'मत्स्य पकड़ने की विधियां एवं मत्स्य विविधता' राज्य स्तर पर पहले ही श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर चुकी है और इसी आधार पर 15वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बारामती महाराष्ट्र के लिए चयन किया गया। प्रीति सकलानी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार बी प्लस ग्रेड प्राप्त कर लौटी है। केन्द्रीय कृषि मंत्री व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन शरद पंवार ने पुरस्कृत की गई प्रीति सकलानी ने अपना शोध माडल जीव विज्ञान प्रधानाध्यापिका सुमन नेगी के निर्देशन में तैयार किया जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्य गीत उनियाल व जिला समन्वय बाल विज्ञान कांग्रेस सीएल सचान का भी विशेष सहयोग शामिल है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
दीपा का बोल्ट अवार्ड के लिए चयनJan 08, 02:11 am

अल्मोड़ा। दैनिक जागरण व एयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाने वाला बोल्ट अवार्ड के लिए अल्मोड़ा की श्रीमती दीपा पांडे का चयन हुआ है। बोल्ट अवार्ड के लिए श्रीमती पांडे का चयन होने पर उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने खुशी व्यक्त की है।

संघ ने कहा है कि यह अल्मोड़ा के शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। वक्ताओं ने कहा कि श्रीमती पांडे ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
पर्यटन मंत्री ने किया चित्रकार शमशाद को सम्मानितJan 12, 02:21 am

पिथौरागढ़। प्रदेश के पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि प्रदेश के पर्यटन विकास में चित्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने चित्रकारों का आह्वान किया कि है वे अपने चित्रों में प्रदेश की संस्कृति, प्रकृति को उभारे, ताकि देश के अन्य हिस्सों के लोग भी उत्तराखण्ड को बेहतर ढंग से समझ सकें।

श्री पंत शुक्रवार को पेंटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त चित्रकार शमशाद अहमद को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने चित्रकार शमशाद अहमद द्वारा प्रदेश की संस्कृति, यहां की प्रकृति और जनजीवन पर बनाये गये चित्रों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन चित्रों को राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रदर्शनियों में लगाने से राज्य के पर्यटन विकास में मदद मिलेगी। प्रदर्शनियों में आने वाले लोग इन चित्रों के माध्यम से यहां की संस्कृति की जानकारी ले सकेंगे। श्री पंत ने इस मौके पर उन्हे एक प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया था। चित्रकार शमशाद ने उन्हे बताया कि वे अभी तक लखनऊ और दिल्ली में चित्र प्रदर्शनी लगा चुके हैं। शीघ्र ही वे कई अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शनी लगाने की योजना बना रहे है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी एक पेंटिंग पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत को भेंट की।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
भारतीय हॉकी टीम में शामिल हुआ रविJan 13, 02:34 am

उत्तरकाशी। भारतीय सब-जूनियर आयु वर्ग हाकी खेल में उत्तरकाशी के रवि कुमार का चयन हुआ है। शहर का यह खिलाड़ी 10 से 17 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सब जूनियर आयु वर्ग की भारतीय हाकी टीम में रवि कुमार का चयन किया गया है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_4078509.html


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
मुंबई मैराथन में हरीश ने एलआईसी को स्वर्ण दिलायाJan 21, 02:36 am

नैनीताल। मुम्बई में रविवार को आयोजित 42 किमी की कारपोरेट मैराथन रिले में एलआईसी की स्वर्णिम दौड़ के नायक नैनीताल के अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी रहे है। उत्तराखंड के जगदीश राम भी एलआईसी की स्वर्ण पदक विजेता टीम में शामिल थे।

रविवार को मुम्बई में बीटी स्टेशन से बांद्रा रिक्लेशन होते हुए वापस बीटी स्टेशन तक कारपोरेट स्पोर्टिग चैेलेंज के तहत 42 किमी की कारपोरेट मैराथन रिले रेस में देश के लगभग एक दर्जन औद्योगिक घरानों की प्रतिष्ठित टीमों ने प्रतिभाग किया। एलआईसी की टीम ने दौड़ 2 घंटा 45 मिनट में पूरी कर जीती है। एलआईसी की टीम के सभी छ: सदस्यों को दौड़ जीतने पर स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया। एलआईसी की जीत में नैनीताल में तैनात अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी व देहरादून में तैनात जगदीश राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मूलत: हल्द्वानी के पश्चिमी खेड़ा निवासी जगदीश कई अंतर्राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिताएं जीत चुके है। मुम्बई से दूरभाष पर हरीश ने इसे टीम की जीत बताया। टीम सदस्यों को 7-7 किमी दौड़ना था।




एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Surender, Kavita ward off strong challengers
« Reply #78 on: January 21, 2008, 10:11:37 AM »

MUMBAI, January 20: Surender Singh and Kavita Raut had to stave off challengers, throw in the final kick as they sprinted to the finish in the Half marathon. Surender clocked 1:05.43, 14 seconds ahead of Jutsi Utrianen of Finland.

Surender Singh, a 30-year-old Naik Subedar from the Gharwal Regiment of the Indian Army, had to battle with Jutsi throughout the 21 kms, before bolting to victory 100m from finish. "I was just aiming to win and was not too bothered to clock great timing," said Surender, a resident of Chamoli from Uttarakhand.

Jutsi, a year younger than Surender said the pace for the first 10k was boringly slow. "We crossed the 10k mark in 33 minutes but hit the speed buttons in the second half of the race," said Jutsi.

Santosh Kumar was just happy to win a top-three placing. "How much do we earn as Services athletes? Just Rs 4,000. I got to earn some money here. A good pair of shoe costs me a month’s salary, how do you expect me to eat and live," said Santosh.

Kavita Raut had an even closer finish than the men’s 21-kms event. A kick, 30 metres from the finish, helped her shake off training partner Preeja Shreedharan. She clocked 1:16.36 just two-hundredth of a second ahead of Preeja.

They had a contest going from start to finish. In fact, Preetil Rao, who finished third, nearly three minutes later, (1:19.26) are training partners. "This is not our event. We are preparing for the Asian Indian championships in Doha a week from now," said Kavita.

Half Marathon:
Men: 1. Surender Singh (Ind) 1:05.43 $1,1,50; 2. Jutsi Utrianen (Fin) 1:05.53 $850; 3. Santosh Kumar (Ind) 1:08.16 $600
Women: 1. Kavita Raut (Ind) 1:16.36 $1,1,50; 2. Preeja Sreedharan (Ind) 1:16.38 $850; 3. Preetil Rao (Ind) 1:19.26 $600

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Dr M C Pant (61) has been conferred Padma Shree award this year
« Reply #79 on: January 28, 2008, 11:04:12 AM »

M C PANT

Cancer specialist and head of Radiotherapy department at Chhatrapati Shahuji Maharaj Medical University (CSMMU) Dr M C Pant (61) has been conferred Padma Shree award this year. Pant was awarded for his contribution in the field of cancer prevention and control as well as for his research on the subject.
The award has been won by a CSMMU (earlier KGMU) teacher after a gap of 24 years.

"I have no words to express my feelings. Especially, when the award has been given to a professor after 24 years of gap. This is just the beginning and an encouragement for me to keep up the good work in the field and work towards saving life of more and more patients," said Dr Pant.

Pant was born in Ranikhet in Uttarkhand. He studied at his village school from where he went to CSMMU formerly KGMC for his MBBS and MD.

Pant has worked extensively in the field of cancer and has taken many initiatives to start cancer detection and control centres in Uttarakhand and Uttar Pradesh.

Besides, Pant is also known for running a unique project of Cancer Education through schools in more than 26 districts of Uttar Pradesh and Uttarakhand, covering about 297 science teachers and about 60,000 students.

He has written a number of books on the subject and also produced a film in Hindi and prepared Teaching modules for Cancer Education in schools.

At present, Pant is working on identifying various genes that are responsible for cause of cancer. "The idea is to identify such genes, so that cancer can detected much before it actually affects the person."

Earlier, Pant was awarded with Dr Bidhan Chandra Roy National Award given by the Medical Council of India in 2005 and has also been recognised for his efforts by then Prime Minister of India Atal Behari Vajpayee in 1999, Governor of Uttar Pradesh in 1996 and Chief Minister of Uttarakhand in 2006.

K.S.RAWAT (POST FROM PAURIGARWAL GROUP)
 
A matter of  pride ( holding high head) for we Uttaranchali..

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22