Author Topic: REMARKABLE ACHIEVEMENTS BY UTTARAKHANDI - उत्तराखंड के लोगों की उपलब्धियाँ  (Read 76271 times)

somesh_pant

  • Newbie
  • *
  • Posts: 3
  • Karma: +1/-0
My heartiest congratualations to Dr. M. C. Pant for his accomplishments. He is a role model for all of us.

Regards,
Somesh

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
53वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गुरुदेव ने जीता स्वर्णJan 26, 02:39 am

पिथौरागढ़। कोलकाता में आयोजित 53वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में आवासीय एथलेटिक्स खेल छात्रावास के छात्र गुरुदेव सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। गुरुदेव ने यह स्वर्ण पदक उत्तराखण्ड प्रदेश की एथलेटिक्स टीम से 5 हजार मी. दौड़ में प्रतिभाग कर झटका।

जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र भट्ट ने बताया कि 7 से 11 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये पिथौरागढ़ छात्रावास से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। जिसमें 5 हजार मी.दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये गुरुदेव सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्रावास के अन्य बालक वर्ग में आयोजित त्रिकूद में राहुल सैनी ने चौथा और सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय एथलेटिक्स छात्रावास में प्रशिक्षणरत बालकों की संख्या 19 पहुंच चुकी है। इन सभी खिलाड़ियों को उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में प्रशिक्षण पाने वाले कई खिलाड़ी अब तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त कर चुके है।

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Dainik Jagran, Jan 29 2008
देहरादून। दो वर्ष पूर्व यमुना नदी में आई बाढ़ में फंसे पांच मजदूरों को डूबने से बचाने में अदम्य साहस का परिचय देने पर दून के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय गुंज्याल को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पांच जुलाई, 05 में विकासनगर क्षेत्र में रेत का खुदान करने वाले 42 मजदूर यमुना नदी में आई बाढ़ के चलते अस्थायी टापुओं में फंस गए थे। सांयकाल तक काफी मजदूरों को रेस्क्यू आपरेशन दल ने बचा लिया था, जबकि तेज बरसात के कारण लगातार जल स्तर बढ़ने से पांच मजदूर टापू में ही फंसे रह गए थे। घना अंधेरा, बड़े-बड़े बोल्डर्स, कटे वृक्षों के नदी के उफनते तेज बहाव में आने से रेस्क्यू दल कोई भी जोखिम लेने को तैयार नहीं था। इस घटना की सूचना पाकर तत्कालीन एसएसपी संजय कुमार गुंज्याल भी मौके पर पहुंचे थे। मध्य रात्रि में ही अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम्य साहस व सूझ-बूझ का परिचय देते राहत टीम का नेतृत्व कर टापू में फंसे पांचों मजदूरों को सकुशल बचा लिया। पुलिस महानिदेशक सुभाष जोशी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने श्री गुंज्याल को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। श्री गुंज्याल वर्तमान में यूएनओ शांति मिशन पर कोसोवो में हैं।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
पर्यावरणविद् बहुगुणा को किया सम्मानित           Jan 29, 02:01 am

देहरादून। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को सम्मानित किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंकिंग क्षेत्र में ृ्रसौ साल का सफर पूरा होने पर बैंक शताब्दी वर्ष मना रहा है, जिसके तहत पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। उत्तराखंड से चिपको आंदोलन के प्रणेता व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को चुना गया है, जिन्हें सोमवार को शास्त्रीनगर में आयोजित एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक के एजीएम बीके चतुर्वेदी ने कहा कि बैंक ने भारवर्ष में इस साल 20 हजार वृक्ष लगाए हैं। पांच महाद्वीपों में फैले बैंक की 23 देशों में 70 शाखाएं हैं। समारोह में पर्यावरणविद् श्री बहुगुणा ने बैंक की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इससे कार्य करने वालो का मनोबल बढ़ता है और दोगुने जोश के साथ कार्य करता है। उन्होंने कार्यक्रम में भविष्य में पानी की किल्लत को देखते हुए सभी से पेड़ लगाने का आह्वान किया।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
लोहनी साहित्य श्री सम्मान से अलंकृतFeb 01, 02:52 am

लोहाघाट(चम्पावत)। राउमावि डोबाभागू के प्रधानाचार्य माधवानन्द लोहनी को पुष्प गंधा प्रकाशन छत्तीस गढ़ द्वारा साहित्य श्री सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हे साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया है। इससे पूर्व उन्हे इसी कार्य के लिए साहित्य प्रभा देहरादून द्वारा साहित्यकार कुल भूषण की मानद उपाधि छत्तीसगढ़ द्वारा हिरदे कवि रत्न छत्तीसगढ़ द्वारा ही साहित्य सेवा सम्मान तथा पिथौरागढ़ पुस्तकालय द्वारा संस्कृत ज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इधर डोबाभागू विद्यालय में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर विद्यालय परिवार ने उनका समारोह पूर्वक अभिनंदन किया।



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
डा. बबीता ने बढ़ाया चम्पावत व उत्तराखंड का गौरवFeb 04, 02:34 am

लोहाघाट (चम्पावत)। भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद बंगलौर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर युवा महिला वैज्ञानिकों के लिए आयोजित फैलोशिप प्रतियोगिता में डा. बबीता बोहरा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट इन्टीग्रेटेट रूलर एरिया आफ हिमालय डेवलपमेंट का चयन शीर्ष स्तर पर हुआ है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे युवा महिला वैज्ञानिकों ने भाग लिया। बबीता चम्पावत जनपद के बाराकोट विकास खण्ड के तड़ाग गांव की मूल निवासी है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में हुआ था। प्रतियोगिता में कुल 55 महिला वैज्ञानिकों के प्रोजेक्टों को चयनित किया गया। शुरू से ही मेधावी रही बबीता बोहरा के पिता पूरन सिंह बोहरा चम्पावत तहसील में कार्यरत है। शुरू से ही मेधावी रही बबीता ने हाईस्कूल से एमएससी तक प्रथम श्रेणी में शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय से 2007 में पशु विज्ञान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके अब तक 18 शोध पत्र विदेशों में प्रकाशित हो चुके है। डा. बबीता थाईलैण्ड, मलेशिया, श्री लंका, ग्रीस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनारों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वर्तमान में वे शोध प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नेपाल के काठमांडू मुख्यालय में कार्य कर रही है।


हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
डा. बबीता ने बढ़ाया चम्पावत व उत्तराखंड का गौरव Feb 04, 2008
लोहाघाट (चम्पावत)। भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद बंगलौर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर युवा महिला वैज्ञानिकों के लिए आयोजित फैलोशिप प्रतियोगिता में डा. बबीता बोहरा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट इन्टीग्रेटेट रूलर एरिया आफ हिमालय डेवलपमेंट का चयन शीर्ष स्तर पर हुआ है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे युवा महिला वैज्ञानिकों ने भाग लिया। बबीता चम्पावत जनपद के बाराकोट विकास खण्ड के तड़ाग गांव की मूल निवासी है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में हुआ था। प्रतियोगिता में कुल 55 महिला वैज्ञानिकों के प्रोजेक्टों को चयनित किया गया। शुरू से ही मेधावी रही बबीता बोहरा के पिता पूरन सिंह बोहरा चम्पावत तहसील में कार्यरत है। शुरू से ही मेधावी रही बबीता ने हाईस्कूल से एमएससी तक प्रथम श्रेणी में शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय से 2007 में पशु विज्ञान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके अब तक 18 शोध पत्र विदेशों में प्रकाशित हो चुके है। डा. बबीता थाईलैण्ड, मलेशिया, श्री लंका, ग्रीस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनारों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वर्तमान में वे शोध प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नेपाल के काठमांडू मुख्यालय में कार्य कर रही है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Dr Nishank honoured with Bharat Gaurav Award

India International Friendship Society honoured the Health Minister of Uttarakhand Dr Ramesh Pokhariyal “Nishank” with Bharat Gaurav Award at a function organised under the aegis of the Pravasi Bharatiya Sammelan held in New Delhi recently. Other recipients of this year’s award included Prime Minister Dr Manmohan Singh, Champak Banerjee and Dr Kalpana. More than 400 NRIs were present on the occasion. The programme was presided over by former Governor Shri Bhishm Narayan Singh, while Shri Sukhdev Dhaliwal, a Minister from Canada and Shri Amir Raj Bansi, Minister of Sports, South Africa, were among the special guests on the occasion.

Receiving the award, Dr Nishank said India had been a world leader in the past, which guided other countries in the spheres of knowledge and spirituality. He said only the Indian philosophy had aimed at welfare of all. Indian values were so high that welfare of the entire world and the environment were desired and prayed for. Shri Nishank was also honoured with another award by Citizen Council of Uttarakhand at a function held in Dehradun on January 6. First woman IPS of the country Smt. Kiran Bedi was also honoured on the occasion.

Meanwhile, Telugu and Tamil translations of Dr Nishak’s books were released at the inaugural ceremony of a three-day seminar held in Chennai on January 5 at the University of Madras.  By Ravindra Saini

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
देवकी का तीलू रौतेली पुरस्कार के लिये चयनMar 07, 02:55 am

पिथौरागढ़। नगर की प्रसिद्ध कुमाऊं नमकीन उद्योग की स्वामिनी देवकी देवी को वर्ष 2007-08 में तीलू रौतेली पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। देवकी देवी को यह पुरस्कार रूढि़वादिता और परम्पराओं को तोड़कर उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी सफलता सिद्ध करने के लिये प्रदान किया जा रहा है। इस उद्यमी महिला को यह पुरस्कार 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के मुख्य मंत्री भुवन चन्द्र खण्डूरी प्रदान करेगे। पिथौरागढ़ जनपद की देवकी देवी तीलू रौतेली पुरस्कार के लिये चयनित होने वाली पहली महिला है। देवकी देवी उद्यमिता के क्षेत्र में इससे पूर्व भी अनेक राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय स्तर पर अपने पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस आशय का पत्र प्राप्त होने के बाद पुरस्कार प्राप्त करने के लिये देवकी देवी देहरादून रवाना हो गई है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
देवकी का तीलू रौतेली पुरस्कार के लिये चयनMar 07, 02:55 am

पिथौरागढ़। नगर की प्रसिद्ध कुमाऊं नमकीन उद्योग की स्वामिनी देवकी देवी को वर्ष 2007-08 में तीलू रौतेली पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। देवकी देवी को यह पुरस्कार रूढि़वादिता और परम्पराओं को तोड़कर उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी सफलता सिद्ध करने के लिये प्रदान किया जा रहा है। इस उद्यमी महिला को यह पुरस्कार 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के मुख्य मंत्री भुवन चन्द्र खण्डूरी प्रदान करेगे। पिथौरागढ़ जनपद की देवकी देवी तीलू रौतेली पुरस्कार के लिये चयनित होने वाली पहली महिला है। देवकी देवी उद्यमिता के क्षेत्र में इससे पूर्व भी अनेक राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय स्तर पर अपने पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस आशय का पत्र प्राप्त होने के बाद पुरस्कार प्राप्त करने के लिये देवकी देवी देहरादून रवाना हो गई है।


देवकी देवी जी को मेरा पहाड़ परिवार की ओर से ढेरो शुभकामनायें

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22