Author Topic: Unmukt Chand Crickter from Uttarakhand-उन्मुक्त चंद क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड से  (Read 44060 times)






एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


क्वॉलालंपुर।। कैप्टन उन्मुक्त चंद (116) की रेकॉर्ड सेंचुरी से भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंकाई टीम को छह विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली। उन्मुक्त ने 141 बॉल खेलकर 11 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने विजय जोल (54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की, जिससे भारतीय टीम ने शुक्रवार को 47.1 ओवर में चार विकेट पर 247 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। यह उन्मुक्त की अंडर-19 वन डे इंटरनैशनल मैचों में तीसरी सेंचुरी थी। इस तरह से उन्होंने हमवतन शिखर धवन और गौरव धीमान समेत दुनिया के छह बैट्समैनों के यूथ वन डे में सर्वाधिक तीन सेंचुरी जड़ने के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
 
 इससे पहले श्रीलंका अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए थे। इसमें सांदुन वीराकोदी ने 73 और विकेटकीपर बैट्समैन निरोसन डिकवेला ने 66 रन की पारी खेली। भारत के लिए बाबा अपराजित और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। भारत किनरारा अकैडमी ओवल के इसी मैदान पर संडे को होने वाले फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, जिसने गुरुवार को अफगानिस्तान को 151 रन के विशाल अंतर से हराया था। ह्म्मनन वोहरा (17) ने भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलाई, लेकिन लाहिरू मधुशंका की फुललेंथ बॉल खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। उन्मुक्त ने इसके बाद बाबा अपराजित (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम पर से दबाव हटाया। उन्मुक्त और जोल की शतकीय साझेदारी ने भारत की जीत सुनिश्चित की। उन्मुक्त ने पुलिना तरंगा पर लगातार दो चौके लगाकर अपने हाथ खोले और फिर तारिंडु कौशल की बॉल लॉन्ग ऑन पर छह रन के लिए भेजी। उन्होंने 65 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन फिर जीवनदान मिलने के बाद वह सतर्कता के साथ खेलने लगे।
 
 जोल ने भी सानिता डि मेल पर लगातार दो चौके लगाने के बाद लॉन्ग ऑफ पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन कौशल के अगले ओवर में वह आउट हो गए। उन्मुक्त ने डि मेल के अगले ओवर में दो चौके लगाकर अपना स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया और फिर कौशल की गेंद पर मिड ऑफ पर एक रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके लिए उन्होंने 124 बॉल खेलकर नौ चौके और एक छक्का लगाया।
 
 भारत जब टारगेट से केवल छह रन दूर था, तब डि मेल ने उन्मुक्त के बैट और पैड के बीच से बॉल निकालकर उनकी गिल्लियां बिखेरी। संजू सैमसन (नॉटआउट 5) ने विजयी चौका लगाया, जबकि आकाशदीप नाथ (15) नॉटआउट रहे। उन्मुक्त को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इससे पहले श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए, जिससे वह तेजी से रन नहीं बना पाया। 34वें ओवर के शुरू में उसका स्कोर चार विकेट पर 121 रन हो गया, जिसके बाद वीराकोडि और डिकवेला ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा ओपनर पबासारा वादुगे (45) और एंजेला जयसिंघे (26) ही कुछ देर तक टिककर खेल पाए।
http://navbharattimes.indiatimes.com/skipper-unmukt-shines-as-india-make-final-cut-/articleshow/14508080.cms

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
नई दिल्ली ।। भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद जूनियर क्रिकेट यानी अंडर-19 वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं। दिल्ली के इस युवा बैट्समैन ने संडे को क्वालालंपुर में एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 121 रन की पारी के दौरान यह नया रेकॉर्ड बनाया। उन्मुक्त अब इस तरह की क्रिकेट में 15 मैच में चार सेंचुरी की मदद से 903 रन बना चुके हैं।
 
 उन्मुक्त ने पांच अन्य बैट्समैनों को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पर तीन-तीन सेंचुरी दर्ज हैं। इनमें भारत के शिखर धवन और गौरव धीमान, पाकिस्तान के समी असलम, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट विलियम्स और कैमरून बैनक्राफ्ट जबकि साउथ अफ्रीका के क्विनटन डी काक शामिल हैं। उन्मुक्त ने इससे पहले सेमीफाइनल में भी श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के पांच मैच खेलकर 74.00 की औसत से भारत के लिए सबसे अधिक 370 रन बनाए।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14560976.cms

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
U -19 World Cup event commences from today. Team India will play under the captaincy of Unmukt. All the best to youngistan. Team is in good form. i am sure these guys would bring World Cup in India... All the best..
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22