Uttarakhand > Personalities of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की महान/प्रसिद्ध विभूतियां

Unmukt Chand Crickter from Uttarakhand-उन्मुक्त चंद क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड से

<< < (2/16) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Got a Chance to meet Unmukt Chand & Parent in Jan 2011 at his residence, Dehli.



I am with Unmukt



Unmukt with his parent.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:




Unmukt with VVS Laxman

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Unmukt Chand chatting with Mrapahad Community Members 21 Jan 2011.


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:



Unmukt with Virat Kohli.


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
धौनी से कप्तानी के टिप्स लेना चाहते हैं उन्मुक्तभारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले राष्ट्रीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से कप्तानी के गुर सीखना चाहते हैं।  <ins><ins></ins></ins> युवा बल्लेबाज उन्मुक्त को 27 सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए बुधवार को अंकित बवाने की जगह अंडर 19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। बवाने की उम्र अधिक होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्मुक्त ने बेंगलुरु से कहा कि मेरे लिए यह अतिरिक्त जिम्मेदारी है। और यदि मुझे अगले साल विश्वकप तक इस पद रखा जाता है तो मैं कम से कम से एक बार जरूर धौनी से मिलना चाहूंगा। भारतीय टीम उनकी कप्तानी में दो बार विश्व चैंपियन बनी है और मुझे ही नहीं यदि अन्य खिलाड़ियों को भी धौनी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन मिलता है तो उससे काफी फायदा होगा। अठारह वर्षीय उन्मुक्त को अभी चार देशों के टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया है लेकिन उनका अगले साल होने विश्वकप तक इस पद पर बने रहने की संभावना है। वह फिलहाल विशाखाट्टनम रवाना होने से पहले हालांकि वीरेंद्र सहवाग से कुछ टिप्स लेना चाहते हैं जो अभी एनसीए बेंगलुरु में हैं। उन्मुक्त दिल्ली डेयरडेविल्स में सहवाग की कप्तानी में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वीरू भाई और पुजारा भी यहां हैं। मैंने पहले भी उनसे बल्लेबाजी को लेकर बात की। मैं आज तो उनसे (सहवाग) बात नहीं कर पाया लेकिन जल्द ही उनसे बात करूंगा। उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है और निश्चित तौर पर मैं उनसे कुछ टिप्स लेना चाहूंगा। उन्मुक्त ने पिछले साल ही दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। उन्होंने तब रेलवे के खिलाफ तब विषम परिस्थतियों में 151 रन की पारी भी खेली थी। अब तक पांच रणजी मैच खेलने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि कप्तानी का दबाव रहेगा लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उनके प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्मुक्त ने कहा कप्तानी अतिरिक्त जिम्मेदारी है लेकिन मुझे विश्वास है कि इससे मेरे प्रदर्शन में सुधार होगा। इससे पहले भी जब मुझे अलग से कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। महत्वपूर्ण यह है कि मैं टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ पिछले कुछ समय से खेल रहा हूं। वे मुझे समझते हैं और मैं उनके खेल के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं। उन्मुक्त इससे पहले वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिल्ली की अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। तब उन्होंने कप्तान के तौर पर दो शतक और एक बार 98 रन की पारी खेली थी। चार देशों के टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भाग लेंगी और उन्मुक्त इसे बड़ी चुनौती मानकर चलते हैं। उन्मुक्त ने कहा कि सभी टीमें काफी मजबूत हैं और फिलहाल वह विश्वकप के बजाय इस टूर्नामेंट में जीत पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारे लिए इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है। यह विश्वकप के लिए हमारी तैयारियों की शुरुआत होगी। सभी टीमें मजबूत हैं और हम किसी भी टीम को कम करके नहीं आंक सकते हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान (क्रेग ब्रीथवेट) को टेस्ट खेलने का अनुभव है। लेकिन हमने टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की हैं और मुझे बेहतर परिणाम की उम्मीद है। अंडर 19 टीम इस टूर्नामेंट के लिए दस सितंबर से एनसीए बेंगलुरु में तैयारी कर रही है।(Sourec_http://livehindustan.com )

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version