Author Topic: Unmukt Chand Crickter from Uttarakhand-उन्मुक्त चंद क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड से  (Read 44089 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

 जय हो जय हो.... भाई उन्मुक्त चंद और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की बहुत बहुत बधाई! सही समय पर एक अच्छा सैकड़ा जड़ा उन्मुक्त! भविष्य के लिए बहुत-२ शुभकामनाये!






एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



Mahi Singh Mehta9 hours ago
Unmukt Chand Thakur Winning Captain of U-19 with his parent.Tag PhotoAdd LocationEditLike ·  · Unfollow Post · =1501412921&p[]=33665887]Share · [url=http://www.facebook.com/photo.php?fbid=4478792016847&set=a.1193289721343.2029982.1501412921&type=1&theater&notif_t=photo_comment#]Edit

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Congrats! from merapahadforum.com community members to Unmukt.

Mahi Singh Mehta18 hours ago On your timeline · Hide
जय हो जय हो.... भाई उन्मुक्त चंद और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की बहुत बहुत बधाई! सही समय पर एक अच्छा सैकड़ा जड़ा उन्मुक्त! भविष्य के लिए बहुत-२ शुभकामनाये! You made proud entire Nation as well as your paternal state Uttarakhand. Jai ho. All the best for future. — with Prince Chugh, Deepty Bhadauria, Dalip Mehta and 43 others.Tags: BatmanTag PhotoAdd LocationEditLike ·  · Unfollow Post · =1501412921&p[]=33663923]Share · [url=http://www.facebook.com/photo.php?fbid=4476906169702&set=a.1193289721343.2029982.1501412921&type=1&theater#]Edit

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में सेंचुरी जड़कर जूनियर वनडे इंटरनैशनल मैचों में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने वाले बैट्समैन बन गए।
उन्मुक्त का अंडर-19 वनडे मैचों में यह पांचवीं सेंचुरी है जो कि नया रेकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैकक्रॉफ्ट और साउथ अफ्रीका के क्विन्टन डि कॉक को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर चार-चार सेंचुरी दर्ज हैं। उन्नीस वर्षीय उन्मुक्त ने अंडर-19 के 21 मैच में 67-58 की औसत से 1149 रन बनाए हैं।

भारत ने तीसरी बार अंडर-19 का खिताब जीता और इस तरह से उसने ऑस्ट्रेलिया के रेकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने इससे पहले 2000 और 2008 में जूनियर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरा ऐसा देश बन गया है, जिसके नाम पर एक ही समय में सीनियर और जूनियर वर्ल्ड कप का खिताब है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

उज्जवल है अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद का भविष्य


और भी... http://

भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के खुदकु भाल्या के रहने वाले हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्मुक्त दिल्ली के लिए खेलते हैं जबकि आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए योगदान करते हैं. उन्मुक्त के पिता भारत चंद ठाकुर दिल्ली में स्कूल शिक्षक हैं. उन्मुक्त की मां का नाम राजेश्वरी चंद है. उन्मुक्त ने 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. उनके क्रिकेट करियर में सबसे अहम रोल उनके चाचा सुंदर चंद ठाकुर का है.
उन्मुक्त चंद ने डीपीएस (नोएडा) और मार्डन स्कूल (बाराखंभा रोड) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. अभी उन्मुक्त स्टीफेंस कॉलेज के छात्र हैं.
उन्मुक्त भारत नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री क्लब के लिए खेलते हैं. उनके कोच संजय भारद्वाज हैं जो कि गौतम गंभीर के भी कोच हैं. उन्मुक्त अंडर-15, अंडर-16 और अडंर-19 क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. स्कावयर कट खेलने में महारथ उन्मुक्त की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है. हालांकि उन्मुक्त के फेवरेट क्रिकेट सचिन तेंदुलकर हैं.
दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए उन्मुक्त ने 2 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 435 रन बनाये थे. 2010-11 में उन्मुक्त ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तेज पिच पर रेलवे के खिलाफ शानदार शतक बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी साल उन्होंने असम और सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ा. इस सीजन में खेले गए पांच रणजी मैचों में उन्होंने 400 रन बनाए. इसके साथ ही उन्मुक्त दिल्ली की अंडर-19 टीम और नार्थ जोन के कैप्टन बनाए गए.
इसके बाद विशाखापत्तन में हुए चार देशों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज) की अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया की बागडोर भी सौंप दी गई. इस टूर्नामेंट में उन्मुक्त ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 122 का स्कोर खड़ा किया. कुल खेले गए 7 मुकाबलों में 336 रन बनाने वाले उन्मुक्त दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कैमरून बैंक्रॉफ्ट से उन्मुक्त ने केवल एक रन कम बनाया.
जूनियर लेवल पर उन्मुक्त ने वीनू मांकड ट्रॉफी और कूच बेहार ट्रॉफी में भी शिरकत की. इसके अलावा वो सय्यैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं. आईपीएल-4 में खेलने वाले उन्मुक्त सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में उन्मुक्त का प्रदर्शन फीका रहा और वो लसिथ मलिंगा की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने केवल 2 रनों का योगदान दिया.
टीम इंडिया को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में चार देशों की क्रिकेट सीरीज में भी भारत की जीत का परचम लहराया.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक जड़ने वाले उन्मुक्त इस साल अबतक 3 शतक लगा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 29 जून 2012 को श्रीलंका के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली जबकि 1 जुलाई 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ 121 रन ठोंके. अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उन्मुक्त ने 41 के औसत से कुल 246 रन बनाए हैं.


http://aajtak.intoday.in/story.php/content/view/706356/9/79/Unmukt-Chand-serves-notice-of-his-bright-future.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
तीसरी बार खिताब पर भारत का कब्जा
* 2000 : श्रीलंका को 6 विकेट से हराया (मोहम्मद कैफ)
* 2008 : द. अफ्रीका को 12 रन से हराया (विराट कोहली)
* 2012 : आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी (उन्मुक्त चंद)
(2006 के फाइनल में पाकिस्तान से 38 रन से शिकस्त मिली थी)

आस्ट्रेलिया ने 1998, 2002 और 2010 में खिताब जीता था

भारत का खिताबी सफर
- वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हराया
- जिम्बाब्वे को 63 रन से हराया
- पापुआ न्यू गिनी को 107 रन से रौंदा
- क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया
- सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया

नए सूरमाओं का जन्म
इससे पहले भारत 2000 और 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन रहा है। तब इस चैंपियन टीम ने युवराज सिंह और विराट कोहली सरीखे नए स्टार खिलाड़ियों को जन्म दिया, जिन्होंने बाद में चलकर टीम इंडिया में जगह बनाई।

-2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में चैंपियन बने। इस खिताबी जीत के एक माह बाद ही युवराज सिंह को वन-डे टीम में शामिल कर लिया गया, जिन्होंने 2011 में भारत के दोबरा वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

-2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत फिर अंडर-19 का बादशाह बना। इसके कुछ महीने बाद ही इन्हें भारतीय टीम में चुन लिया गया है। वह 2011 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे। अपनी आक्रामक शैली और निरंतर बेहतर प्रदर्शन की बदौलत आज वह टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं।

‘सपना पूरा हुआ, भारत के जीता, पूरी टीम को बधाई देता हूं। मेरे बेटे उन्मुक्त को तीन दिन पहले ही विश्व विजेता बनने का एहसास हो गया था। उसने ब्लैकबेरी मैसेंजर पर पहले स्टेटस लगा दिया था कि मैं वर्ल्ड कप को अपने हाथों में उठाता हुआ देख रहा हूं।’
- भरत चंद ठाकुर, पिता

‘मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अपनी टीम को मंजिल तक पहुंचा सका। यह एक बेहतरीन सफर है, जिसमें पूरी टीम का सहयोग है। आस्ट्रेलिया ने उम्दा खेल दिखाया लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ साबित हुए।’
- उन्मुक्त चंद, भारतीय कप्तान

मैन ऑफ द मैच
उन्मुक्त चंद : 111* रन, 130 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के

ये भी हैं हीरो
स्मित पटेल : 62 रन, 84 गेंद, 4 चौके
बाबा अपराजित : 33 रन, 38 गेंद, 5 चौके
संदीप शर्मा : 54 रन, 04 गेंद

ये साझेदारी रही अहम
130* : रन की नाबाद साझेदारी उन्मुक्त ने पांचवें विकेट के लिए स्मित पटेल के साथ निभाई
73 : रन की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए बाबा अपराजित और उन्मुक्त के बीच हुई

पुरस्कार
- बीसीसीआई ने विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को बहुत-बहुत बधाई। कप्तान उन्मुक्त चंद ने फाइनल में बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
- महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान, भारत

अंडर-19 स्तर पर खेल चुके होने के कारण मैं खिलाड़ियों की भावनाओं को समझ सकता हूं कि वर्ल्ड कप जीतना कितना महत्व रखता है। आस्ट्रेलिया को इससे पहले कभी किसी ने वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हराया। यह एक बड़ी उपलब्धि है। मेरी ओर से पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
- विराट कोहली, पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

चैंपियन, चैंपियन, चैंपियन। एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई। हमें आप पर गर्व है।
- हरभजन सिंह

हमें अपने इन युवा साथियों पर गर्व है। विश्व विजेता आप सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। उन्मुक्त ने बेहतरीन पारी खेली।
- युवराज सिंह, क्रिकेटर, भारत

'अंडर-19 टीम प्रबंधन को बधाई। जिस तरह से प्रबंधन ने युवाओं को हैंडल किया वह काबिलेतारीफ है। दबाव वाले मैच में युवाओं का माइंड सेट कर सही डायरेक्‍शन से खिताब के लिए प्रेरित करना बड़ी बात है।'
- मनोज तिवारी

वर्ल्ड कप विजेता अंडर-19 टीम को ढेरों बधाई। आस्ट्रेलिया ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह भी बधाई के हकदार हैं।
- राजीव शुक्ला, बीसीसीआई उपाध्यक्ष

ये युवा हमारे भविष्य हैं। इन सबको वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के लिए ढेरों बधाइयां।
- ललित मोदी, पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष

यह एक बेहतरीन टीम प्रयास था। खिलाड़ी एक यूनिट की तरह टूर्नामेंट में शुरुआत से ही खेलते रहे, जिसके बाद वह इस जीत के हकदार थे। मैं इस जीत का श्रेय पूरी टीम, टीम के कोच और स्पोर्ट स्टाफ को दूंगा।
- अभय कुरुवीला, मुख्य चयनकर्ता, अंडर-19 टीम

'उन्मुक्त एंड पटेल ने परिपक्वता दिखाई। रन रेट गिरने के बाद जिस तरह से दोनों ने एक-एक, दो रन बटोरते चले गए। ऐसे हालात में युवा अपना धैर्य खो देते हैं। लेकिन ये दोनों बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने आखिरी में खुद को खोला क्योंकि ये जानते थे कि हमारे छह विकेट बाकी है। अंडर-19 के दौरे से युवाओं को फायदा मिला। खासकर भारत और आस्ट्रेलिया में खेलने से। लिहाजा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा दौरों पर भेजा चाहिए। आस्ट्रेलिया ही नहीं, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज में भी द्विपक्षीय दौरे पर भेजा जाना चाहिए। इससे दावेदार बनेगें, तर्जुबा होगी और भारतीय टीम की ताकत बढ़ेगी।'
- चेतन चौहान

हमारे क्रिकेटरों ने एक बार फिर हमारा सर गर्व से ऊंचा किया। इन विश्व विजेता युवा खिलाड़ियों को ढेरों बधाई।
- नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री, गुजरात

बहुत बढ़िया उन्मुक्त। आपको देखकर अच्छा लगा। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।
- अभिनव बिंद्रा, ओलंपिक गोल्ड विजेता शूटर

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22