Author Topic: Unmukt Chand Crickter from Uttarakhand-उन्मुक्त चंद क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड से  (Read 44107 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

आस्ट्रेलिया में खड़कूभल्या का झंडा[/t][/t][/t]



खड़कूभल्या (पिथौरागढ़)। पिथौरागढ़ के लाल अंडर 19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद के गांव खड़कूभल्या में क्रिकेट का जूनियर विश्वकप जीतने की खुशी का आलम यह था कि गांव के लोगों ने अगस्त के महीने में होली मना डाली। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी और मूनाकोट के ज्येष्ठ प्रमुख अकेले ऐसे जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने उन्मुक्त के गांव पहुंचकर गांववासियों को बधाई दी।
रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अमर उजाला की टीम जिला मुख्यालय से 37 किमी की दूरी पर स्थित भारतीय क्रिकेट के उबरते सितारे उन्मुक्त चंद के गांव खड़कूभल्या पहुंची तो गांव के लोग जश्न में डूबे हुए थे। क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या जवान एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे। ढोल नगाड़ों के साथ ही अन्य बाध्ययंत्रों के साथ झूम रहे थे। अबीर, गुलाल उड़ा रहे थे। गांव के लोगों ने ढोल, नगाड़ों के साथ पूरे गांव में घूमकर जूनियर भारतीय टीम की जीत और कप्तान उन्मुक्त की सफलता का जश्न मनाया। गांव के लोगों का बस एक ही ख्वाब है कि वह जल्द से जल्द भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और गांव आकर अपने सगे संबंधियों से मुलाकात करे।
उन्मुक्त के रिश्ते के ताऊ जोगा चंद, ताई सरस्वती चंद के साथ ही गांव के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। गांव के युवाओं की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं था। युवा मनोज चंद, मोहन चंद, खड़क बहादुर चंद, महिमन चंद, भूपाल चंद, जनक चंद, अशोक चंद, पूरन चंद, दीपक चंद, महेश चंद, नवीन चंद के  साथ ही उन्मुक्त के रिश्ते के चाचा अर्जुन चंद, बुजुर्ग बची चंद, रामी चंद, मदन चंद, मोदन चंद, होशियार चंद, रूपा देवी, रूपसी देवी, लछिमा देवी, पार्वती देवी को पूरी उम्मीद है कि उन्मुक्त जल्द ही अपने परिवार के साथ गांव आएगा। गांव के लोगों ने 2007 में भरत चंद के लाड़ले पुत्र उन्मुक्त को अपने गांव में अंतिम बार देखा है। तब नन्हा सा उन्मुक्त अपने चाचा की अंगुली पकड़कर गांव में घूमा था। वह अपने चाचा सुंदर चंद ठाकुर के साथ अपने ईष्ट ठाकुर देवता के दर्शनों को आए थे।

(Source - Amar Ujala) [/td][/tr][/table]

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
उन्मुक्त को 11 लाख रुपये देगी उत्तराखंड सरकार

वर्ल्ड कप विजेता अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को उत्तराखंड सरकार 11 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देगी। खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने इसकी घोषणा की। आस्ट्रेलिया में हुई अंडर-19 वर्ल्ड कप में मेजबान आस्ट्रेलिया को पराजित कर भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बना। खास बात यह है कि इसके नायक उत्तराखंड मूल के उन्मुक्त चंद रहे। कप्तान उन्मुक्त के शानदार खेल की बदौलत ही भारत विश्व चैंपियन बना। बुधवार को परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय सभागार में युवा कल्याण विभाग के पुरस्कार वितरण समारोह में खेल मंत्री दिनेेश अग्रवाल ने मंच से उन्मुक्त चंद को 11 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के अनुमोदन के बाद यह तय किया गया। उन्होंने खेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही उन्मुक्त को राज्य में बुलाया जाए, यहां उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
युवा कल्याण विभाग के पुरस्कार वितरण समारोह में खेल मंत्री दिनेेश अग्रवाल ने मंच से उन्मुक्त चंद को 11 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के अनुमोदन के बाद यह तय किया गया। उन्होंने खेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही उन्मुक्त को राज्य में बुलाया जाए, यहां उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 

Unmukt Chand Official 
"Under-19 is a good platform and the boys have showcased their talent and proved that they are good enough. Our boys are extremely talented and can match anybody but they need to be more matured as a player. It would be a bigger challenge to climb up the ladder now." - Unmukt Chand. — with Unmukt Chand.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0




Unmukt Chand Official 
"Very happy and delighted to receive the Castrol Junior Cricketer of the Year Award shortly in front of the Indian team." - Unmukt Chand.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Unmukt Chand Official 
Sachin Tendulkar's tips helped us so much in the world cup : Unmukt Chand
 
 -Team UC

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Ajay Pandey

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 50
  • Karma: +2/-0
में मेरा पहाड़ फोरम का सदस्य होने के नाते उन्मुक्त चन्द को इस अंडर १९ वर्ल्ड कप की जीत की बधाई देता हूँ में यह भी प्रार्थना करता हूँ की वो एशियाई कप में भी विजयी हो और अच्छे रनों से जीतें में उनको यह कहना चाहता हूँ की एशियाई कप में जाने से पहले उन्मुक्त चन्द जी से कहना चाहता हूँ की वो अपने गाँव पिथोरागढ जरुर जाएँ और वहां पर जाकर अपने इष्टदेव की पूजा करें और गाँव वालों को भंडारा खिलाएं और पहाड़ी पंडितों को दान दें ऐसा करने से उनकी जीत एशियाई कप में पक्की होगी ऐसा मेरा विश्वास है उन्मुक्त चन्द जी मेरे भाई के समान हैं में बस इतना ही कहना चाहता हूँ बधाई देते हुए की अपने इष्टदेव को नहीं भूलना चाहिए और इष्टदेव की पूजा जरुर करें
धन्यवाद
अजय पाण्डेय

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उन्मुक्त को ओएनजीसी से मिला नौकरी का न्योता जागरण संवाददाता, देहरादून: अंडर-19 क्रिकेट में देश को विश्व विजेता बनाने वाले उत्तराखंड के लाल उन्मुक्त चंद पर पुरस्कारों की बौछार जारी है। अब देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी ने उन्मुक्त को नौकरी का न्योता दिया है। यही नहीं ओएनजीसी ने अन्मुक्त को तीन लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया है। यह राशि ओएनजीसी के सीएमडी सुधीर वासुदेवा ने उन्मुक्त से मुलाकात की भेंट की।
प्रोत्साहन के रूप में तीन लाख रुपये भेंट करते हुए ओएनजीसी के सीएमडी श्री वासुदेवा ने कहा कि उन्मुक्त ने पूरे देश का मान बढ़ाया है। ओएनजीसी की इस पेशकश पर उन्मुक्त ने आभार जताया। उन्होंने सफलता के पीछे दो चीजों को अहम बताया। एक खुद पर यकीन और दूसरा टीम के सदस्यों के साथ बेहतर संवाद। इस दौरान ओएनजीसी के सीएमडी ने बताया कि ओएनजीसी कई स्टार क्रिकेटर्स को प्रमोट कर रहा है। विराट कोहली, गौतम गंभीर, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार व ईशांत पटेल भी ओएनजीसी से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान सिर्फ क्रिकेट ही नही अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने में मदद करता है। इस समय 185 खिलाड़ी पूरे जोश के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही 63 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ओएनजीसी से खेलने वाले एक खिलाड़ी को खेल रत्न, दो को पद्मश्री व 14 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है। उन्मुक्त को ओएनजीसी की पेशकश से राज्य के युवा भी उत्साहित हैं। उन्मुक्त के पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती इलाके निकलकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक बिखेरने से उनकी आंखों में भी उम्मीद की चमक दिख रही है।

http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-9635381.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22