Tourism in Uttarakhand > Photos & Videos of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की तस्वीरें एवं वीडियो

नैनीताल द्वितीय मोबाइल फ़ोटो प्रदर्शिनी .

(1/1)

dramanainital:
नैनीताल में उत्तराखण्ड ट्रेडिशनल थिएटर एण्ड रिसर्च ’उत्तर’ संस्था द्वारा आयोजित द्वितीय मोबाइल फ़ोटो प्रदर्शिनी का दिनांक ७ नवम्बर २०१० को समापन हुआ.गूगल में की गयी सर्च के अनुसार भारत में इस तरह की पहली प्रदर्शिनी दिल्ली में सितम्बर २००९ में आयोजित हुई, नैनीताल में यह प्रदर्शिनी प्रथम बार अक्टूबर २००९ में आयोजित की गयी थी. इस का आयोजन नैनीताल के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री हरीश सिंह राणा द्वारा किया गया था.
प्रदर्शिनी में सेल्फ़ोन द्वारा खींचे गये चित्रों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था. प्रथम श्रेणी वी.जी.ए से १.३ मेगा पिक्सल, द्वितीय २ मेगा पिक्सल से ३.२ मेगा पिक्सल एवं तीसरी श्रेणी ३.२ मेगा पिक्सल से ऊपर. निर्णायक मंडल में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फोटोग्राफ़र श्री अनूप साह, सुप्रसिद्ध फोटोग्राफ़र श्री अहद तन्वीर एवं श्री हंसराज साह सम्मिलित थे. उन्होंने प्रदर्शित चित्रों को देख कर आश्चर्य जताया कि प्रतिभागी कैमरे की सीमित शक्ति से भी बहुत अच्छे परिणाम निकालने में सफ़ल रहे. प्रदर्शिनी में खूबसूरत चित्रों को देखकर दर्शकों ने ’विसिटर डायरी’ में अपनी टिप्पणियाँ भी अंकित करीं, जिन में विशेष रूप से एक प्रतिभागी श्री तेजेंद्र सिंह बिष्ट के चित्रों को सराहा गया.
मयंक साह, डोलमा गुर्रानी,उमेश काण्ड्पाल ३.२ मेगापिक्सल श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं त्रितीय स्थान पर रहे.२ से ३.२ मेगापिक्सल श्रेणी में कैलाश चंद्र, नीरज तिवाड़ी और तेजेंद्र बिष्ट को यह पुरुस्कार प्राप्त हुआ. तीसरी श्रेणी में मो. साऊद हुसैन ने एक मात्र पुरुस्कार जीता.सांत्वना पुरुस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में बीना जोशी, विनय राणा, दिनेश पालिवाल,नीरज जोशी, दर्पण कक्क्ड़,मदन मेहरा एवं प्रकाश मेहरा थे.पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह का संचालन सुप्रसिद्ध कवि एवं संचालक श्री हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया.

Devbhoomi,Uttarakhand:
Dharma ji ye topik pahle se hi yahan post kiyaa huwa hai

http://www.merapahadforum.com/general-discussion/2nd-mobile-photo-exhibition-nainital-7-november-2010/

Navigation

[0] Message Index

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version