उत्तराखंड में कोस कोस पर आपको शक्ति के मंदिर देखने को मिलेंगे|
उन्ही मंदिरों में से एक मंदिर है "कोटगाड़ी मंदिर" जहां माँ कोकिला निवास करती है|
कोटगाड़ी देवी को न्याय की देवी भी कहा जाता है| ये मंदिर थल से १२ की.मी. दूर मदीगाँव नामक गाँव में स्थित है|
ये देवी यहाँ स्वयं भू शक्ति के रूप में निवास करती है|
इस टोपिक के अंतर्गत हम कोट गाड़ी मंदिर की जानकारी देंगे तथा इस मंदिर की फोटो और विडियो शेयर करेंगे