Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां
Nanda Bhagwati Temple Pothing (Bageshwar) माँ नन्दा भगवती मन्दिर पोथिंग-बागेश्वर
विनोद सिंह गढ़िया:
बागेश्वर जिले के पोथिंग गाँव में स्थित माँ भगवती का यह मंदिर 'तिबारी' कहलाता है। यहाँ हर वर्ष भाद्रपद की नवरात्रियों में माँ भगवती की पूजा होती है। यहाँ तिबारी में प्रतिपदा से सप्तमी तक रात को विभिन्न प्रहरों में माँ की आरती होती हैं, जिसमें माँ भगवती, उनके धर्म भाई लाटू, गोलू देवता सहित अन्य कई देवता अपने डंगरियों में अवतरित होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। यहाँ विभिन्न क्षेत्रों से लोग आकर देवी के दर्शन करते हैं साथ ही अपने मनोरंजन हेतु झोड़े-चांचरी गाते हैं।
विनोद सिंह गढ़िया:
at Nanda Bhagwati Temple Pothing-Kapkote (Bageshwar)
विनोद सिंह गढ़िया:
विनोद सिंह गढ़िया:
पंचमी पर्व के दिन माँ के दरबार में गौदान (गाय दान) इत्यादि के लिए एकत्रित भक्तगण
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
गाड़िया जी धन्यवाद,
मैंने भी माँ भगवती इस मंदिर के बारे बहुत सुना है, मेरे गाव से लोग हर बार इस मेले आयोजन में जाते है! मंदिर परागण के शायद एक शिला है जिसे लोग मेले के दिन उठाते है!
केले के पेड़ को निमंत्रण (केव न्योतना)
--------------------------------------------
एक और आकर्षण शायद मेले किसी गाव से मंदिर में लाया जाता है, जिसको देखने बहुत से लोग वहां आते है!
#Bhagwati_Mandir #Pothing #Bageshwar
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
[*] Previous page
Go to full version