बूढ़ाकेदार मेले को किया जाए पर्यटन मेला घोषित
गुरु कैलापीर मेला समिति ने बूढ़ाकेदार में हर माह मार्षशीर्ष माह में आयोजित होने वाले मेले को पर्यटन मेला घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी।
गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मेला समिति के अध्यक्ष व प्रधान आगर पूरब सिंह नेगी ने कहा कि इस बार 25 नवम्बर से मेला शुरू होगा। अभी तक इस मेले को राज्य स्तर पर खास पहचान नहीं मिली है।
मेले को पर्यटन मेला घोषित कर सरकार से अनुदान दिए जाने की मांग की गई। नेगी ने कहा कि पिछले कई सालों से समिति अपने संसाधनों व ग्रामीणों के सहयोग से मेले का आयोजन कर रहा है। शासन या प्रशासन स्तर से इसमें अभी तक सहयोग नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि यदि इस मेले को पर्यटन मेले के रूप में आयोजित किया जाता है, तो क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल मासरताल, सहस्त्रताल, झाल, क्यार्की बुग्याल को भी पहचान मिल सकेगी। इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक सुंदर नाथ, लोकेन्द्र रावत, सुखदेव बहुगुणा, प्रधान रगस्या व समिति के कोषाध्यक्ष पन्ना लाल आदि उपथित थे।
Source Dainik jagran