भण्डारी परिवार दूनागिरी माता के परम भक्त हैं। अल्मोड़ा की बाल मिठाई के ख्याति प्राप्त विक्रेता खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला ने मन्दिर में वर्ष 1995-96 में श्रद्धालुओं के लिए भोजन की सुविधा को भण्डारा शुरू किया जो तब से अनवरत चला आ रहा है। माता दूनागिरी के आदेशानुसार श्री खीम सिंह रौतेला ने मन्दिर का नव-निर्माण करवाया।