झूला देवी मंदिर- देवी दुर्गा को समर्पित यह मंदिर
रानीखेत से 7 किमी. दूर चौबतिया मार्ग पर स्थित है।
मंदिर का मुख्य आकर्षण यहां लगी घंटियों का गुच्छा है
जिसकी ध्वनि काफी दूर से भी सुनी जा सकती है।
झूला देवी मंदिर के समीप ही भगवान राम को समर्पित मंदिर भी है।
रानीखेत का प्रमुख आकर्षण है यह ‘घंटियों वाला मंदिर’।
मां दुर्गा के इस छोटे-से शांत मंदिर में श्रद्घालु मन्नत पूरी
होने पर छोटी-बड़ी घंटियां चढ़ाते हैं। यहां बंधी हजारों घंटियां
देख कर कोई भी अभिभूत हो सकता है।
इस मंदिर से कुछ ही कदम ऊपर एक राम मंदिर भी है।