मंसा देवी मार्ग अतिक्रमण की चपेट में
====================
मंसा देवी मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के किनारे बैठे रेहड़ी पटरी वाले श्रद्धालुओं को मनमर्जी के दामों पर पूजा सामग्री बेच रहे हैं। साथ ही अवैध दुकानों से श्रद्धालुओं के लिए मार्ग भी संकरा हो गया है, लेकिन राजाजी पार्क प्रशासन ने इस अतिक्रमण के प्रति अपनी आंखे मूंद रखी हैं।
राजाजी राष्ट्रीय पार्क की हरिद्वार रेंज स्थित मंसा देवी मंदिर में इन दिनों काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे रहे हैं। यात्रा सीजन के दौरान हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंदिर मार्ग पर ठेली, रेहड़ी पटरी वालों के अतिक्रमण के चलते श्रद्धालुओं का चलना दूभर हो गया है।
मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण के चलते पैदल चलने का रास्ता नहीं बचा है। वहीं रेहड़ी पटरी वाले श्रद्धालुओं को मनमाफिक दामों पर पूजा सामग्री बेच रहे हैं। इतना ही नहीं पार्क सीमा के अंदर पॉलीथिन प्रतिबंधित हैं, लेकिन यह अवैध कब्जा करने वाले पॉलीथिन में ही पूजा सामग्री बेच कर पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।
इतना सब मंदिर मार्ग पर हो रहा है कि लेकिन राजाजी पार्क प्रशासन खामोश बैठा है। कुछ महीने पार्क प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन उसके बाद फिर से कब्जा कर दिया गया।
Source Dainik jagran