आज से मूल नारायण भगवान के मंदिर जारती गाव में श्रीमद भागवत यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है! यह मंदिर अति रमणीय स्थान पर सिथित है और चारो और बाज के पेड़ो से घिरा हुवा है!
ऐसे पावन स्थल पर इस प्रकार के यज्ञ का आयोजन होना अपने आप में एक अध्यात्मिक अनुभूति होगी!भगवान् मूल नारायण जी सबका कल्याण करे!