मेहर जी,
चितई, घोड़ाखाल के अलावा ग्वेलज्यू का एक प्रसिद्ध मन्दिर विनता के पास उदयपुर में भी है जो कि अपनी पुरानी वास्तुकला के लिहाज से बहुत सुन्दर है. मैं २ वर्ष पहले वहाँ गया था. द्वाराहाट से दूनागिरी रोड से नीची बिनता जाना पड़ता है. वहाँ से करीब २.३० घण्टे का पैदल चढ़ाई करनी पड़्ती है.
कहते हैं कि हरज्यू ग्वेलदेवता को यहाँ लाए थे. यहाँ उनका राजसी रूप में पूजा होती है.