हेम भाई इस बार मैं जागेश्वर, दंडेश्वर, बागेश्वर, गरुड़, बैजनाथ, कौसानी, नैनीताल, समेत काफ़ी जगह गया इसलिए अभी मैंने सूर्य मन्दिर से शुरू किया है धीरे धीरे सारा वृतांत उपलब्ध होगा.
इस बार मैं, मम्मी, मुक्ता (मेरे बीवी) और सिया मेरी बेटी सब लोग निकले थे.
कटारमल अल्मोरा से तकरीबन १२-१३ किलोमीटर दूर कोसी के आगे १ गाँव है जो सुर्यमंदिर की वजह से ही विख्यात है.