Author Topic: National Park In Uttarakhand - उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध अभ्यारण्य  (Read 35297 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कॉर्बेट लैंडस्केप में बढ़ा बाघों का रुतबा
===============================


रामनगर: बाघ संरक्षण के पैरोकार व वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। कॉर्बेट पार्क व आसपास के जंगलात में वनराजों का रुतबा बढ़ा है। यानी इन क्षेत्रों में बाघों की तादाद में इजाफा हो रहा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं वन्यजीव संस्थान देहरादून के वर्ष 2010 में गणना का परिणाम केंद्र सरकार ने टाईगर इंटीमेट रिपोर्ट जारी कर फिलहाल 50 बाघों की संख्या बढ़ाने का खुलासा किया है।

बताते चलें कि वर्ष 2006 में हुई गणना के मुताबिक कॉर्बेट लैंड स्केप में बाघों की संख्या 164 बताई गई थी। ताजा गणना के परिणाम स्वरूप अब कॉर्बेट एवं इसके आसपास के क्षेत्र में कुल 214 बाघों के होने की पुष्टि की गई है।

इस लिहाज से कार्बेट और इसके आसपास के क्षेत्रों में पचास बाघ पहले की अपेक्षा बढ़ गये हैं। कॉर्बेट एवं इसके आसपास बाघों की संख्या के बढ़ने से खुश निदेशक सीटीआर रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कार्बेट और इसके आसपास के क्षेत्रों में बाघों की तादात बढ़ने से एक बात तो साफ है कि बाघ संरक्षण के लिये जंगलों से सटे ग्रामीणों का भी इसमें अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के प्रति प्रेम रखने वाले लोगों के लिये भी यह एक अच्छी खबर है।

dainik jagran

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22