Author Topic: Pindari Valley पिंडारी घाटी में शिक्षा की मशाल थामी है स्वामी धर्मानंद ने  (Read 9273 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Dosto,

Go through this details from our Keshav Bhatt from Bageshwar.

पिंडारी घाटी में शिक्षा  की मशाल थामी है स्वामी धर्मानंद ने

रिपोर्ट :केशव भट्ट, बागेश्वर

पिंडारी ग्लेशियर से लगभग एक किलोमीटर पहले कुटिया बना कर २२ वर्च्चों से स्वामी धर्मानंद हठ योग के सहारे अकेले रह रहे हैं। बाबाओं के प्रति वर्तमान में ज्यादतर यही धारणा बनी रहती है ..... चिलम की लंबी कस खींचने पर उसमें से निकलती लपट के बाद बम-बम की आवाज। लेकिन ये बाबा कुछ हठ के ही हैं। बाबाजी बताते हैं कि अपने घर उड़ीसा से १९८७ में वो १४ वर्च्च की उम्र में हिमालय की ओर ध्यान के लिए निकले तो गोमुख पहुंच गए। यहां एक वर्च्च तक ध्यान के साथ ही तपोवन, नंदनवन आदि स्थानों में शांति की खोज में भटकते रहे। इस बीच अपनी गुरू माता आदित्य के कहने पर वो पिंडारी ग्लेशियर  की ओर निकले। ग्लेशियर  से पहले एक बड़े पत्थर के नीचे ही अपना आसन जमा लिया। मन रमन लगा तो धीरे-धीरे यहीं पर ही कुटिया बनानी शुरू कर दी। चिलम-गांजे से कोसों दूर होने के साथ ही बचपन से सीखा योग यहां एकांत में ध्यान, साधना के काम आया।
पिंडारी ग्लेशियर  को आजादी से पहले तात्कालीक शासक  मि. टै्रल की वजह से विद्गव में जो पहचान मिली उसकी वजह से यहां काफी देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। घुमक्डडी के शौकीन सर टै्रल सूपी गांव से मल्खा सिंह व अन्य लोगों को लेकर टै्रल दर्रे को पार करने को निकले। टै्रल दर्रा पिंडारी ग्लेशियर  के द्याीर्च्च में है। पहले इस दर्रे को पार कर जोहार व दानपुर के व्यापारियों का व्यापार के लिए आना-जाना होता था। टै्रल  दर्रे को पार करने के बाद जोहार का ल्वां गांव आता है। इस दर्रे के ग्लेशियर  की दर्जनों हिम दरारों को सूपी के ग्रामीणों ने लकड़ी के तखतों से पुल बना मि. टै्रल को दर्रा पार कराया। अंग्रेज इसे अपनी बड़ी  उपलब्धि मानते रहे हैं। जिससे इस ग्लेशियर को देखना मात्र ही पर्यटक अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं।

M S Mehta


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
From - Keshav Bhatt (Bageshwar)

स्वामी धर्मानंद बताते हैं कि १९९५ में इलाहाबाद के कुंभ में उन्हें सन्यास की दिक्षा दिलवाने के अलावा पायलट बाबा के साथ उनका फिर कभी कोई संबंध नही रहा। पिंडारी ग्लेशियर  भ्रमण को आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक बाबाजी की सेवा से हतप्रभ हो उठते थे। अकसर बाबाजी बर्फबारी में फसे टै्रकरों को ठहरने के साथ ही उन्हें भोजन भी करा देते। बिना चाय पीये कम ही टै्रकर जा पाते। बाबाजी के निस्वार्थ सेवा भाव से हिमालय भ्रमण को आने वालों पर्यटकों ने उन्हें आर्थिक मदद करनी शुरू  की। समाज के लिए कुछ करने की छटपटाहट उन्हें हर हमेशा से ही रही। पिंडर घाटी में बसे ग्रामीण भी समय निकाल दो-चार दिन बाबाजी की सेवा कर आते। उनसे ही बाबाजी को इन हिमालयी क्षेत्रों के पिछड़े गांवों के बदतर हालातों का पता लगा कि स्कूल सब गांवों में हैं लेकिन टीचरों के ना होने से बच्चों की पढ़ाई चौपट है। दशकों से यही सिलसिला चला आ रहा है। जैसे-तैसे पांचवीं या आठंवी तक आधी-अधूरी पढ़ाई  के बाद युवा या तो पर्यटकों के साथ गाईड, पोर्टर के काम में लग जाता है या फिर बाहर निकल महानगरों की खाक छान कुछ वर्च्चों बाद वापस आ जाता है। स्वामीजी कहते हैं कि पहाड  के सभी रास्ते संस्थाओं के बैनरों से पटे पड़े हैं। इनमें संस्था अपने कई बड े कामों के बारे में लच्छेदार बातें कहती जरूर हैं लेकिन हकीकत में उतना कुछ करते



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
लच्छेदार बातें कहती जरूर हैं लेकिन हकीकत में उतना कुछ करते ंवों के कई स्कूलों ने तो सरकारी टीचरों को देखा तक नहीं है। द्गिाक्षा विभाग की फाईलों में खाती, बाछम, जातोली, भटंग व उमुला में १६ टीचरों में से १० टीचर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि ग्रामीण बताते हैं कि द्गिाक्षा विभाग के ये सरकारी टीचर मेडिकल व छुट्‌टी के बहाने बना अकसर गायब ही रहते हैं। हांलाकि इधर अभी सरकार दावा कर रही है कि भविच्च्य में मास्टर अब स्कूलों से गायब नहीं हो पाएंगे। इसके लिए तीन तरह के हाइटेक कदम उठाए जाएंगे। जिसके तहत दुर्गम क्षेत्र के हर स्कूल में बायोमीट्रिक यंत्र लगाया जाएगा। इस पर थंब इंप्रेद्गान से ही हाजिरी दर्ज होगी। दूसरा विचार हर स्कूल प्रद्गाासन नियमित रूप से अपने स्कूल की उपस्थिति की जानकारी एसएमएस के जरिए देगा। तीसरा अनोखा विचार है कि कॉल सेंटर से अनुबंध किया जाएगा कि वह रोजाना तय वक्त पर तय फार्मेट पर हर स्कूल से जानकारी ले।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
पिंडर घाटी के पांच स्कूलों को जब मास्टरों ने देखना ही बंद कर दिया तो गांव वाले परेद्गाान हो उठे। उन्होंने जिले के द्गिाक्षा विभाग के साथ ही विधायक व मंत्रियों को भी स्कूलों में मास्टर नहीं होने की जानकारी दी लेकिन कुछ भी नहीं हुवा। विधायकों व सरकारी अफसरों का जोर सिर्फ मध्यान भोजन पर ही रहा जिस वजह से बच्चे भी सुबह स्कूल जाते और दाल-भात खाकर वापस आ जाते। वर्च्च २०१० में गावं वालों की परेद्गाानी समझ बाबाजी उनकी मदद के लिए आगे आए। गांव के पढ़े-लिखे सात बेरोजगारों को स्कूल में बच्चों को पढ ाने के लिए तीन हजार रूपया महीने पर तैयार किया गया। जातोली, खाती, उमुला, माला गांव तथा भटंग गांव के स्कूलों की कमान इन्हें सौंपी गई। सरकारी मास्टर भी अप्रत्यक्ष रूप से बाबाजी के इस व्यवस्था से खुद्गा हैं। साल में दो बार हाईस्कूल या इंटर के स्कूलों के अध्यापकों को या प्रिंसपल को इन स्कूलों की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए भेज दिया जाता है। गत्‌ वर्च्च बाबाजी ने इन अध्यापकों को छुटि्‌यों में बागेद्गवर नगर में महीने भर की कम्प्यूटर की ट्‌ैनिंग भी दिलवाई। ताकि वो बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी दे सकें। इतना ही नहीं बाबाजी ने अब इंटर व ग्रेजुएट कर रहे कई गरीब छात्रों के साथ ही कुछ गरीब परिवारों की भी आर्थिक मदद कर रहे हैं।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
बाबाजी का द्गिाक्षा के प्रति काफी लगाव है। उनका कहना है कि बच्चों को मारने-पीटने के बजाए यदि कलात्मक ढंग से पढ़ाया जाए तो बच्चों का मानसिक विकास काफी तेजी से होगा। इसके साथ ही वो बच्चों को प्रोजेक्टर से पढ ाने के पक्ष में भी हैं। उनका मानना है कि प्रोजेक्टर को बच्चे एक पिक्चर की तरह लेंगे। प्रकृति, विज्ञान के साथ ही वाइल्ड लाइफ की डाक्यूमेंटरी जब प्रोजेक्टर में चलेगी तो बच्चे-बुढ ों के साथ ही नहीं पढ ने वाला भी भाग कर आ जाएगा। बाबाजी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। साइंस के क्षेत्र में १६ राज्यों के ग्रामीण इलाकों में प्रथम संस्था में काम कर रहे वरिच्च्ठ पत्रकार आद्गाुतोच्च उपाध्याय की टीम भी बाबाजी द्वारा द्गिाक्षा के लिए काम से उत्साहित हैं। उन्होंने बाबाजी को आद्गवासन दिया है कि जल्द ही खाती गांव में इन टीचरों को रोचक विधि से साइंस पढ ाने की टै्‌निंग दी जाएगी। बच्चों को साइंस की किताबें काफी कठिन लगती हैं। जबकि बच्चों के लिए उनकी आस-पास की चीजें ही उनकी प्रयोगद्गाालाएं होती हैं।

    बाबाजी का बच्चों को द्गिाक्षा के लिए जागृत करने की मुहिम किस तरह से रंग लाएगी ये तो भविच्च्य में ही पता लग पाएगा। मासूम बच्चे तो सायद सिर्र्फ ये ही महसूस कर रहे होंगे कि स्कूल में दाल-भात खाने के साथ अब अ आ सीखाने वाले मासैप (अध्यापक) भी आ गए हैं।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
फोटो-

१- पिंडारी में अपनी कुटिया में पर्यटकों के साथ स्वामी धर्मानंद
 


विनोद सिंह गढ़िया

  • Moderator
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
भारत भूमि आदि काल से ही संत महात्माओं की तपस्थली रही है। कई संत महात्मा ईश्वर को पाने और मठ-मंदिरों पर आसीन रहने को तप, साधना करते हैं, लेकिन स्वामी धर्मानंद 12500 फुट की ऊंचाई पर पिंडारी ग्लेशियर के शून्य प्वाइंट में रह कर शिक्षा की ज्योति को जगाने के लिए साधना कर रहे हैं। उनका भजन में नहीं पढ़ाने में यकीन है।
बागेश्वर में मुलाकात के दौरान स्वामी धर्मानंद ने बताया कि उनको मंदिर और धर्मशालाएं बनाने का शौक नहीं और न ही वह मठाधीश बनकर अन्य साधुओं की तरह साधन-संपन्न चाहते हैं। वह इस दूरस्थ क्षेत्र में शिक्षा और चेतना विकसित करने को सैलानियों से भिक्षा लेते हैं।
उड़ीसा मूल के स्वामी धर्मानंद महाराज माता अदिति के शिष्य हैं। 1990 में वह पायलट बाबा के सानिध्य में आए। उनका कहना है कि साधना और आराधना के लिए यह स्थान सबसे बेहतरीन है। स्वामी जी ने शिक्षक विहीन सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षक भी तैनात किए हैं, इनमें खाती, बदियाकोट और बाछम के प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। इनमें उनकी तरफ से सात शिक्षक तैनात किए गए हैं, जिन्हें स्वामी जी 3000 से 7000 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देते हैं। इसके अलावा खाती में चिकित्सक तैनात करने की तैयारी चल रही है। स्वामी जी कई गरीबों को घर बनाने में मदद कर चुके हैं। वह कहते हैं उन्हें आश्रम और शिष्य बनाने के बजाए समाज को शिक्षित और जागरूक बनाने में रुचि है। जिले में पर्यावरण, आईटी आदि विषयों डिबेट कराकर अव्वल रहने वाले दस बच्चों को 50-50 हजार रुपये और एक-एक लैपटॉप देने का भी लक्ष्य है। स्वामी जी की कुटिया में एक समय में 50 लोग खाना खा सकते हैं। उन्होंने वहां सोलर लाइट के जरिए पांच मेगावाट बिजली पैदा की है। उन्होंने अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हिमवेद डाट ओआरजी भी बनाई है।


विनोद सिंह गढ़िया

  • Moderator
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0

Himalayan Villages Education And Development Program
Himalayan Villages Education And Development Program (or Himved) is a vision by Swamy Dharmanand (Babaji), aimed at providing education upto high school level to every child in the Uttarakhand state located in the lower Himalayas, since 2010.

About The Villages

Uttarakhand is rich in natural beauty: snow capped peaks, sprawling landscapes, clean & crisp air and a warm, friendly local population. Tourism, specifically of the outdoor nature, remains the only source of revenue for the handful of villages peppered on the remote slopes of this mountainous area. However, the very attractions that promote this seasonal industry adversely affect the populace. The remote areas might be great for a trek, but tourist flow on the ill-maintained infrastructure further burdens them, whether it maybe in regards to road connectivity, electricity or access to health facilities or education. It does not help that the region is also prone to natural calamities such as landslides and avalanches, again factors that limit the scope of infrastructural investment.

Vision

Over the years, lack of facilities in the region has resulted in a drain of youth resources as people are forced to move to the plains or cities to make a living. The lack of education facilities denies them access to good jobs and they are forced to eke out a living, far from home, doing difficult jobs. However, the people from Uttarakhand are proud and lay great importance on their heritage. This is reflected in their brave efforts to run local schools that are sadly lacking, not just in infrastructure but also in the most basic of all, in teachers!

In 2010, when the local schools of Khati, Vacham, Jatoli and Jhuni in the Pindari region in Uttarakhand were on the brink of closure, Babaji stepped in to provide support to employ teachers and thus Himalayan Villages Education And Development Program (Himved) was born. Himved aims to focus on this basic need to provide every child in the region with a decent education that will ensure a reasonable livelihood for future generations. Specifically, Babaji concentrates on all the activities in these schools, employing and paying salaries for fifteen teachers across fifteen schools with total student strength of more than 1000 (from class I to X).

However, only a handful of donations by people known to Babaji have sustained the initial monetary sustenance provided by him, making the continued operations of the schools difficult. These have been stop-gap arrangements and do not really provide the assurance required to retain both teachers and students. Himved aims to organize a corpus fund that will be used to develop the local schools and boost the morale of the teachers and students. This vision is in great need of support, be it monetary or voluntary, to ensure a stable education for every child in the region. For more information on how to support Himved, please go to Donations.

We are grateful to Serve-Child Foundation, Vasundhara Enclave, New Delhi for sponsoring two schools and their expenses.

About Babaji

Swamy Dharmanand, fondly known as Babaji, first moved to Pindari in 1990. Since then, Babaji has lived in a stark stone hut nestled in a serene valley between snow capped mountains and has dedicated his life to meditation. Babaji is also involved in studying the environment and helps protect and foster the forest and wildlife around. In addition, he supports research in glaciers with his vast know-how from living at the Pindari glacier. Babaji is actively involved in social work in the nearby villages, and is a big part of their everyday lives. Himved, conceptualized in 2010, by Babaji, is close to his heart as it is aimed at providing basic education to children.

Donate

Himved is not a Trust or NGO. It is solely being run by donations given by people. Babaji welcomes any and all support, be it monetary or voluntary. At its current stage of implementation, the crucial need is for a corpus fund to provide stability to the schools' operation, in order to uplift the underprivileged children.

Account name: Swamy Dharmanand
Bank name: State Bank of India
Branch name: Ranikhet (Uttarakhand, India)
Branch code: 0704
Account number: 10932004150
Account type: Savings
IFSC Code: 0000704
SWIFT Code: SBININBB506


contact

For more details , please contact Babaji at pindaribaba@gmail.com.

Source :http://himved.org/

Ajay Pandey

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 50
  • Karma: +2/-0
aise aise sant bhi hone chahiye
mein swami dharmanand ji ki koshish ko naman karta hoon aur khush bhi hoon ki desh mein aise aise baba bhi hain jo shiksha ke liye bhi kuch kar rahe hain kuch baba to pravachan dete hain par yeh baba shiksha hi behtar samjhte hain yeh jaankar bhi khushi hui hai baba ji ki muhim rang laayegi aisa mera mannna hai sabhi logo ko babaji ki muhim ka samarthan karna chahiye baba ji ki koshish safal ho aisi mera pahad forum ke sadasya hone ke naate meri kaamna hai hamare forum ke sadasya to iss muhim ko dikhakar samarthan de hi rahe hain uttarakhand ke akhbaron ko bhi baba ji ki muhim darshani chahiye aur yeh batana chahiye ki ek baba shiksha ke liye bhi kuch kar rahe hain aise sant ko mera shat shat naman jo itna uttarakhandi baccho ki shiksha ke liye kar rahe hain aur misaal pesh kar rahe hain aur santon ke liye
jai bharat jai uttarakhand

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22