Author Topic: Tourism Related News - पर्यटन से संबंधित समाचार  (Read 67650 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
German group promotes responsible tourism in Uttarakhand
« Reply #150 on: August 01, 2010, 11:55:57 AM »

German group promotes responsible tourism in Uttarakhand

Kolkata, July 31 (IBNS) The Uttarakhand   Tourism Development Board (UTDB) has joined hands with German Technical   Cooperation (GTZ) to promote responsible tourism in the Himalayan state    by implementation of a Regional Economic Development (RED) Programme.
The RED programme is an initiative of Indo-German economic cooperation between  India and  Germany.
 
   UTDB officials at the ongoing Travel and Tourism Fair (TTF) in Kolkata   said on Saturday the programme aims to improve the overall   socio-economic environment for fostering a more inclusive growth with   market oriented approach.
 
   The RED programme has a strong focus on developing strategies that aim   to improve upon the overall attractiveness of Uttarakhand as a potential   destination for tourism and investment.
 
   The partnership of UTDB with GTZ will help to develop a joint regional marketing strategy for the state of Uttarakhand.
 
   Through this partnership, both private and public sector stakeholders   of tourism in Uttarakhand will benefit from a variety of   technical   resources / professional expertise available with both Government of   Uttarakhand as well as the RED Programme.
 
   One of the principal aims of GTZ is to nurture the growing awareness of responsible tourism.
 
   In more than 30 countries, GTZ conducts a multiplicity of projects   affecting the tourism sector. They are largely assigned to the focal   areas of economic development, management of natural resources and   biodiversity, resource efficiency, vocational education and regional   development
 
  A symbol of national unity, and world famous for its various pilgrimage   destinations of different religions, Uttarakhand, better known as   Devbhoomi, has a special place on the tourism map of India.
 
  The famous Char Dham destinations - Yamunotri, Gangotri, Kedarnath and Badrinath provide the gateway to the Mansarovar Yatra.
 
  Uttarakhand is also home to popular destinations like Nainitaal,   Mussoorie, Ranikhet, Almora, Pithoragarh, Haridwar, Rishikesh, Valley of   Flowers, Corbett National Park, Rajaji National Park etc.
 
  In 2009, Uttarakhand attracted 231.54 lakh domestic and 1.18 lakh foreign tourists.
 
  Apart from being a popular religious destination, Uttarakhand has major   scope to become a hot adventure destination. The state has 83 summits   for mountaineers, and 123 trekking routes for trekkers.   
http://www.indiablooms.com/EnvironmentDetailsPage/environmentDetails310710c.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

                कोलकाता में उत्तराखंड की  संस्कृति की धूम        




          



देहरादून। कोलकाता में चल रहे ट्रेवल एंड टूरिस्ट फेयर का दूसरा दिन   उत्तराखंड की लोक संस्कृति व लोकगीतों के नाम रहा। सूबे के लोक कलाकारों ने   अपनी प्रस्तुतियों से स्थानीय लोगों का मन मोहा।
 कोलकाता के लोगों ने रविवार को उत्तराखंड के कलाकारों की थड़िया, चौफला,   हारूल, जैंता, रासू नृत्यों, गढ़वाली, कुमाऊंनी व जौनसारी लोकगीतों व जागर   प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। नंदाराजजात, 'बेड़ू पाको बारामासा' व 'हाय रे   मिजाज' झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
 सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूबे की कला व संस्कृति   की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने बेस्ट प्रिंट   मटीरियल के लिए एशियन एडवेंचर उत्तराखंड के कोर्डिनेटर राजीव शाह व बेस्ट   स्टाल के लिए डायमंड फेयर एंड ट्रेवल के एमडी अभिषेक अहलूवालिया को ट्राफी   प्रदान की।
   http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6615509.html

Kiran Rawat

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 135
  • Karma: +12/-0
Parnam,
Mr Mahesh Bhatt from Dehradun have contact me for some photograph to be bisplayed in Travel & Tourisum Fair- Kolkata 2010. I think they have put up atleast 10-12 photos of mine in the exhibition (big framed prints)
 
I talked to him couple of days back & he told me that the response was excellent
 
Official site- http://www.ttfotm.com/ttf/gallery.html
 
Will upload photos when Bhatt Ji will send me across
 
 
Cheers
Kiran
 
 
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Great News Sir ji.

Congrats.

Parnam,
Mr Mahesh Bhatt from Dehradun have contact me for some photograph to be bisplayed in Travel & Tourisum Fair- Kolkata 2010. I think they have put up atleast 10-12 photos of mine in the exhibition (big framed prints)
 
I talked to him couple of days back & he told me that the response was excellent
 
Official site- http://www.ttfotm.com/ttf/gallery.html
 
Will upload photos when Bhatt Ji will send me across
 
 
Cheers
Kiran
 
 
 

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Parnam,
Mr Mahesh Bhatt from Dehradun have contact me for some photograph to be bisplayed in Travel & Tourisum Fair- Kolkata 2010. I think they have put up atleast 10-12 photos of mine in the exhibition (big framed prints)
 
I talked to him couple of days back & he told me that the response was excellent
 
Official site- http://www.ttfotm.com/ttf/gallery.html
 
Will upload photos when Bhatt Ji will send me across
 
 
Cheers
Kiran
 
 
 

Rawat ji thats Grate news,Congratulatyions
==================================

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

                        सिकुड़ रहा है रहस्यमय रूपकुंड
                   ===================



गोपेश्वर (चमोली)। प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। नन्दादेवी राजजात यात्रा और अपने अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य की वजह से विश्व प्रसिद्ध सरोवर 'रूपकुंड' का आकार सिमटता जा रहा है। किसी जमाने में इस कुण्ड की परिधि 500 फीट हुआ करती थी, जो सिमट कर 400 फीट रह गई है। विशेषज्ञ इसे ग्लोबल वार्मिग और कुंड के पास स्थित पहाडि़यों से हो रहे भूस्खलन का प्रतिकूल प्रभाव बता रहे हैं।

रूपकुंड चमोली जिले में त्रिशूल पर्वत की तलहटी पर स्थित है। समुद्रतल से 4780 मीटर ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड के आसपास प्राचीनकाल से बिखरीं पड़ी मानव अस्थियां का रहस्य अभी तक बरकरार है। मान्यता है कि नन्दा जब यहां से गुजर कर कैलाश पर्वत की ओर जा रही थीं तो इस कुंड में स्नान करने के बाद वे अपने रूप को पानी में निहारने के बाद से मंत्र मुग्ध हो गई

थीं, इसी वजह से इस सरोवर का नाम रूपकुंड पड़ा। रोचक यात्रा होने की वजह से यहां देश-विदेश के पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। खासकर नन्दा देवी राज जात यात्रा ने इस अनुपम सरोवर को वैश्विक ख्याति दिलाई है। लगता है कि रूपकुंड की खूबसूरती को किसी की नजर लग गई है। इस कुंड की परिधि व व्यास धीरे-धीरे घटता जा रहा है।

Jagran News

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

                       देवभूामि से मुंह मोड़ रहे विदेशी पर्यटक
                ==============================



उत्तरकाशी। वन क्षेत्रों में पर्यटकों के लिये बढ़े शुल्क के नतीजे दिखाई देने लगे हैं। सूबे की खूबसूरत वादियों की ओर से विदेशी पर्यटकों का मोह भंग हो रहा है। माना जा रहा है कि पर्यटक अब हिमाचल सहित अन्य दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं।

सूबे की आर्थिकी का प्रमुख जरिया माना जाने वाला पर्यटन क्षेत्र विस्तार लेने के बजाए सिमटता नजर आ रहा है। उत्तरकाशी जिला अपने नैसर्गिक सौंदर्य व तमाम संभावनाओं के चलते कभी विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहता था, लेकिन अब इनकी तादाद बहुत कम हो चली है। इसके पीछे वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों के शुल्कों में बढ़ोत्तरी को माना जा रहा है।

 पार्क क्षेत्र में प्रवेश के लिये शुल्क भारतीयों के लिये 50 से 150 रुपए व विदेशियों लिये 300 से 600 रुपए हो गया है। वहीं डिजिटल कैमरे का शुल्क भारतीयों के लिये 100 से 500 व विदेशियों के लिये 100 से 1500 रुपए हो गया है। इसी तरह फीचर फिल्म बनाने का शुल्क 20,000 रुपए से भारतीयों के लिये एक लाख व विदेशियों के लिये दो लाख कर दिया गया है।

 वृत्त चित्र बनाने के लिये भारतीयों के लिये ढाई हजार रुपए से बढ़ाकर दस हजार व विदेशियों के लिये पांच हजार से बढ़ाकर तीस हजार रुपए कर दिया गया। इन दरों में दो से पांच गुना तक की बढ़ोत्तरी की गई है जिसमें विदेशी पर्यटकों को लेकर बिल्कुल भी रियायत नहीं बरती गई है। यही नहीं आवासीय सुविधा भी महंगी हुई है। गेस्ट हाउस व कैंपिंग शुल्क दो से तीन गुना बढ़ाए गये हैं।

 इसमें प्रीमियम श्रेणी वालों के लिये तीन गुना व ए श्रेणी में दो गुना बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि बी श्रेणी वाले पर्यटकों के लिये भी सौ से साढ़े सात सौ रुपए तक गेस्ट हाउस की दरें बढ़ाई गई हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि पहले उच्च स्तरीय सुविधाएं दी जानी चाहिये उसके बाद ही दरों में बढ़ोत्तरी वाजिब है। अन्य राज्यों में इतने अधिक शुल्क नहीं थोपे गये हैं यही वजह है कि विदेशी पर्यटक दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं।

Jagran news

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

                       नन्दा देवी लोक जात यात्रा की तैयारियां शुरू
                 =====================================

नन्दा देवी की छोटी जात व इस दौरान कुरुड़ में आयोजित होने वाले श्री नंदा देवी राज राजेश्वरी सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेले की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी कुरुड़ के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बैठक कर चर्चा की।

कुरुड़ स्थित नंदा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि मां नन्दा की दोनो डोलियां अपने-अपने यात्रा मार्ग के लिए तीन सितम्बर को शाम 3 बजे प्रस्थान करेंगी। इससे पांच दिन पूर्व 30 व 31 अगस्त को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं 1 सितम्बर से डोली के प्रस्थान दिवस तक सांस्कृतिक व पर्यटन मेले का भव्य आयोजन होगा।

बधाण व दशोली की डोलियां कुरुड़ मंदिर से विकासखंड घाट के विभिन्न यात्रा पड़ावों से होकर अंतिम यात्रा स्थल बालपाटा व वेदनी में नंदा सप्तमी को सम्पन्न होगी। बैठक में कमलेश गौड़, हयाद सिंह कठैत, मुन्सा राम गौड़, प्रधान नन्दी गौड़, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रकाश गौड़, तान सिंह नेगी, सुखवीर रौतेला, गौरव फरस्वाण, देवेन्द्र गौड़, महिपाल सिंह रावत, प्रधान कुमजुग स्वांरी देवी, नरेन्द्र सिंह रावत, पुजारी गण सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Jagran news

Sanjay Pal

  • Newbie
  • *
  • Posts: 28
  • Karma: +0/-0
A question here:

Is there any tourist palace where 250 - 300  people can go together for a tour like masuri, shimla placed. This question is because my company is going for a outing though Dalhaugi is fixed but for future tour planning m asking for that....

the big concern is that we need accomodation and other arrengement for such large group. This type of tour will be for 2-3 days.

Regards
Sanjay Pal

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

गंगोत्री: टूटने लगा सन्नाटा
===================



उत्तरकाशी। बारिश व राजमार्ग की बदहाली के कारण बाधित हुई गंगोत्री धाम की यात्रा फिर से शुरू होने लगी है। विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु बसों व अन्य वाहनों से पहुंचने लगे हैं। सितंबर दूसरे सप्ताह में यात्रा के और जोर पकड़ने की उम्मीद है।

अगस्त माह में गंगोत्री धाम की यात्रा बुरी तरह प्रभावित रही। गंगोत्री राजमार्ग पर नालूपाणी, कांडीसौड़, थेरांग व सोनगाड़ में होने वाले भूस्खलन यात्रा में बाधक पूरे महीने भर बाधक बने रहे, जबकि रही सही कसर भटवाड़ी में हुए बड़े भू-धंसाव ने पूरी कर दी थी। इस भू-धंसाव के चलते भटवाड़ी से गंगोत्री तक का क्षेत्र पूरी तरह अलग-थलग हो गया था और बड़ी मुश्किल से फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकाला जा सका। अगस्त माह के अंतिम दिनों में मौसम कुछ साफ होने पर बीआरओ ने आखिर भटवाड़ी में राजमार्ग खोल दिया था। राजमार्ग खुला होने से सितंबर माह के शुरुआत में एक बार फिर से हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचने लगे हैं। सितंबर माह के चार दिनों में करीब दो हजार लोग गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं, जिससे गंगोत्री धाम में कुछ दिन पहले पसरा सन्नाटा भी टूटने लगा है। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सेमवाल ने बताया कि यात्रियों के पहुंचने का दौर फिर से शुरू हो गया है। हालांकि अब भी तादाद उतनी अधिक नहीं है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस माह के दूसरे सप्ताह तक यात्रा के पूरा जोर पकड़ लेगी।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6699024.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22