Author Topic: Tourism Related News - पर्यटन से संबंधित समाचार  (Read 62439 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बर्फबारी ने रोकी गोमुख की राह
--------------------------------------


लगातार बारिश व बर्फबारी के चलते इस बार गोमुख की राह काफी कठिन हो गई है। गंगोत्री नेशनल पार्क से ट्रैक के लिये अनुमति प्राप्त करने का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक एक ही ट्रैकर गोमुख पहुंच सका है।

मौसम का मिजाज इस बार पिछले कुछ सालों से हटकर है। जहां बीते वर्ष अप्रैल माह के पहले पखवाड़े तक 52 ट्रैकर गोमुख तक चहलकदमी कर लौट आए थे, वहीं इस बार स्थितियां विपरीत हैं। गोमुख ट्रैक पर सोनगाड के बाद भारी बर्फ है, जबकि भोजवासा तथा चीड़वासा जैसे पड़ाव भी बर्फ से ढके हुए हैं। यह स्थिति बीते सालों की तुलना में काफी अलग है। बीते वर्ष तक अप्रैल माह में चीड़वासा के बाद ही ट्रैक पर कुछ बर्फ जमी थी। इस बार मार्च माह में सेना का एक अभियान दल गंगोत्री से कुछ आगे चलकर ही लौट आया था। एक अप्रैल से गोमुख ट्रैक खोल दिये जाने के कारण गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी भी कनखू बैरियर पर तैनात हैं। अभी भोजवासा व चीड़वासा तक कर्मचारियों को पहुंचना है लेकिन हालत यह है कि अप्रैल माह की शुरुआत से ही करीब आधा दर्जन ट्रैकिंग दल ट्रैक बीच में छोड़कर लौट चुके हैं। अभी तक महज एक विदेशी पर्यटक ही गोमुख तक पहुंचने में सफल हो सका है। जबकि गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से अप्रैल माह के लिये अभी तक 24 परमिट जारी किये गये हैं। इनमें अधिकांश विदेशी पर्यटक ही हैं। हालांकि मई में स्थितियां ठीक होने पर ट्रैकरों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद गोमुख ट्रैक पर श्रद्धालुओं की चहलकदमी भी बढ़ जाएगी, लेकिन मौसम को देखते हुए अप्रैल माह के अंत तक गोमुख ट्रैक के मुश्किल बने रहने के आसार हैं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7585923.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
धामों के विकास को दो अरब की योजना
देहरादून। राज्य सरकार ने धामों और अन्य तीर्थों के विकास के लिए 200 करोड़ की योजना तैयार की है। 21 अप्रैल को केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय के साथ दून या ऋषिकेश में राज्य सरकार इस पर बात करेगी। केंद्र ने गंगोत्री धाम के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
सहाय ऋषिकेश में होने वाले उत्तर मध्य राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। वह 22 अप्रैल को भी यही रुकेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड के साथ बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, एमपी, पंजाब, राजस्थान और यूपी के पर्यटन मंत्री शरीक होंगे। प्रमुख सचिव (पर्यटन) राकेश शर्मा ने कहा कि सहाय से यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए मदद मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में नए पर्यटक सर्किट, डेस्टिनेशन और उनके विकास पर चरचा होगी।
यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी शामिल.
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अब हेमकुंड नहीं जा पाएंगे ट्रक व बाइक सवार पर्यटक
=========================================

उत्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा में बाइक और ट्रकों से संचालन करने वाले यात्रियों को ताकत व आग्रह दोनों तरीके से रोका जाएगा।

शनिवार को चार धाम यात्रा संबंधी तैयारी की बैठक लेने आए एसपी टिहरी राजीव स्वरूप ने बताया कि पुलिस ट्रक व बाइक से होने वाली हेमकुंड साहिब की यात्रा पर अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। तपोवन पुलिस चौकी पर अत्याधुनिक सीसी कैमरे लगवा कर ऐसे वाहनों के नंबर ट्रेस किए जाएंगे। जिनके चालान कर संबंधित राज्य के थानों को भेज दिए जाएंगे। इस दिशा में आग्रह का तरीका भी इस्तेमाल किया जाएगा। हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन होने वाली अरदास का जो चैनल लाइव करेगा उसके माध्यम से भी श्रद्धालुओं को बाइक व ट्रकों से यात्रा पर न आने का आग्रह किया जाएगा। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के सहयोग से गुरुमुखी भाषा में पर्चे छपवाए जाएंगे जो संबंधित यात्रियों को वितरित किए जाएंगे। पंजाब के प्रमुख शहरों में स्थित गुरुद्वारों से भी सुरक्षित यात्रा के लिए ग्रंथियों के जरिए इस तरह की यात्रा न करने का आग्रह किया जाएगा।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7593224.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
चारधाम यात्रा 15 फीसदी महंगी हुई
ऋषिकेश। इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों को कुछ और जेब ढीली करनी पडे़गी। डीजल पेट्रोल, यात्री बीमा समेत सभी क्षेत्रों में हुई महंगाई का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ेगा। चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था संभाले संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने पिछले साल के मुकाबले विभिन्न श्रेणी की बसों के किराए में भी दस से पंद्रह फीसदी बढ़ोत्तरी की है।
नौ कंपनियों की संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति, यात्रा सीजन की तैयारियों में जुटी है। चारधाम यात्रा के लिए 32 साधारण बसों से लेकर 22 पुशबैक की विभिन्न श्रेणी की बसें इस साल की यात्रा में लगाई जा रही हैं। सभी श्रेणी की बसों के किराए में 15 फीसदी किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले साल ऋषिकेश से 32 बस का चारधाम यात्रा का प्रति यात्री किराया 1640 रुपये था, उसे बढ़ाकर 1890 कर दिया गया है। यदि यात्री 22 पुशबैक का किराया 2870 रुपये कर दिया गया है। पिछले साल यह किराया 2490 रुपये था। रोटेशन के अध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने बताया बढ़ा हुआ किराया रोडवेज की तुलना में कम पडे़गा। रोटेशन व्यवस्थापक ब्रजभानु प्रकाश गिरी ने बताया पिछले साल यात्री किराए में मामूली सात-आठ फीसदी बढ़ोत्तरी की गई थी। लेकिन इस बार 10 से 15 फीसदी किराया बढ़ाना पड़ा है।
ब्यूरो
कपाट खुलने की तिथि
Gangotri Dham - 6 May
Yamunotri Dham - 6 May
Kedarnath Dham - 8 May
Badrinath Dham - 9 May
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कपाट खुलने से पहले हों व्यवस्थाएं दुरुस्त
=============================

आगामी यात्रा सीजन को को चाक-चौबंद करने के लिए जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और मंदिर के सील बंद ताले की जांच भी की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कपाट खुलने से पूर्व यात्रा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोनिवि ऊखीमठ को घोड़ा पड़ाव गौरीकुंड से बोल्डर व मलबा साफ कर जगह-जगह क्षतिग्रस्त पुश्तों व प्रतीक्षालयों को ठीक करने, पैदल पुलों के अलावा केदारपुरी के आसपास पैदल रास्ते पर जमीं बर्फ को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव व पैदल रास्ते से प्लास्टिक व मंदाकिनी नदी के किनारे पड़े कचरे को हटाने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। ऊर्जा निगम को पैदल मार्ग पर विद्युत लाइन को ठीक व स्ट्रीट लाइट लगाने, जल संस्थान को पैदल मार्गो पर पेयजल की आपूर्ति एवं नलों पर टोंटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, जिससे वह यहां शुभ संदेश लेकर अपने देश लौटे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक बिमला गुंज्याल, एसडीएम सदर जगदीश लाल, तहसीलदार युद्धवीर सिंह रावत, थानाध्यक्ष रुद्र सिंह पाल, ऊर्जा निगम के ईई रघुनाथ, पशु चिकित्साधिकारी आरके बर्मा, लोनिवि के सहायक अभियंता हीरा सिंह नेगी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ उपस्थित थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7653081.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
यात्रा शुरु होने से पहले हो हेलीपैड निर्माण पूर्ण: डीएम
-----------------------------------------------------

डीएम चमोली डॉ. पीएस गुसांई व एसपी एआर चौहान ने संयुक्तरूप से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने बदरीनाथ धाम में मंदिर परिसर, परिक्रमा स्थल, तप्त कुण्ड, मंदिर समिति के विश्राम गृहों समेत नए व पुराने पुल तथा हेलीपैड का निरीक्षण कर यात्रा से पहले निर्माण कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए।

शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे डीएम डॉ. गुसांई व एसपी अनन्तराम चौहान ने भू- वैकुंठ धाम पहुंचकर यात्रा से पहले की जाने वाली सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, परिक्रमास्थल, तप्त कुंड, नया व पुराना पुल, हेलीपैड, निरीक्षण भवन एवं मंदिर समिति के विश्राम गृहों का बारीकी से जायजा लिया। डॉ. गुसांई ने लोनिवि के अधिकारियों को यात्रा प्रारम्भ होने से पहले हेलीपैड का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम में बिजली, पानी, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों व दूर संचार विभाग के अधिकारियों को यात्रा काल के दौरान संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, एसडीएम जोशीमठ देवानन्द शर्मा, मंदिर समिति के उपमुख्य कार्याधिकारी जेपी नम्बूदरी, समिति के अभियन्ता गजेन्द्र सिंह, विपिन तिवारी, बलदेव मेहता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7658544.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
केदारनाथ पैदल यात्रा की राहें नहीं आसान



  रुद्रप्रयाग, जागरण कार्यालय: केदारनाथ पैदल यात्रा इस बार यात्रियों के लिए कुछ ज्यादा ही मुसीबतों भरी हो सकती है। पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, जबकि रैलिंग भी टूटी हुई है। ऐसे में यात्रा से पूर्व केदारनाथ व्यवस्था पूरी तरह ठीक करने के सरकारी दावे फिलहाल हवाई ही नजर आ रहे हैं।


केदारनाथ की पैदल यात्रा इस बार मुसाफिरों के लिए काफी कठिन हो सकती है, अधिक बर्फबारी से पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, जबकि 14 किमी के सफर के दौरान रैलिंग चार से पांच किमी तक टूटी हुई है। पैदल मार्ग पर तीन स्थानों पर बर्फ के ग्लेश्यिर भी हैं, जिन्हें पूरी तरह नहीं हटाए जा सके हैं। ऐसे में मार्ग पर पैदल चलना यात्रियों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।


 यूं तो प्रशासन द्वारा यात्रा से पूर्व पैदल मार्ग को दुरुस्त करने की दावे किया जा रहे हैं। वहीं, इस मार्ग के रखरखाव का जिम्मा संभाले लोनिवि ऊखीमठ के कर्मचारी भी दिन रात कर कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके यात्रा शुरू होने से पूर्व मार्ग की दशा पूरी तरह सुधर जाएगी ऐसे संभव नहीं दिख रहा है।
ये है परेशानी
पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, रामबाड़ा, जंगलचट्टी, गरुणचट्टी, भीम बली आदि स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त, महादेव फाल पर स्थित पुल की स्थिति जर्जर, केदारनाथ मंदिर से दो किमी पहले तक मार्ग पर पूरी तरह बर्फ। रैलिंग न लगने से पैदल यात्रियों के दुर्घटना का खतरा।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7671604.html

piscespraveen

  • Newbie
  • *
  • Posts: 2
  • Karma: +0/-0
HI All,
I am planning to visit Gangolihaat in mid of June'11. Would like your valuable suggestion regarding the mode of travel from Haldwani.

I will be coming to haldwani from rani khet express, pls suggest me should i take KEMU from haldwani or private car. What would be the charges in the private car since i would required the same for 3 days.

thanks & regards,
Praveen

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
Dear friend,
Government buses are available on this route. Another option (economical too) is a shared taxi.  Lot of Jeeps/M. Alto are available as shared taxies.  Hiring a taxi from Haldwani-GGHT-Haldwani may be a costly affair. 

HI All,
I am planning to visit Gangolihaat in mid of June'11. Would like your valuable suggestion regarding the mode of travel from Haldwani.

I will be coming to haldwani from rani khet express, pls suggest me should i take KEMU from haldwani or private car. What would be the charges in the private car since i would required the same for 3 days.

thanks & regards,
Praveen

piscespraveen

  • Newbie
  • *
  • Posts: 2
  • Karma: +0/-0
Dear Friend,

thanx a lot for your prompt reply, since we are 4 ppl, i think small car like Indica would be good, by any chance anybody have idea of car rental...

regards,
Praveen

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22