काणाताल में खुलेगा कृषक ट्रेनिंग सेंटर
=====================
नई टिहरी। कृषि, उद्यान एवं जिले के प्रभारी मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चंबा-मसूरी फलपट्टी के काणाताल में कृषक ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे किसानों की समस्या का समाधान हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि दो करोड़ की लागत से बनने वाले इस ट्रेनिंग सेंटर से किसानों को कृषि और पशुपालन की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। साथ ही काश्तकार कृषि, उद्यानीकरण, बीज और पशुपालन की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। दुग्ध संघ अध्यक्ष धन सिंह ने कहा कि कृषकों के कई गोष्ठियां आयोजित की जाती रही हैं। इसमें क्षेत्रीय काश्तकारों की भागीदारी कम रहती है।
इसमें उनकी भागीदारी शतप्रतिशत करने के लिए सरकार ने ट्रेनिंग हॉल और दस कमरों के अतिथिगृह निर्माण की स्वीकृति दी है। उन्होंने कृषक ट्रेनिंग सेंटर का नाम टिहरी सांसद रहे स्व. महाराजा मानवेंद्र शाह के नाम पर रखने के निर्देश हैं।
इस मौके पर गिरवीर रमोला, प्रधान जगदंबा बेलवाल, मंगला रमोला, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नूर अहमद, फल पट्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।
Source Amarujala